Bihar Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पूर्णिया की जनसभा में एक अजीबोगरीब बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पूर्णिया में या तो वह RJD उम्मीदवार बीमा भारती को जिता दीजिए या फिर NDA के उम्मीदवार को ही चुनिए। इससे यह साफ हो गया कि उन्होंने एक बार फिर से पप्पू यादव पर ही निशाना साधा। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि 'किसी के धोखे में नहीं रहना है। यह किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है या तो I.N.D.I.A. या तो NDA...।'
उन्होंने कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कहा कि आप I.N.D.I.A. गठबंधन को चुनिए। अगर आप I.N.D.I.A. गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हैं, तो साफ बात है कि आप बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को चुनो। हालांकि अब तेजस्वी का ये बयान उनके गले की फांस बनता दिख रहा है।
तेजस्वी यादव के इस बयान पर JDU प्रवक्ता निखिल मंडल ने लिखा, 'कोई दूसरा यादव नेता ना बन जाए, इस वजह से कुछ भी करेंगे। मतलब तेजस्वी यादव जी, अब पप्पू यादव जी को हराने के लिए एनडीए को वोट देने की अपील कर रहे हैं। तेजस्वी यादव जी, आप और आपका परिवार यादवों का मसीहा बना हुआ है, पर किसी अन्य यादव नेता से आप कितनी नफरत करते है, वो आपके भाषण से साफ होता है। वैसे एनडीए को आपकी जरूरत नहीं है, जनता हमारे साथ है, पूर्णिया में एनडीए ही जीतेगा। साफ बात। जी हां, साफ बात।'
पूर्णिया में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला
बिहार के पूर्णिया में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला है। RJD की बीमा भारती का मुकाबला जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संतोष कुमार और एक निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
पप्पू यादव ने हाल ही में अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया। हालांकि, उन्होंने इसके टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा से इनकार कर दिया। इंडिया ब्लॉक सीट-बंटवारे समझौते के तहत, पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले RJD को आवंटित किया गया है।
तेजस्वी यादव पूर्णिया में बीमा भारती के चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और कथित तौर पर उन्होंने चुनावी लड़ाई को अपनी पार्टी की प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। जब भारती ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो RJD नेता भी उनके साथ थे। उन्होंने 26 अप्रैल के चुनावों के लिए लगभग हर दूसरे दिन पूर्णिया में रैलियों के साथ अपना अभियान तेज कर दिया है। पूर्णिया में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।