Lok Sabha Election 2024 Live: विपक्ष ने डाक मतपत्रों की पहले गिनती की घोषणा पर खुशी जताई
विपक्ष ने मतणगना के दौरान पहले डाक मत पत्रों की गिनती करने की निर्वाचन आयोग की घोषणा पर खुशी जताते हुए सोमवार को कहा कि यह लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देने का भागीदारीपूर्ण तरीका है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नेताओं ने रविवार को निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि चार जून को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों की गिनती कर उनके परिणाम घोषित किये जाएं।
विपक्षी गठबंधन की तरफ से आयोग के समक्ष पक्ष रखने वाले कांग्रेस प्रवक्ता एवं वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "मुझे उस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से बात करने पर खुशी और गर्व है जो कल निर्वाचन आयोग में गया था। हम रविवार को तुरंत समय देने और धैर्यपूर्वक हमारी बात सुनने के लिए निर्वाचन आयोग के भी आभारी हैं।"
उन्होंने कहा, "सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि लोकतंत्र के एक बहुत ही ज्वलंत मुद्दे- पहले डाक मतपत्रों की गिनती, पर आयोग द्वारा विनम्रतापूर्वक और तुरंत सहमति व्यक्त की गई है और कल इसे लागू किया जाएगा।"