Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी ने बशीरहाट से BJP उम्मीदवार रेखा पात्रा को बताया 'शक्ति स्वरूपा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रेखा पात्रा से बात की, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीडन का मुद्दा उठाया था। तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके खास लोगों के कथित अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली पात्रा को बीजेपी ने बशीरहाट लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। संदेशखाली इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
बीजेपी प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने क्षेत्र की स्थिति के कारण 2011 से मतदान नहीं किया है। इस पर पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हर कोई मतदान कर सके। प्रधानमंत्री ने उन्हें 'शक्ति स्वरूपा' कहकर संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आपने संदेशखालि में लड़ाई लड़ी, आप 'शक्ति स्वरूपा' हैं...।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जनता तक यह संदेश ले जाना चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों के खिलाफ कैसे काम कर रही है। बीजेपी नेताओं की ओर से पात्रा और प्रधानमंत्री के बीच संवाद का एक ऑडियो जारी किया गया।