Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 26, 2024 / 7:19 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: पीएम मोदी ने रेखा पात्रा को बताया 'शक्ति स्वरूपा', सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ EC में शिकायत, BJP की छठी लिस्ट जारी

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बीच, BJP ने 3 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान के करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव, दौसा से कन्हैया लाल मीणा और इनर मणिपुर से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी रेखा पात्रा से बात की, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीडन का मुद्दा उठाया था

General Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों कि लिस्ट जारी कर रहे हैं। कुछ जगह गठबंधन के साथ राजनीतिक दल अपनी सीट बंटवारे पर भी चर्चा कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र में भी सीट बंटवारे पर शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और NCP (शरदचंद्र पवार) के मुखिया शरद पवार के बीच कल (25 मार्च 2024) दो घंटे तक बैठक हुई। हालांकि कौन कितनी सीटों पर चुन

Lok Sabha Election 2024 LIVE updates: भारत के लोकसभा चुनाव पर दुनियाभर की नजर है
Lok Sabha Election 2024 LIVE updates: भारत के लोकसभा चुनाव पर दुनियाभर की नजर है
MARCH 26, 2024 / 7:19 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी ने बशीरहाट से BJP उम्मीदवार रेखा पात्रा को बताया 'शक्ति स्वरूपा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रेखा पात्रा से बात की, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीडन का मुद्दा उठाया था। तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके खास लोगों के कथित अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली पात्रा को बीजेपी ने बशीरहाट लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। संदेशखाली इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बीजेपी प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने क्षेत्र की स्थिति के कारण 2011 से मतदान नहीं किया है। इस पर पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हर कोई मतदान कर सके। प्रधानमंत्री ने उन्हें 'शक्ति स्वरूपा' कहकर संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आपने संदेशखालि में लड़ाई लड़ी, आप 'शक्ति स्वरूपा' हैं...।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जनता तक यह संदेश ले जाना चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों के खिलाफ कैसे काम कर रही है। बीजेपी नेताओं की ओर से पात्रा और प्रधानमंत्री के बीच संवाद का एक ऑडियो जारी किया गया।

    MARCH 26, 2024 / 6:17 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 Live: लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू BJP में शामिल

    लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस को पंजाब में बड़ा झटका लगा है। लुधियाना से कांग्रेस के लोकसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू मंगलवार (26 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। बीजेपी का दामन थामने के बाद बिट्टू ने कहा कि पिछले 10 सालों में मैंने देखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पंजाब से बेहद प्यार है। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लिए बहुत सारे विकासात्मक काम करना चाहते हैं।

      MARCH 26, 2024 / 5:39 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: पीएम मोदी ने रेखा पात्रा से बातचीत

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार और संदेशखाली पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा से बातचीत की। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बातचीत में रेखा पात्रा ने कहा, "संदेशखाली की स्थिति 2011 से चिंता का विषय बनी हुई है। अगर हमें स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अनुमति दी जाती तो यह स्थिति नहीं होती... मैं यहां के लोगों के सम्मान की रक्षा करना चाहती हूं... यह लड़ाई जारी रखनी होगी।"

        MARCH 26, 2024 / 5:24 PM IST

        Lok Sabha Elections 2024 Live: BJP नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के खिलाफ की विवादित टिप्पणी


        भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और सांसद दिलीप घोष को एक कथित वीडियो क्लिप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाते हुए देखे जाने के बाद मंगलवार (26 मार्च) को विवाद खड़ा हो गया। इस पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पलटवार करते हुए कहा कि दिलीप घोष की यह टिप्पणी 'BJP के NDA' को दर्शाती है। वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने घोष के बयान पर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

        TMC ने घोष की आलोचना करते हुए कहा कि यह वीडियो क्लिप शेयर किया। मनीकंट्रोल इस वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को TMC के चुनावी नारे 'बांग्ला निजेर मेयेके चाई' (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। घोष इस बार बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

          MARCH 26, 2024 / 4:56 PM IST

          Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: जीजीपी ने छत्तीसगढ़ के लिए 10 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट

          छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने मंगलवार को राज्य की 11 लोकसभा सीट में से 10 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को लोकसभा के लिए मतदान होगा तथा मतगणना 4 जून को होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने बताया कि पार्टी ने सरगुजा (एसटी) सीट से डॉ. एलएस उदय, रायगढ़ (एसटी) से मदन गोंड, जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति आरक्षित) से मनहरण लाल भारद्वाज, कोरबा से श्याम सिंह मरकाम, बिलासपुर से नंदकिशोर राज, राजनांदगांव से नरेश कुमार मोटघरे, दुर्ग से मनहरण सिंह ठाकुर, रायपुर से लालबहादुर यादव, महासमुंद से मोहम्मद फरीद कुरेशी और बस्तर (एसटी) से टीकम नागवंशी को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

            MARCH 26, 2024 / 4:10 PM IST

            Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: 'अकाली दल कोई मामूली सियासी पार्टी नहीं'

            शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा, "शिरोमणि अकाली दल कोई मामूली सियासी पार्टी नहीं है, यह एक उसूल वाली पार्टी है। हमारे लिए नंबर गेम से ज्यादा उसूल महत्वपूर्ण हैं। अकाली दल ने सरकार बनाने के लिए पार्टी नहीं बनाई, कौम की रक्षा, पंजाब की रक्षा, शांति और भाईचारा पंजाब में बना रहे यह अकाली दल की जिम्मेदारी है। दिल्ली की राष्ट्रीय पार्टियां सिर्फ वोट की राजनीति करती है, हम वोट की राजनीति नहीं करते।"

              MARCH 26, 2024 / 3:50 PM IST

              Pakistan Blast Live: पाकिस्तान में बम विस्फोट, 5 चीनी नागरिकों की मौत

              भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती बस विस्फोट की खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले के बेशम शहर में आत्मघाती हमलावर ने बम विस्फोट कर 5 चीनी नागरिकों की हत्या एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मंगलवार (26 मार्च) को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा उनके काफिले पर किए गए हमले में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई।

                MARCH 26, 2024 / 3:14 PM IST

                Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए BJP की छठी लिस्ट जारी, तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान

                लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने 3 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान के करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव, दौसा से कन्हैया लाल मीणा और इनर मणिपुर से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।

                  MARCH 26, 2024 / 2:45 PM IST

                  Lok Sabha Elections 2024 Live: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने जोरहट से दाखिल किया नामांकन

                  कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मंगलवार को असम की जोरहाट लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। निवर्तमान लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी पुलक कुमार महंत को नामांकन पत्र सौंपे। विधानसभा में विपक्ष के उप नेता और रायजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई तथा कांग्रेस के धुबरी क्षेत्र से प्रत्याशी रकीबुल हुसैन भी उनके साथ थे। जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।

                    MARCH 26, 2024 / 2:21 PM IST

                    Lok Sabha Elections 2024 Live: निर्वाचन आयोग ने देवेगौड़ा की शिकायत पर कर्नाटक के CEO को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया

                    निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के खिलाफ JDS के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा की ओर से दायर की गई शिकायत पर कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को फौरन उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि सुरेश कथित रूप से मुफ्त में सामान बांटने की योजना बना रहे हैं और राज्य चुनाव तंत्र तेज़ी से कार्रवाई करने में नाकाम रहा है।

                    राज्य सीईओ को लिखे पत्र में आयोग ने उनसे आदर्श आचार संहिता और कानून के प्रासंगिक प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने को कहा और जल्द से जल्द अनुपालन रिपोर्ट मांगी। आयोग ने यह पत्र देवेगौड़ा की 21 मार्च को उससे की गई शिकायत के आधार पर भेजा है।

                    जनता दल (सेकुलर) नेता ने आरोप लगाया है कि राज्य चुनाव तंत्र बेंगलुरु (ग्रामीण) लोकसभा सीट पर "भ्रष्ट गतिविधियों" को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने में विफल रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि एक गोदाम से मुफ्त बांटने वाली चीजें हटा दी गईं और तंत्र उचित कार्रवाई करने में विफल रहा।

                      MARCH 26, 2024 / 2:08 PM IST

                      Delhi excise policy case Live: के. कविता 9 अप्रैल तक भेजी गईं जेल

                      आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार BRS नेता के. कविता (K. Kavitha) को दिल्ली की अदालत ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राष्ट्रीय राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (26 मार्च) को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में भारत राष्ट्र समिति की MLC के कविता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा हिरासत में पूछताछ की अवधि बढ़ाने की मांग नहीं करने के बाद यह आदेश पारित किया।

                      BRS नेता को 16 मार्च को 7 दिन की ED हिरासत में भेजा गया था। पिछले शनिवार को इसे तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। कार्यवाही के दौरान कविता के वकील नितेश राणा ने उनके नाबालिग बेटे की परीक्षा के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी।

                        MARCH 26, 2024 / 1:56 PM IST

                        Lok Sabha Elections 2024 Live: वरुण गांधी को कांग्रेस से मिला न्योता

                        बीजेपी सांसद वरुण गांधी को पार्टी से लोकसभा टिकट नहीं मिलने पर बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा, "उन्हें यहां (कांग्रेस में) आना चाहिए। हमें खुशी होगी। वह एक शिक्षित व्यक्ति हैं। उनकी छवि साफ है।" बीजेपी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया क्योंकि वह गांधी परिवार से संबंधित हैं। मुझे लगता है कि उन्हें (कांग्रेस में) आना चाहिए।"

                          MARCH 26, 2024 / 1:33 PM IST

                          Arvind Kejriwal arrest Live: जेल से ही सरकार चलाएंगे अरविंद केजरीवाल?

                          अपने पहले आदेश के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लॉक-अप के अंदर से अपना दूसरा आदेश भी जारी कर दिया है। मोहल्ला क्लीनिकों से संबंधित मुख्यमंत्री के ताजा निर्देश के बारे में मंगलवार (26 मार्च) को दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी। कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। उन्हें ED कस्टडी में फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है। इससे पहले उन्होंने 24 मार्च को जेल से ही अपनी सरकार के लिए पहला आदेश जारी किया था। ये आदेश जल मंत्रालय से जुड़ा हुआ था।

                          अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत से निर्देश दिया है कि सभी सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को दवाएं तथा जांच सुविधा उपलब्ध हो। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को मोहल्ला क्लीनिक में जांच में समस्याओं के बारे में सूचना मिली है और उन्होंने निर्देश जारी किए हैं। भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन मुद्दों से निपटने को लेकर तत्काल कार्रवाई करेगा।

                            MARCH 26, 2024 / 1:05 PM IST

                            Lok Sabha Elections 2024 Live: 'जहां विभाजन होगा, वहां समाज मजबूत नहीं हो सकता'

                            उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को होली के पर्व के अवसर पर कहा कि आपसी वैमनस्य को समाप्त करके सत्य और न्याय के मार्ग पर चलकर ही हम समाज को शक्तिशाली बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां विभाजन होगा, वहां समाज मजबूत नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म शोक और पश्चाताप में नहीं बल्कि उत्साह और आशावाद में विश्वास करता है और होली का पर्व भी यही संदेश देता है।

                            आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह त्योहार एक सौहार्दपूर्ण समाज की स्थापना की भावना का प्रतीक है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गोरखपुर के घंटाघर में आयोजित 'भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभा यात्रा' के दौरान यह बात कही। गोरखपुर में मंगलवार को होली मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार उत्साह और आशावाद का पर्व है।

                              MARCH 26, 2024 / 12:46 PM IST

                              Arvind Kejriwal arrested News Live: 'योजनाएं बंद हो जाने की अफवाहों पर ध्यान न दें'

                              दिल्ली सरकार ने मंगलवार को नागरिकों से अपील की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से उत्पन्न स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे उपद्रवी तत्वों के दुष्प्रचार से बचें। योजना विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली में निहित स्वार्थ वाले कुख्यात तत्वों द्वारा अटकलें और अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी।

                                MARCH 26, 2024 / 12:30 PM IST

                                Lok Sabha Elections 2024 Live: आज जेपी नड्डा से मिलेंगी कंगना रनौत

                                हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा, "मैंने उस विषय पर (सुप्रिया श्रीनेत के बारे में) जवाब दिया है... मुझे नड्डा जी ने दिल्ली बुलाया है, हमारी बैठक होगी इसके बाद ही मैं कोई प्रतिक्रिया दे पाऊंगी। एक अभिनेत्री और महिला होने के नाते या फिर तमाम महिलाएं जिनका कोई भी पेशा हो, वे सभी महिला सम्मान की पात्र हैं। किसी भी महिला को अपमानित करना ग़लत है... मंडी को छोटा काशी कहा जाता है... उसके बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी करना कष्टदायक है।"

                                  MARCH 26, 2024 / 12:07 PM IST

                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE: क्या उत्तर मध्य मुंबई सीट से पूनम महाजन को मिलेगा टिकट

                                  भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई के उत्तर और उत्तर पूर्व सीट से दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बीच उत्तर मध्य मुंबई सीट पर अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में मौजूदा सांसद पूनम महजान के दोबारा नामांकन पर सस्पेंस बरकरार है। पूनम महाजन दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं। पूनम ने साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को हराकर जीत हासिल की थी। स लोकसभा सीट पर 38 फीसदी मराठी भाषी लोग हैं। वहीं 22 फीसदी मुस्लिम आबादी है। जबकि 18-20 फीसदी उत्तर भारतीय शामिल हैं।

                                    MARCH 26, 2024 / 12:05 PM IST

                                    Latest News Live: मुंबई में 6 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद 50 लोगों को बचाया गया

                                    मुंबई के उपनगरीय मुलुंड इलाके में छह मंजिला कॉर्पोरेट इमारत में मंगलवार को सुबह आग लगने के बाद करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 9.25 बजे छठी मंजिल पर लगी और इमारत में धुआं भरने की वजह से विभिन्न मंजिलों पर ये लोग फंस गए थे। अधिकारी ने कहा कि सीढ़ियों की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

                                      MARCH 26, 2024 / 11:54 AM IST

                                      AAP Protest LIVE: दिल्ली में धारा 144 लागू

                                      AAP के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी वर्कर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर जमा हो गए हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने ऐलान किया कि धारा 144 लगा दी गई है। ऐसे में किसी को विरोध प्रदर्श करने की इजाजत नहीं है। इसे देखते हुए एरिया को पांच मिनट में खाली करने के आदेश दिए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

                                        MARCH 26, 2024 / 11:21 AM IST

                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE: पंजाब में BJP अकेले लड़ेगी चुनाव

                                        देश के सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। राजनीतिक दल अपने गठबंधन पर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे रहे हैं। इस बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब में बीजेपी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दरअसल यहां बीजेपी अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी। लेकिन बात नहीं बनी है। ऐसे में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ऐलान किया है पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

                                          MARCH 26, 2024 / 11:00 AM IST

                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: कंगना रनौत मामले पर महिला आयोग ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

                                          लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है। इस बीच उनके खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी आई थी। जिस पर सुप्रिया श्रीनेते का कहना है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंक हो गया था। जिसमें किसी ने पोस्ट कर दिया है। वहीं इस मामले में श्रीनेत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। सुप्रिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

                                            MARCH 26, 2024 / 10:40 AM IST

                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE: खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी फिर भाजपा में हुए शामिल

                                            कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को फिर से भाजपा में शामिल हो गए। अवैध खनन मामले में आरोपी गंगावती विधायक ने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ अपना दो दशक पुराना नाता तोड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने 'कल्याण राज्य प्रगति पक्ष' (केआरपीपी) का गठन किया था। वह अवैध खनन मामले में आरोपी हैं और गंगावती के विधायक हैं। रेड्डी ने केआरपीपी का भाजपा में विलय कर दिया। वो अपनी पत्नी अरुणा लक्ष्मी और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र और अन्य की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।

                                              MARCH 26, 2024 / 10:19 AM IST

                                              Arvind Kejriwal Arrest Live Updates: दिल्ली मेट्रो के तीन गेट बंद

                                              अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली मेट्रो ने पटेल चौक का एक गेट, सेंट्रल सेक्रेटेरियट और लोक कल्याण मार्ग का भी एक गेट एंट्री-एग्जिट के लिए बंद कर दिया है। DMRC ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सुझाव पर यह कदम उठाया गया है।

                                                MARCH 26, 2024 / 10:00 AM IST

                                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: ZPM 1 अप्रैल से करेगी चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

                                                मिजोरम की सत्तारूढ़ पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (Zoram People’s Movement -ZPM) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 1 अप्रैल से चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। पूर्वोत्तर राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। ZPM के महासचिव सैथुआमा मंगपा (Saithuama Mangpa) ने कहा कि अभियान 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री लालदुहोमा के संबोधन के साथ शुरू होगा। ZPM ने रिचर्ड वानलालहमंगइहा (Richard Vanlalhmangaiha) को मैदान में उतारा।

                                                  MARCH 26, 2024 / 9:41 AM IST

                                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE: AIMIM गुजरात के भरूच और गांधीनगर से लड़ेगी चुनाव

                                                  गुजरात इकाई ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और पूर्व विधायक साबिर काबलीवाला ने कहा है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात के भरूच और गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी। साबिर काबलीवाला ने बताया कि हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने भरूच और गांधीनगर लोकसभा सीटों से पार्टी के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि गांधी नगर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रतिनिधित्व करते हैं। भरूच और गांधीनगर दोनों में मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है। भाजपा ने भरूच सीट से मौजूदा सांसद मनसुख वसावा को फिर से मैदान में उतारा है।

                                                    MARCH 26, 2024 / 9:20 AM IST

                                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: बिहार में वोटिंग के दिन रहेगी छुट्टी

                                                    बिहार में जिस दिन वोटिंग होगी। उस दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है। बिहार में नीतीश सरकार ने कहा है कि सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में हर जगह वोटिंग के छुट्टी रहेगी। इस दिन की सैलरी नहीं काटी जाएगी। यानी पेड लीव मिलेगा। बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं। राज्य में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान होना है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन जगहों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। वहां छुट्टी रहेगी।

                                                      MARCH 26, 2024 / 9:00 AM IST

                                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: साल 2019 में शिवसेना ने जीती थीं 18 सीटें

                                                      साल 2019 में शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन में राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर जीत मिली थी। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार बीजेपी ने 23 और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार माहौल बिल्कुल उल्टा है। इसकी वजह ये है कि शिवसेना में दो फाड़ हो चुके हैं।

                                                        MARCH 26, 2024 / 8:47 AM IST

                                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: आंध्र में TDP के साथ ही महिला सशक्तिकरण संभव – चंद्रबाबू नायडू

                                                        TDP सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने कहा कि आंध्र प्रदेश में महिला सशक्तिकरण केवल उनकी पार्टी के साथ ही संभव है। नायडू ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ YSRCP ने उनकी सरकार की ओर से लागू किए सभी सभी कल्याणकारी योजनाओं को रद्द कर दिया है। अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र- कुप्पम- में महिलाओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए विपक्षी नेता ने आरोप लगाया कि दक्षिणी राज्य गांजा (मारिजुआना) और अन्य दवाओं का केंद्र बन गया है। नायडू ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने कई योजनाओं के प्रति लाभार्थी को केवल 100 रुपये दे रही है। लेकिन पेट्रोल, डीजल और बिजली दरों में बढ़ोतरी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की अत्यधिक कीमत के माध्यम से उनसे 1,000 रुपये लूट रही है।

                                                          MARCH 26, 2024 / 8:45 AM IST

                                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE: विदर्भ की सभी सीटों पर महायुति को मिलेगी जीत – फडणवीस

                                                          महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि महायुति गठबंधन को पूर्वी विदर्भ की सभी सीटों पर जीत मिलेगी। विदर्भ में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कामों के कारण लोग भगवा गठबंधन को वोट देंगे।

                                                            MARCH 26, 2024 / 8:39 AM IST

                                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: मुंबई से इन लोगों को मिल सकता है टिकट

                                                            कहा जा रहा है कि शिवसेना की ओर से 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम ऐलान किए जा सकते हैं। इनमें मुंबई की 4 सीटें शामिल हैं। शिवसेना ने उत्तर मुंबई से विनोद घोसालकर, पूर्वी मुंबई से संजयदिना पाटिल, दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत और दक्षिण मध्य मुंबई से अनिल देसाई को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि मुंबई में 6 लोकसभा की सीटें हैं।

                                                              MARCH 26, 2024 / 8:29 AM IST

                                                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE: शिवसेना (UTB) आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

                                                              देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सूबे में भी सभी दल लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच उद्धव गुट की शिवसेना (UTB) सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी महा विकास अघाड़ी के दूसरे सहयोगियों के साथ अंतिम दौर की चर्चा के बाद 26 मार्च को महाराष्ट्र के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। इस लिस्ट में 15-16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है।

                                                                MARCH 26, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                नमस्कार

                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।