Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सिर्फ तीन दिन का समय बचा है। इसके लिए सभी राजनेताओं की धुआंधार रैली चल रही हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के टोंक में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना और अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि 2014 से दिल्ली में होती तो आज भी हमारे सैनिकों के सिर काटे जाते
Lok Sabha Election 2024 Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (23 अप्रैल 2024) को राजस्थान के टोंक में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी का स्वागत हनुमान जी की गदा देकर किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों को बांटने की गहरी साजिश रची है। प्रधानमं
Lok Sabha Election 2024 Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (23 अप्रैल 2024) को राजस्थान के टोंक में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी का स्वागत हनुमान जी की गदा देकर किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों को बांटने की गहरी साजिश रची है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को टोंक के उनियारा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले बांसवाड़ा में दिए उनके 90 सेकेंड के भाषण में वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति उजागर होने बाद कांग्रेस एवं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में भगदड़ मच गई है।
'दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती थी कांग्रेस'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को मजहब के आधार पर मुसलमानों को देने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों का आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा। मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को ललकारते हुए पूछा, ''क्या कांग्रेस ऐलान करेगी कि वे संविधान में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के आरक्षण को कम करके इसे मुसलमानों को नहीं बांटेगी?''
प्रधानमंत्री ने टोंक के उनियारा में जनसभा को संबोधित करते हुए जोर देकर कहा कि वह संविधान को समझते हैं और उसके प्रति समर्पित हैं। उन्होंने कहा, ''मोदी, संविधान को समझता है। मोदी संविधान के प्रति समर्पित है और मोदी बाबा साहब आंबेडकर की पूजा करने वाला व्यक्ति है।''
'आपकी संपत्ति छीनकर खास लोगों को बांटने की साजिश'
पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने देश के सामने सत्य रखा। कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। दो से तीन दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी है कि वो हर तरफ मुझे गालियां देने में जुटे हैं।''
उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वह सच्चाई से इतना डरती क्यों है? कांग्रेस क्यों अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है? जब आपने नीति बनाई है, निर्णय लिया है तो अब-जब मोदी ने राज खोलकर रख दिया है और आपका 'हिडन एजेंडा' बाहर आ गया है तो कांप रहे हो।''
पीएम मोदी ने आगे कहा, ''अरे हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। ये बात देश को साफ-साफ बताना चाहता हूं कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है।''
उन्होंने कहा, ''आपको पता होगा उन्होंने घोषणापत्र में लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे, हमारी माताओं-बहनों के पास जो स्त्रीधन होता है, मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे। फिर उनके एक नेता ने तो भाषण में कहा 'एक्स रे' किया जाएगा।''
पीएम ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। कांग्रेस पार्टी देश की मुसीबत में अपने लिए भ्रष्टाचार के नए मौके तलाशती है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वह अपनी दुकान में हनुमान चालीसा सुन रहा था।
'कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह'
उन्होंने कहा, ''आप कल्पना कर सकते हैं ...कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है। कांग्रेस के राज में अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है। राजस्थान तो खुद इसका भुगतभोगी रहा है।''
उन्होंने कहा, ''राजस्थान ये बखूबी जानता है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितनी जरूरी है। इसलिए चाहे 2014 हो या 2019 हो, राजस्थान ने एकजुट होकर देश में भाजपा की ताकतवर सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया था। आपने 25 की 25 सीटें बीजेपी को दी थीं।''
पीएम मोदी ने कहा, ''एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है। याद रखिएगा, जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। अब भी राजस्थान को बांटने की, यहां के लोगों को बांटने की पूरी कोशिशें हो रही हैं। इससे राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है।''