Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 18, 2024 / 6:35 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होगी वोटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Lok Sabha Election 2024 Highlights: शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। केंद्र में 10 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अपना प्रचार अभियान लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर केंद्रित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर सीट पर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं, राहुल गांधी ने भी केरल में कई जनसभा को संबोधित किया

Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं। देश भर में चारो ओर चुनाव प्रचार का शोरगुल सुनाई दे रहा है। इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के साणंद में गुरुवार सुबह रोडशो निकाला। इसी संसदीय क्षेत्र से वह लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हैं। वहीं, कांग्र

Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन ड्राई डे रहता है। यानी इस दिन शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी जाती है।
Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन ड्राई डे रहता है। यानी इस दिन शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी जाती है।
APRIL 18, 2024 / 6:35 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी ने बंगाल में रामनवमी पर हिंसा भड़काई: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान हिंसा भड़काई। उन्होंने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा पूर्व नियोजित थी और उन्होंने भाजपा पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे अंजाम देने का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट में एक महिला घायल हो गई।

ममता ने रायगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया, "सब कुछ पूर्व नियोजित था। रामनवमी से एक दिन पहले मुर्शिदाबाद के DIG को हटा दिया गया ताकि आप (भाजपा) हिंसा कर सकें।" मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि भाजपा से जुड़े गुंडों ने जिले में पुलिस कर्मियों से मारपीट की।

    APRIL 18, 2024 / 5:24 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा, पुलिस के 75,000 जवान तैनात

    राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 लोकसभा सीट पर मतदान कल शुक्रवार को होगा जिसके लिए सुरक्षा चाक चौबंद की गई है और पुलिस के 75000 जवान सहित अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। राजस्थान के DGP उत्कल रंजन साहू ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने भय-मुक्त वातावरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

    पहले चरण वाले सभी 12 निर्वाचन क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस के जाप्ते साथ ही केन्द्रीय सशस्त्र सशस्त्र बलों की कंपनियां और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। साहू ने बताया कि पहले चरण में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, नागौर, अलवर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर और करौली-धौलपुर सीट के लिए चुनाव होना है।

    उन्होंने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण के लिए राजस्थान पुलिस के अधिकारियों और जवानों (प्रथम चरण करीब 75,000 एवं द्वितीय चरण में करीब 85,000) के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कंपनियां, राजस्थान शहरी- ग्रामीण होमगार्ड के 18 हजार 400 तथा बॉर्डर होमगार्ड के 1600 जवान तैनात किए गए हैं।

      APRIL 18, 2024 / 5:04 PM IST

      Lok Sabha Election 2024 Live: तमिलनाडु का चुनाव BJP के लिए महत्वाकांक्षा और वर्चस्व की परीक्षा

      तमिलनाडु में द्रविड़ दलों को चुनौती देने वाली ताकत के रूप में उभरने की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महत्वाकांक्षा और देश में अपना वर्चस्व बरकरार रखने की प्रतिबद्धता की शुक्रवार 19 अप्रैल को कड़ी परीक्षा होगी। 7 चरण के लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान शुक्रवार से शुरू होगा। पहले चरण में 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के साथ सत्तारूढ़ पार्टी के लिए काफी कुछ दांव पर लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अधिक बहुमत मांग रहे हैं। 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लगभग 6.23 करोड़ मतदाता करेंगे जो लगभग 68,000 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

        APRIL 18, 2024 / 3:59 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: एमपी में मतदान कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत


        मध्य प्रदेश के मंडला जिले में गुरुवार को चुनाव कार्य में लगे एक सरकारी कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 40 साल के मनीराम कांवरे एक पॉलिटेक्निक कॉलेज से चुनाव संबंधी सामग्री लेने के बाद मंडला (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के बिछिया जा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने बताया कि आदिवासी विभाग से जुड़े कांवरे को मंडला जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

          APRIL 18, 2024 / 3:19 PM IST

          Lok Sabha Election 2024 Live: फग्गन सिंह कुलस्ते की मंडला से राह नहीं है आसान!

          लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को जिन राज्यों में मतदान होंगे उनमें मध्य प्रदेश की 6 सीटें भी शामिल हैं। इनमें मंडला ऐसी लोकसभा सीट है, जिस पर सबकी नजर है। सत्ता विरोधी लहर केंद्रीय मंत्री और 6 बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए मंडला से इस बार लड़ाई को थोड़ा कठिन बना सकती है। पढ़ें- पूरी रिपोर्ट...

            APRIL 18, 2024 / 2:57 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: मोदी सरकार के कार्यकाल में ही पूर्वोत्तर मुख्यधारा में शामिल हो सका: जेपी नड्डा

            भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर को अलग-थलग रखने का आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि देश में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के कारण ही पूर्वोत्तर मुख्यधारा में शामिल हो सका। नड्डा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जयंत बसुमतारी के पक्ष में असम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस की नीति पूर्वोत्तर को अलग-थलग और अंधेरे में रखना थी। यह मोदी और हिमंत विश्व शर्मा की सरकारें हैं, जिन्होंने आपको देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की दिशा में काम किया।"

              APRIL 18, 2024 / 2:34 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट के साणंद में निकाला रोडशो

              केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के साणंद में गुरुवार सुबह रोडशो निकाला। इसी संसदीय क्षेत्र से वह लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हैं। विशेष रूप से तैयार किये गये वाहन में खड़े अमित शाह ने एपीएमसी चौक से नालसरोवर चौक तक इस रोडशो के दौरान बड़ी संख्या में जुटे लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यग्नेश दवे ने कहा कि गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से एक फिर चुनाव मैदान में उतर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता शाह शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

                APRIL 18, 2024 / 2:08 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Live: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू


                भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अधिसूचना में कहा गया कि ओडिशा की चार लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

                ओडिशा की चार लोकसभा सीट बेरहामपुर, नबरंगपुर (एसटी), कालाहांडी, कोरापुट (एसटी) और इन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बी ढल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को की जाएगी और उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है।

                  APRIL 18, 2024 / 1:50 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: PM मोदी का उत्तर पूर्व राज्यों में विशेष लगाव

                  असम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्व में 70 बार आए हैं। सारे प्रधानमंत्रियों को मिलाकर भी उतने दौरे नहीं हैं जितने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले आए हैं। पिछले 10 सालों में लगभग 680 बार हमारे केंद्रीय मंत्री उत्तर पूर्व आए हैं। हमारे PM मोदी ने उत्तर पूर्व को मुख्य धारा में लाने के लिए अष्टलक्ष्मी कहा।"

                    APRIL 18, 2024 / 1:28 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी का सरकार पर हमला

                    केरल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "कोरोना महामारी के समय लाखों लोग अस्पतालों में मर रहे थे। ऑक्सीजन नहीं थी, वेंटिलेटर नहीं थे। प्रधानमंत्री कह रहे थे कि थाली बजाओ...अब भी लोग मर रहे हैं। मैं मणिपुर गया और दोनों समुदायों (कुकी और मैतेई) से मिला। वे एक दूसरे से बात नहीं कर रहे। वहां सरकार कह रही है कि हमने नियंत्रण खो दिया है। हमें नहीं पता क्या करना है... प्रधानमंत्री देश के एक राज्य (त्रिपुरा) का एक दौरा तक नहीं करते। क्या वे वहां जाकर लोगों से बात नहीं कर सकते थे?"

                      APRIL 18, 2024 / 12:57 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी में अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है: राजनाथ सिंह

                      भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और कहा कि वह 2019 में अमेठी लोकसभा सीट से हार गए थे इसलिए उनमें इस बार वहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है। सिंह ने कहा कि गांधी अपनी हार के बाद उत्तर प्रदेश से केरल पलायन कर गए हैं।

                      उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अनिल के एंटनी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि मैंने सुना है कि वायनाड के लोगों ने उन्हें (राहुल गांधी) अपना सांसद नहीं बनाने का फैसला किया है। सिंह ने कहा कि देश में विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रम और परियोजनाएं लॉन्च की जा रही हैं लेकिन कांग्रेस के युवा नेता पिछले 20 वर्ष में लॉन्च नहीं हो पाए।

                        APRIL 18, 2024 / 12:07 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर घमासान खत्म

                        भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को उम्मीदवार बनाया। इस तटीय सीट का प्रतिनिधित्व अभी विनायक राउत कर रहे हैं जिन्हें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने फिर से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने पहले कभी इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ा है। राणे के बेटे निलेश राणे ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 2009 में इस सीट पर जीत हासिल की थी।

                          APRIL 18, 2024 / 11:48 AM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: नारायण राणे रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित

                          केंद्र में 10 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार के नाम हैं। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र के रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पहले रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना नेता भी दावेदारी कर रहे थे। लेकिन अब ये रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट शेयरिंग में बीजेपी के खाते में आ गई है। महाविकास आघाड़ी से विनायक राउत (UBT सेना) सिंधुदुर्ग से नामांकन फाइल कर चुके हैं।

                            APRIL 18, 2024 / 11:19 AM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: 'विपक्ष के छाती पर सांप लोट गया है'

                            उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "INDI गठबंधन के लोग खास तौर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिस तरह सनातन धर्म पर चोट की है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं...रामलला के मंदिर में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं, इनकी छाती पर सांप लोट गया है...कल हद हो गई जब इन्होंने पूजा करने वालों को, सनातन धर्म मानने वालों को ढोंगी करार दिया है। ऐसे लोगों का हुक्का पानी बंद होना चाहिए।"

                              APRIL 18, 2024 / 10:52 AM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: अहमदाबाद में अमित शाह का मेगा रोड शो

                              केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (18 अप्रैल) को अहमदाबाद के साणंद में एक मेगा रोड शो किया। अमित शाह आज गांधीनगर में तीन रोड शो करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह कल यानी शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। शाह बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे और अपने चुनाव अभियान का प्रबंधन करने वालों के साथ बैठकें कीं।

                                APRIL 18, 2024 / 10:37 AM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: आज देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस

                                देश में आजादी का बिगुल फूंकने वाले कई बड़े नामों में एक और नाम तात्या टोपे का भी है, जिन्होंने देश में न सिर्फ 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी, बल्कि पूरे देश में आजादी की चेतना का सूत्रपात किया और गुलामी को अपना भाग्य मान चुकी पूरे देश की जनता को यह बताया कि आजादी क्या होती है और उसे हासिल करना कितना जरूरी है। बहुत कम लोगों को मालूम है कि तात्या टोपे का असली नाम रामचंद्र रघुनाथ टोपे था।

                                  APRIL 18, 2024 / 10:22 AM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: 'BJP को कुछ मिलने वाला नहीं है'

                                  BJP के '400 पार' नारे पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने कहा, "नारा अच्छा है लेकिन नारा कामयाब नहीं होने वाला। लोगों ने 2 बार भाजपा को मौका दिया लेकिन उन्होंने लोगों को सिर्फ धोखा दिया। इस बार भाजपा को कुछ मिलने वाला नहीं है...आज वोट के लिए प्रधानमंत्री को साउथ इंडिया याद आया है। 10 साल मुख्यमंत्री रहे उन्होंने साउथ को कोई फंड नहीं दिए...प्रधानमंत्री बताएं कि उन्होंने तेलंगाना को कितना फंड दिया, केरल को कितना फंड दिया?"

                                    APRIL 18, 2024 / 9:58 AM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू


                                    देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। भारत निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों सहित कुल 96 सीटों पर मतदान होगा।

                                    इस चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।

                                      APRIL 18, 2024 / 9:42 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: 20 अप्रैल को अमरोहा में राहुल-अखिलेश की रैली होगी

                                      19 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरोहा में रैली करेंगे। इसके ठीक एक दिन बाद यानी 20 अप्रैल को अमरोहा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव रैली करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने यहां से दानिश अली को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में राहुल और अखिलेश की जोड़ी दानिश के समर्थन में मतदान करने की अपील करेंगे।

                                        APRIL 18, 2024 / 9:20 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: 3 दिन में 7 रैलियां करेंगीं मायावती

                                        बसपा सुप्रीमो मायावती 21 अप्रैल को गाजियाबाद, बागपत और अमरोहा में रैल करेंगी। इसके बाद 22 अप्रैल को गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित करेंगी। फिर 23 अप्रैल को मेरठ और हापुड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।

                                          APRIL 18, 2024 / 9:01 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live: पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर होंगे चुनाव

                                          पहले चरण के चुनाव प्रचार बुधवार (17 अप्रैल) शाम 5 बजे से थम गए। यूपी में पहले चरण में 8 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगे। इसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीटें शामिल हैं।

                                            APRIL 18, 2024 / 8:50 AM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live: चौथे चरण के लिए नामांकन आज से

                                            लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी और 29 अप्रैल को नाम वापसी होगी। उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर चौथे चरण में नामांकन होंगे। बता दें कि शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में चौथे चरण में चुनाव होंगे। चौथे चरण में 13 मई को मतदान होंगे।

                                              APRIL 18, 2024 / 8:47 AM IST

                                              Lok sabha Election 2024 Live: कल अमरोहा में पीएम मोदी करेंगे रैली

                                              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (19 अप्रैल 2024) उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस जनसभा के लिए एक पंडाल बनाया गया है। यह पंडाल 100 मीटर लंबा और 68 मीटर चौड़ा है। इसमें बारिश और आंधी का भी असर नहीं होगा।

                                                APRIL 18, 2024 / 8:44 AM IST

                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: सीएम योगी आदित्यनाथ आज सिसौली में करेंगे जनसभा

                                                उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ रैली करने में जुटे हुए हैं आज वो बुलंदशहर, मेरठ और गाजियाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सीएम पहले बुलंदशहर, फिर मेरठ के सिसौली इंटर कॉलेज मैदान में और शाम 4. 35 बजे गाजियाबाद में जनसभा करेंगे।

                                                  APRIL 18, 2024 / 8:38 AM IST

                                                  नमस्कार

                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।