Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 23, 2024 / 7:28 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: 'दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती थी कांग्रेस', राजस्थान में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सिर्फ तीन दिन का समय बचा है। इसके लिए सभी राजनेताओं की धुआंधार रैली चल रही हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के टोंक में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना और अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि 2014 से दिल्ली में होती तो आज भी हमारे सैनिकों के सिर काटे जाते

Lok Sabha Election 2024 Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (23 अप्रैल 2024) को राजस्थान के टोंक में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी का स्वागत हनुमान जी की गदा देकर किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों को बांटने की गहरी साजिश रची है। प्रधानमं

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की साजिश रचकर बैठी है
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की साजिश रचकर बैठी है
APRIL 23, 2024 / 6:15 PM IST

Lok sabha Chunav 2024 Live: विदेश मंत्री जयशंकर ने तेलंगाना में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो

केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को एक रोड शो में शिरकत की जिसका आयोजन तेलंगाना में भोंगीर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बी.एन गौड़ के समर्थन में किया गया था। गौड़ को एक बहुत अच्छा उम्मीदवार बताते हुए भाजपा नेता जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनेंगे।

उन्होंने कहा कि यह उत्साह और जोश 'मोदी की गारंटी' में लोगों के विश्वास की व्यावहारिक अभिव्यक्ति है। तेलंगाना में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल को शुरू हुई जो 25 अप्रैल को समाप्त होगी। तेलंगाना में 13 मई को मतदान होगा।

    APRIL 23, 2024 / 5:26 PM IST

    Lok sabha Chunav 2024 Live: तृणमूल के भ्रष्टाचार और कट मनी की संस्कृति को रोकेगी BJP: अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भ्रष्टाचार और घुसपैठ के मुद्दों को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही राज्य में तृणमूल कांग्रेस के कुशासन को समाप्त कर सकती है।

    रायगंज निर्वाचन क्षेत्र के करनदिघी में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल से 35 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। शाह ने मालदा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आज एक रोड शो भी किया।

      APRIL 23, 2024 / 5:12 PM IST

      Lok sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

      बीजेपी ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग में दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विरिएटो फर्नांडिस के खिलाफ उनकी इस टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई कि 1961 में पुर्तगाली शासन से मुक्ति के बाद गोवा पर भारतीय संविधान थोपा गया था। भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख सदानंद शेट तनावडे ने यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश वर्मा को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा कि फर्नांडिस की टिप्पणी "भारत के पवित्र संविधान के खिलाफ जहर उगलने का स्पष्ट मामला" और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है तथा इसलिए उनकी उम्मीदवारी रद्द की जानी चाहिए।

        APRIL 23, 2024 / 4:34 PM IST

        Lok sabha Chunav 2024 Live: नीतीश कुमार का RJD पर फिर हमला

        बिहार के कटिहार में एक चुनावी जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने JDU उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी के समर्थन में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपसे वोट मांगने आया हूं। मैं चाहता हूं कि हम 40 सीट जीतें और देश में हम 400 सीट जीतेंगे। नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। देश आगे बढ़ेगा, बिहार आगे बढ़ेगा। दूसरे लोगों ने आजतक कुछ काम नहीं किया है। वे सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में रहेंगे। अपने परिवार को बढ़ाने में रहेंगे।"

          APRIL 23, 2024 / 4:21 PM IST

          Lok sabha Chunav 2024 Live: "देश में 'शरिया कानून' लागू करना चाहती है कांग्रेस"

          उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो देश में 'शरिया कानून' लागू करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (23 अप्रैल) को अमरोहा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में देश में 'शरिया कानून' लागू करने और जनता की संपत्ति का बंटवारा करने की मंशा जाहिर की है।

          सीएम योगी कहा, ''कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने देश के साथ गद्दारी की है और एक बार फिर गद्दारी करने के लिए अपने झूठा घोषणा पत्र के साथ आपके पास आए हैं।'' पीटीआई के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ''कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखें। वह कहते हैं कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम 'शरिया कानून' लागू कर देंगे। आप बताओ यह देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा या किसी शरीयत से चलेगा?''

            APRIL 23, 2024 / 4:13 PM IST

            Lok sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस ने हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बांटकर राजनीति की है'


            केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदू-मुस्लिम के आधार पर भेदभाव नहीं करते लेकिन कांग्रेस ने हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बांटकर राजनीति की है। देश की सामाजिक समरसता को तारतार कर दिया है। देश में जो गरीब हो उसकी मदद की जानी चाहिए चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, ईसाई हो या कोई भी हो...ये देश को कहां ले जाना चाहते हैं?

              APRIL 23, 2024 / 3:57 PM IST

              Lok sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

              पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं, मोदी को कोई कुछ नहीं कर सकता। ये माताएं-बहनें ही मेरा रक्षा कवच हैं। पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन को दिया आपका वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता। भाजपा-एनडीए को दिया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा। इसलिए हर बूथ पर कमल खिलाना है।

                APRIL 23, 2024 / 3:52 PM IST

                Lok sabha Chunav 2024 Live: 'वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के DNA में है'

                छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी। तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के DNA में है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक भी ​छीनना पड़े तो एक सेकंड भी नहीं लगाएगी। जबकि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है।

                  APRIL 23, 2024 / 3:37 PM IST

                  Lok sabha Chunav 2024 Live: गुजरात में कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में सोनिया, राहुल और खड़गे का नाम शामिल

                  लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी द्वारा नामित 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने वाले नेताओं की मंगलवार को सूची जारी की, जिनमें प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान के विधायक सचिन पायलट शामिल हैं।

                  निर्वाचन आयोग को 19 अप्रैल को सौंपी गई सूची के अनुसार, के.सी. वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रामकृष्ण ओझा राष्ट्रीय टीम से कांग्रेस के नेताओं में शामिल हैं जो गुजरात में पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट पर एक ही चरण में 7 मई को मतदान होना है।

                    APRIL 23, 2024 / 3:09 PM IST

                    Lok sabha Chunav 2024 Live: अदालत ने आबकारी मामले में केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई

                    दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी। हिरासत अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किए जाने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) मामलों की विशेष जज कावेरी बावेजा ने उनकी हिरासत बढ़ा दी। जज ने सीबीआई जांच के अधीन एक भ्रष्टाचार मामले में तेलंगाना विधान परिषद की एक सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ा दी।

                      APRIL 23, 2024 / 2:59 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री आदिवासी कल्याण के लिए काम करने में विफल क्यों रहे: कांग्रेस

                      कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की छत्तीसगढ़ की जनसभा की पृष्ठभूमि में प्रदेश से जुड़े कुछ विषयों को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा और सवाल किया कि वह "आदिवासी कल्याण के लिए काम करने में विफल क्यों रहे?"

                      पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "छत्तीसगढ़ के धमतरी और जांजगीर-चांपा में रैली करने जा रहे प्रधानमंत्री से हमारे सवाल हैं। क्या छत्तीसगढ़ की जनता के राशन में कटौती मोदी की गारंटी का हिस्सा है? मोदी सरकार ने जांजगीर के कोसा सिल्क उद्योग को नज़रअंदाज़ क्यों किया? प्रधानमंत्री आदिवासी कल्याण के लिए काम करने में विफल क्यों रहे?

                        APRIL 23, 2024 / 2:47 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: सपा नहीं चाहती एससी-एसटी वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ मिले: मायावती

                        बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को आरक्षण का मुद्दे उठाते हुए आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) नहीं चाहती कि अनुसूचित जाती (एससी)- अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ मिले। मायावती ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आयी तो पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश को अलग राज्‍य बनाया जाएगा।

                        बसपा प्रमुख मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र के अलीपुर मैदान में पार्टी उम्मीदवार देवव्रत कुमार त्यागी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व कांग्रेस पर निशाना साधा और आरक्षण के मुद्दे को लेकर सपा को कटघरे में खड़ा किया।

                          APRIL 23, 2024 / 2:31 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: 'कांग्रेस का घोषणापत्र पाकिस्तान चुनाव के लिए है'

                          असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मुख्य विपक्षी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का पार्टी घोषणापत्र पाकिस्तान में चुनाव के लिए है। सीएम हिमंत ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र इस तरह से तैयार किया गया है कि वे पाकिस्तान में चुनाव जीत सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का घोषणापत्र पाकिस्तान के लोगों के लिए ज्यादा और भारतीयों के लिए कम है। कांग्रेस और राहुल गांधी के सबसे बड़े आलोचकों में से एक सरमा ने दावा किया कि पार्टी ने वादा किया है कि वह "तुष्टिकरण" के लिए जनता से संसाधन छीन लेगी।

                          हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सरमा ने केरल के एर्नाकुलम में एक जुनावी जनसभा के दौरान कहा, "कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र इस तरह से तैयार किया गया है कि वे पाकिस्तान में चुनाव जीतें। घोषणापत्र पाकिस्तान के लोगों के लिए अधिक और भारत के लोगों के लिए कम है।" हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह घोषणापत्र तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं है।

                            APRIL 23, 2024 / 1:57 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती थी कांग्रेस: पीएम मोदी

                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार (23 अप्रैल) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को मजहब के आधार पर मुसलमानों को देने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों का आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा। पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को ललकारते हुए पूछा, ''क्या कांग्रेस ऐलान करेगी कि वे संविधान में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के आरक्षण को कम करके इसे मुसलमानों को नहीं बांटेगी?''

                            प्रधानमंत्री ने टोंक के उनियारा में जनसभा को संबोधित करते हुए जोर देकर कहा कि वह संविधान को समझते हैं और उसके प्रति समर्पित हैं। उन्होंने कहा, ''मोदी, संविधान को समझता है। मोदी संविधान के प्रति समर्पित है और मोदी बाबा साहब आंबेडकर की पूजा करने वाला व्यक्ति है।''

                              APRIL 23, 2024 / 1:39 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: 'कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए कोटा लागू करने की कोशिश की'

                              पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी जनसभा में कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा से तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति की रही है। 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, उसका सबसे पहला काम था आंध्र प्रदेश में SC/ST के आरक्षण में से कमी करके मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास।

                              प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ये एक पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे कांग्रेस पूरे देश में आजमाना चाहती थी। 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने 4 बार आंध्र प्रदेश में मुस्लिम रिजर्वेशन लागू करने की कोशिश की। लेकिन कानूनी अड़चनों की वजह से, सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण वो अपने मंसूबे पूरे नहीं कर पाए।

                              उन्होंने कहा कि 2011 में कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की कोशिश की। SC/ST और OBC को मिला हुआ अधिकार छीनकर, वोटबैंक की राजनीति के लिए औरों को देने का खेल किया। कांग्रेस ने इतने प्रयास ये जानते हुए किए कि ये सब संविधान की मूल भावना के खिलाफ था। लेकिन कांग्रेस ने संविधान की परवाह नहीं की।

                                APRIL 23, 2024 / 1:27 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: कर्नाटक के बागी नेता ईश्वरप्पा BJP से निष्कासित

                                भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से बागी नेता के. एस. ईश्वरप्पा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ईश्वरप्पा ने अपने बेटे केई कांतेश को हावेरी से टिकट नहीं मिलने के लिए दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा को दोषी ठहराया था। पढ़ें- पूरी रिपोर्ट...

                                  APRIL 23, 2024 / 1:21 PM IST


                                  Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर उठाए सवाल

                                  प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस वोटबैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है। पीएम ने कहा कि उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे, हमारी माताओं-बहनों के पास जो मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे। फिर उनके एक नेता ने तो यहां तक कहा कि एक्स रे किया जाएगा।

                                    APRIL 23, 2024 / 1:02 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: 'कांग्रेस ने रामनवमी पर लगाया बैन'

                                    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आज आपको एक गारंटी दे रहा है। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण न ही खत्म होगा और न ही उसे धर्म के आधार पर बांटने दिया जाएगा, यह मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। कांग्रेस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया था। इसी कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण के लिए मालपुरा, करौली, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था।

                                      APRIL 23, 2024 / 12:37 PM IST

                                      Lok sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस होती तो जवानों पर पत्थर चल रहे होते'

                                      पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने वह फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में होती तो क्या-क्या हुआ होता। कांग्रेस होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते, कांग्रेस होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते और कांग्रेस सरकार कुछ न करती, हमारे सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू नहीं होता, देश के कोने-कोने में बम धमाके होते ही रहते... कांग्रेस होती तो अपने लिए भ्रष्टाचार के नए रास्ते तलाशती।

                                      प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा और पूरी कांग्रेस और INDI गठबंधन में भगदड़ मच गई। मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है... मैंने जब उनकी इस राजनीति का पर्दाफाश किया तो इससे उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर तरफ मोदी को गाली देने में लगे हैं। मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं? वे अपनी नीति को इतना क्यों छुपाते हैं, जब आपने ही नीति बनाई तो अब उसे स्वीकारने से डर क्यों रहे हैं... अगर हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

                                        APRIL 23, 2024 / 12:18 PM IST

                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: 'I.N.D.I.A. को वोट दें या NDA को...' पूर्णिया में ये बोल गए तेजस्वी यादव

                                        राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूर्णिया की जनसभा में एक अजीबोगरीब बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पूर्णिया में या तो वह RJD उम्मीदवार बीमा भारती को जिता दीजिए या फिर NDA के उम्मीदवार को ही चुनिए। पढ़ें- पूरी खबर...

                                          APRIL 23, 2024 / 12:00 PM IST

                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब

                                          उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के गरीबी वाले बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ' नारा 1970 के दशक में कांग्रेस ने देश को दिया था, लेकिन गरीबी कभी हट नहीं पाई। कांग्रेस ने 6 दशक से ज्यादा तक देश में शासन किया। इन 6 दशकों में दादी से लेकर पोते तक उसी नारे को लगाकर देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम करते रहे।

                                            APRIL 23, 2024 / 11:50 AM IST

                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस ST, एससी आदिवासी का आरक्षण काटकर विशेष समुदाय को देना चाहती – पीएम मोदी

                                            मोदी ने राजस्थान के टोंक में कहा कि इस चुनाव में एक भी पंजा नहीं बचना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहब के संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक अल्पसंख्यक समुदाय का है। कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में चार बार मुस्लिम रिजर्वेशन लागू करने की कोशिश की। 2011 में कांग्रेस ने पूरे देश में आरक्षण को छीनकर वोट बैंक की राजनीति के लिए खेल करने की कोशिश की थी। पीएम ने मुस्लिम का नाम लिए बगैर कहा कि खास जमात को आरक्षण देने की राजनीति कांग्रेस ने हमेशा कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस वादा करे कि ST, एससी आदिवासी का आरक्षण काटकर एक खास समुदाय को नहीं दिया जाएगा।

                                              APRIL 23, 2024 / 11:43 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live: आरक्षण कभी नहीं खत्म होगा – पीएम मोदी

                                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आपको एक गारंटी दे रहा हूं। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा और न ही उसे धर्म के आधार पर बांटने दिया जाएगा। यह मोदी की गारंटी है, जो खुले मंच से आपको दी जा रही है।

                                                APRIL 23, 2024 / 11:36 AM IST

                                                Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस और INDI गठबंधन में मची भगदड़ – पीएम मोदी

                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा और पूरी कांग्रेस और INDI गठबंधन में भगदड़ मच गई। मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। मैंने जब उनकी इस राजनीति का पर्दाफाश किया तो इससे उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर तरफ मोदी को गाली देने में लगे हैं। मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं? वे अपनी नीति को इतना क्यों छुपाते हैं, जब आपने ही नीति बनाई तो अब उसे स्वीकारने से डर क्यों रहे हैं। अगर हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

                                                  APRIL 23, 2024 / 11:26 AM IST

                                                  Lok Sabha Election2024 Live: कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना और पढ़ना भी गुनाह – पीएम मोदी

                                                  पीएम मोदी ने राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में जो जख्म दिए उसे लोग कभी नहीं भूल सकते। राजस्थान को अपराध में नंबर एक बना दिया था। इसी के साथ पीएम ने सीएम भजन लाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भजनलाल की टीम जब से काम में जुटी है अपराधी भाग छूटे हैं। पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई हुई है। भजनलाल सरकार की गाड़ी टॉप गियर में आना अभी बाकी है। मोदी ने कर्नाटक की एक घटना का उल्लेख किया। जिसमें एक छोटे से दुकानदार को पीट-पीट कर लहू लुहान कर डाला। इसकी वजह ये थी कि वो हनुमान चालीसा पढ़ रहा था। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना और पढ़ना भी गुनाह हो जाता है।

                                                    APRIL 23, 2024 / 11:23 AM IST

                                                    Lok Sabha Election2024 Live: कांग्रेस होती तो भ्रष्टाचार के नए रास्ते तलाशती – पीएम मोदी

                                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने वह फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। वहीं अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में होती तो क्या-क्या हुआ होता। कांग्रेस होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते। कांग्रेस होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते। कांग्रेस सरकार कुछ न करती, हमारे सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू नहीं होता। देश के कोने-कोने में बम धमाके होते ही रहते हैं। कांग्रेस होती तो अपने लिए भ्रष्टाचार के नए रास्ते तलाशती।

                                                      APRIL 23, 2024 / 11:16 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024Live: शूरवीरों की धरती पर आने का मिला मौका – पीएम मोदी

                                                      राजस्थान के टोंक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का प्यार, आशीर्वाद और उत्साह मुझे मिला हुआ है। आज रामभक्त हनुमान जी की जयंती का पवित्र दिन है। पूरे देश को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपने मुझे गदा देकर बजरंगबली की जय करने का मौका दे दिया है। बजरंगबली के जन्मोत्सव पर मुझे शूरवीरों की धरती पर आने का मौका मिला है।

                                                        APRIL 23, 2024 / 11:03 AM IST

                                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी

                                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का स्वागत हनुमान जी की गदा देकर किया गया। पीएम मोदी टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में रैली कर रहे हैं।

                                                          APRIL 23, 2024 / 10:42 AM IST

                                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा में बीजेपी कमजोर, सपा मजबूत – अखिलेश यादव

                                                          समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुत कमजोर स्थिति में है। वहीं समाजवादी पार्टी इंडिया ब्लॉक मजबूत स्थिति में हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी बयान में यादव ने कहा कि बीजेपी पीडीए से डरी हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पीडीए-पिछड़े वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं और आदिवासियों को भी धोखा दिया है। किसान और युवा परेशान हैं। इस बार जनता ने राम कहकर बीजेपी को विदा करने का मन बना लिया है।

                                                            APRIL 23, 2024 / 10:24 AM IST

                                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

                                                            चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राजस्थान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा की। डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर (Deputy Election Commissioner) मनोज कुमार साहू (Manoj Kumar Sahu) की अध्यक्षता में दूसरे चरण में मतदान वाले जिलों के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीँ गुपता ने कहा कि EVM से जुड़े सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखने पर जोर दिया गया।

                                                              APRIL 23, 2024 / 10:10 AM IST

                                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: ओडिशा में शाही परिवारों के 12 सदस्य आजमा रहे हैं किस्मत

                                                              ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं। ऐसे में इस बार अलग-अलग शाही परिवार के 12 सदस्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ये सभी प्रत्याशी आम लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। ओडिशा में 13 मई से एक जून तक लोकसभा की 21 सीट और विधानसभा के लिए 147 सीट के लिए मतदान होगा। सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने शाही परिवारों के सबसे अधिक 7 सदस्यों को मैदान में उतारा है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 4 और कांग्रेस ने एक सदस्य को मैदान में उतारा है।

                                                                APRIL 23, 2024 / 9:51 AM IST

                                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: केएस ईश्वरप्पा को BJP ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

                                                                कर्नाटक बीजेपी ने केएस ईश्वरप्पा को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी निकाल दिया है। प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि ईश्वरप्पा शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पार्टी ने सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहले उन्होंने अपने बेटे के लिए टिकट मांगा था। लेकिन टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

                                                                  APRIL 23, 2024 / 9:21 AM IST

                                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: बेंगलुरु में प्रियंका गांधी करेंगी रैली को संबोधित

                                                                  कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज बेंगलुरु दक्षिण में रैली को संबोधित करेंगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज (23 अप्रैल 2024) चित्रदुर्ग और बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगी। बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में उनका अभियान उसी लोकसभा क्षेत्र में है, जहां आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी रोड शो करने वाले हैं। प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक सौम्या रेड्डी के समर्थन में वोट मांगेंगी। उन्हें मौजूदा भाजपा सांसद और भारतीय जनता पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के खिलाफ खड़ा किया गया है।

                                                                    APRIL 23, 2024 / 9:01 AM IST

                                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: शिवराज सिंह चौहान चितौड़गढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार

                                                                    मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 1:30 बजे कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। दोपहर 2:00 बजे होटल सूर्या रॉयल में मीडिया से रूबरू होंगे। दोपहर 3:00 बजे वे कोटा एयरपोर्ट से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होंगे। शाम 4 :00 बजे चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू स्थित बनोड़ा में चुनावी सभा स्थल पहुंचेंगे।

                                                                      APRIL 23, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत का रोड शो

                                                                      फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेता कंगना रनौत भी आज और कल दो दिन लगातार राजस्थान में रोड शो करेंगी। आज मंगलवार को वे पाली और जोधपुर में रोड शो करेंगी। जबकि कल 24 अप्रैल को जैसलमेर और बाड़मेर में रोड शो करेंगी।

                                                                        APRIL 23, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                        Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ में करेंगे रैली

                                                                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय दौरा करेंगे। मोदी अपने इस दो दिवसीय दौरे पर जांजगीर चांपा, धमतरी और सरगुजा के अंबिकापुर में रैली करेंगे। पीएम मोदी छत्तीसढ़ के जांजगीर-चांपा में आज (23 अप्रैल 2024) दोपहर 1 बजे संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे धमतरी जिले के श्यामतराई गांव में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। राज्य में मंगलवार को दो चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में विश्राम करेंगे।

                                                                          APRIL 23, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                          Lok Sabha Election 2024 Live: राजस्थान दौरे पर पीएम मोदी

                                                                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वो टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। टोंक जिले के उनियारा में चुनावी सभा होगी, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे। राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार कल 24 अप्रैल बुधवार को शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा। आज और कल दो दिन बीजेपी धुंआधार प्रचार करने में जुटी है। टोंक से कांग्रेस के हरीश मीणा उम्मीदवार हैं। टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र गु4जर, मीणा और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं। इस बार भी दोनों पार्टियों ने जातीय समीकरण को देखते हुए टिकट दिया है।

                                                                            APRIL 23, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                            नमस्कार

                                                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।