Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार समाप्त, कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, 1 जून तक करेंगे ध्यान | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

MAY 30, 2024/ 6:27 PM

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार समाप्त, कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, 1 जून तक करेंगे ध्यान

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के प्रचार का शोर गुरुवार (30 मई) शाम को थम गया। अब 1 जून को आखिरी चरण में देश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का क्रम समाप्त हो जाएगा। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं, जहां वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। पीएम मोदी उसी 'ध्यान मंडपम' में ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था

Story continues below Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 मई) को पंजाब के होशियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है। जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती है।

गुरु रव

PM Modi Visit Kanyakumari: पिछले लोकसभा चुनाव के बाद भी पीएम मोदी ध्‍यान के लिए केदारनाथ गए थे
MAY 30, 2024 6:27 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी 206 जनसभाएं और रोड शो किए

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में एक रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का समापन किया। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के बाद से कुल 206 जनसभाएं और रोड शो किए।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान लगभग 145 सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इस बार उन्होंने इससे ज्यादा चुनाव प्रचार किया और जनसभाओं को संबोधित किया। इस बार चुनाव प्रचार का समय 76 दिनों का था, जबकि पांच साल पहले चुनाव में 68 दिन थे।

MAY 30, 2024 5:55 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Lice: लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार समाप्त, कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के प्रचार का शोर गुरुवार (30 मई) शाम को थम गया। अब 1 जून को आखिरी चरण में देश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का क्रम समाप्त हो जाएगा। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं, जहां वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। पीएम मोदी उसी 'ध्यान मंडपम' में ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था।

MAY 30, 2024 5:39 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: काशीवासी 1 जून को बनाएं मतदान का नया रिकॉर्ड: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मतदाताओं से विकसित भारत के निर्माण के लिए एक जून को मतदान का नया रिकार्ड बनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो के माध्यम से जारी संदेश में वाराणसी के मतदाताओं से कहा कि विश्व की सांस्कृतिक राजधानी और संगीत तथा शास्त्रार्थ की धरती काशी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा और काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान के दौर से गुजरने जा रही वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार के भाजपा उम्मीदवार मोदी ने कहा, " मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नव काशी के साथ विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को एक जून को नया रिकॉर्ड बनाना है।"

MAY 30, 2024 4:48 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने काशी के लोगों से की भारी संख्या में वोटिंग की अपील

उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश के जरिए काशी के लोगों से 1 जून को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। वाराणसी में लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले पीएम मोदी ने शहर के मतदाताओं को संबोधित किया और पिछले 10 वर्षों में उनके द्वारा दिए गए समर्थन पर प्रकाश डाला। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले मतदाताओं को दिए गए अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि शहर ने उनका मार्गदर्शन किया है और पिछले एक दशक में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में उनका साथ दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान...।"

पीएम मोदी मोदी ने कहा, "लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है। मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। इस नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।"

MAY 30, 2024 4:19 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने काशी के लोगों से की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।

MAY 30, 2024 3:25 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: आजम खान को 10 साल की सजा

सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट ने डूंगरपुर केस मामले में 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 14 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सपा सरकार में रहते हुए आजम खान ने डूंगरपुर में आसरा आवास बनाने के लिए वहां रह रहे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया था। इस मामले में पहला FIR 2019 में दर्ज हुआ था। अब सजा का ऐलान हुआ है।

MAY 30, 2024 3:21 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर चुनाव प्रचार के दौरान द्वेषपूर्ण भाषण देकर सार्वजनिक संवाद के साथ ही प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी कम करने का आरोप लगाया। सिंह ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत एक जून को होने वाले मतदान से पहले पंजाब के मतदाताओं से अपील करते हुए दावा किया कि केवल कांग्रेस ही है जो ऐसा विकासोन्मुख प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है, जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा होगी।

पंजाब के मतदाताओं को लिखे एक पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सशस्त्र बलों पर अग्निवीर योजना थोपने का भी आरोप लगाया और कहा, "भाजपा सोचती है कि देशभक्ति, शौर्य और सेवा का मूल्य केवल चार साल है। यह उनके नकली राष्ट्रवाद को दर्शाता है।"

PM मोदी पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, "मैं इस चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक संवाद पर करीबी नजर रख रहा हूं। मोदी जी नफरत फैलाने वाले भाषणों में लिप्त हैं, जो प्रकृति में विशुद्ध रूप से विभाजनकारी हैं। मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सार्वजनिक संवाद की गरिमा को कम किया है और इस तरह प्रधानमंत्री के पद की गंभीरता को कम किया है।"

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "अतीत में किसी भी प्रधानमंत्री ने समाज के किसी खास वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के मकसद से इस तरह के द्वेषपूर्ण, असंसदीय और असभ्य शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया । उन्होंने मेरे लिए कुछ गलत बयान भी दिए हैं। मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे से अलग नहीं किया है। इस पर भाजपा का एकमात्र कॉपीराइट है।"

PM मोदी ने सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। सिंह ने कहा कि भारत के लोग यह सब देख रहे हैं। उन्होंने कहा, "अमानवीकरण की यह कथा अब अपने चरम पर पहुंच गई है। अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने प्यारे राष्ट्र को इन विभाजनकारी ताकतों से बचाएं।"

MAY 30, 2024 3:01 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'AAP तो जन्म से ही कट्टर भ्रष्टाचारी हैं'

पंजाब के होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं। कांग्रेस को भ्रष्टाचार में पीएचडी करने में 60 साल लगे, लेकिन ये (AAP) तो जन्म से ही कट्टर भ्रष्टाचारी हैं। पीएम ने कहा कि इन कट्टर भ्रष्टाचारियों ने, भयंकर झूठवादियों ने पंजाब को गैंगवॉर में झोंक दिया है। इन लोगों ने पंजाब में उद्योग और खेती दोनों को बर्बाद कर दिया है। ये कट्टर भ्रष्टाचारी, भयंकर झूठवादी तो नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं।

MAY 30, 2024 2:33 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: केजरीवाल ने जमानत याचिका पर कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नियमित जमानत के लिए गुरुवार (30 मई) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया। विशेष जज कावेरी बावेजा ने गुरुवार दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने एक हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत की मांग करने वाली केजरीवाल की याचिका पर ईडी से भी जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई शनिवार 1 जून को होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत प्रदान की है।

MAY 30, 2024 2:26 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: शशि थरूर का पूर्व सहयोगी सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के एक पूर्व कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति को बुधवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि थरूर के पूर्व PA शिव कुमार प्रसाद दुबई से एक व्यक्ति को लेने दिल्ली एयरपोर्ट आए थे। दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब यात्री ने प्रसाद को करीब 500 ग्राम सोना सौंपने की कोशिश की। मामले में फिलहाल आगे की जांच चल रही है।

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा कि संदेह के आधार पर उसके अधिकारियों ने बुधवार को बैंकॉक से राष्ट्रीय राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचे एक भारतीय नागरिक के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है। बयान में कहा गया कि जांच में एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का पता चला, जो यात्री को लेने के लिए एयरपोर्ट पर आया था और उसने कथित तस्करी में भी मदद की थी।

सीमा शुल्क विभाग ने पीटीआई को बताया कि उक्त व्यक्ति को रोका गया और उसके पास से 500 ग्राम वजन की सोने की चेन बरामद की गई जिसकी कीमत 35.22 लाख रुपये है। यात्री ने अराइवल हॉल के अंदर उसे सोना सौंप दिया था।

MAY 30, 2024 2:02 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: क्या चुनाव बाद NDA को समर्थन देगी BJD?

यह पूछे जाने पर कि यदि NDA को समर्थन की आवश्यकता होगी तो क्या वे उसका समर्थन करेंगे, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "...जब समर्थन की आवश्यकता होगी तो हम अपनी उचित स्थिति का आकलन करेंगे..." प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान 'अगर ओडिशा में भाजपा सत्ता में आती है तो नवीन बाबू के बिगड़ते स्वास्थ्य की जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी' पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "...अगर प्रधानमंत्री मोदी को मेरे स्वास्थ्य की इतनी चिंता है तो उन्हें कल रैली में जोर-जोर से इस बारे में बात करने के बजाय फोन पर मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछना चाहिए था।

MAY 30, 2024 1:50 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: BJP ने ओडिशा के लोगों और भगवान जगन्नाथ का अपमान किया है: राहुल गांधी


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ओडिशा के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया क्योंकि उसके एक नेता ने हाल ही में दावा किया था कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं। भद्रक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सिमुलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारत के संविधान और देश में लोकतंत्र को बचाने की शपथ भी ली।

गांधी ने कहा, "भाजपा ने ओडिशा के हर व्यक्ति का अपमान किया है क्योंकि उसके एक नेता ने दावा किया है कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री मोदी के भक्त हैं।" पुरी से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने हाल ही में यह टिप्पणी की थी। पात्रा भगवान जगन्नाथ पर अपनी "जुबान फिसलने" के कारण विवाद में घिर गए थे। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी और घोषणा की कि वह तीन दिनों तक उपवास रखकर प्रायश्चित करेंगे।

MAY 30, 2024 1:31 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने गुरु रविदास को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों बाद केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार का समय आ गया है। गुरु रविदास को याद करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि गरीब कल्याण उनकी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसके पीछे गुरु रविदास जी की प्रेरणा है। पीएम मोदी ने सात चरणों में संपन्न हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन पंजाब में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने पिछले 10 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास देखा।

उन्होंने कहा, "गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इके पीछे गुरु रविदास जी की प्रेरणा है।" प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी इच्छा है कि स्थानीय आदमपुर हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाए। उन्होंने इसे इस चुनाव की अपनी आखिरी जनसभा बताते हुए कहा कि होशियारपुर को 'छोटी काशी' कहा जाता है और यह गुरु रविदास की 'तपोभूमि' है।

उन्होंने कहा, "वाराणसी से मैं सांसद हूं, और वहां गुरु रविदास का जन्म हुआ था। इसलिए होशियारपुर की इस पवित्र भूमि पर चुनाव प्रचार का समापन मेरे लिए गर्व की बात है।" कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे और सेना की कभी परवाह नहीं की तथा सरकारी खजाने को खाली कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में दोहरी पीएचडी की है।" उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर भी हमला किया और कहा कि उन्होंने उद्योग और खेती को बर्बाद कर दिया है।

MAY 30, 2024 1:07 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई'

पंजाब के होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। 60 साल तक कांग्रेस ने जो कारनामें किए हैं... ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल PhD कर ली है और अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है... यहां तो आमने-सामने लड़ने का ड्रामा कर रहे हैं, दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ रहे थे और लोग भूले नहीं कि ये झूठवादी पार्टी की पहली सरकार कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में बनी थी। इसलिए इन्होंने भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस से भ्रष्टाचार के पाठ बराबर पढ़ लिए हैं... ये भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं... ये लोग कहते थे पंजाब को नशा मुक्त करेंगे... लेकिन इन्होंने आते ही नशे को अपनी कमाई का साधन बना दिया है। दिल्ली के शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है... आज दिल्ली से लेकर पंजाब तक इनके कारनामें दुनिया देख रही है।

MAY 30, 2024 12:45 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास सभी शक्तियां हैं: नवीन पटनायक

यह पूछे जाने पर कि 'क्या नवीन पटनायक के पास BJD द्वारा चुनावों में किए जा रहे वादों पर वीटो पावर है' ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास सभी शक्तियां हैं और हमने राज्य के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करता हूं। ऐसी एक भी कैबिनेट मीटिंग नहीं है जिसकी अध्यक्षता मैंने नहीं की हो..."

MAY 30, 2024 12:35 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी के बयान पर नवीन पटनायक का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान 'अगर ओडिशा में BJP सत्ता में आती है तो नवीन बाबू के बिगड़ते स्वास्थ्य की जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी' पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ANI से कहा, "...अगर प्रधानमंत्री मोदी को मेरे स्वास्थ्य की इतनी चिंता है तो उन्हें कल रैली में जोर-जोर से इस बारे में बात करने के बजाय फोन पर मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछना चाहिए था। इसका मतलब है कि वे चुनाव के समय सिर्फ वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। यह अफवाह पिछले 10 सालों से दिल्ली में बैठे लोगों द्वारा फैलाई जा रही है...मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।"

MAY 30, 2024 12:27 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: INDI गठबंधन वाले मुझसे भड़के हुए हैं – पीएम मोदी

पंजाब के होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "मोदी ने एक संकल्प लिया है कि वो दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण किसी को भी छीनने नहीं देगा। ये कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले मेरी इस कोशिश से भी भड़के हुए हैं। इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड SC-ST, OBC का आरक्षण छीनने का रहा है। ये संविधान की भावना का, बाबा साहब अंबेडकर की भावना का अपमान कर रहे हैं। ये दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर उसे सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं। मोदी ने इनकी इस सबसे बड़ी साजिश से पर्दा उठा दिया है। इसलिए ये बौखलाए हुए हैं और मोदी को लगातार नई-नई गालियां देते रहते हैं।

MAY 30, 2024 12:23 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: नवीन पटनायक बीजेपी के लिए काम करते हैं – राहुल गांधी

ओडिशा के बालासोर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा में BJP है और BJD है। ये दोनों मिली हुई पार्टियां हैं। ये दोनों एक जैसी पार्टियां हैं। इनकी यहां पर साझेदारी है। मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं। मेरे खिलाफ भाजपा ने 24 मामले दर्ज किए हैं। 2 साल की जेल करवा दी, मेरी सदस्यता ले ली गई। 50 घंटे तक मेरे साथ ED ने पूछताछ की। लेकिन यहां के जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं, अगर सच में वे भाजपा के खिलाफ लड़ते हैं तो उनका घर क्यों नहीं लिया गया? उनकी सदस्यता क्यों नहीं ली गई?... क्योंकि BJD के नवीन पटनायक भाजपा के लिए काम करते हैं।

MAY 30, 2024 12:20 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा 'विरासत भी, विकास भी' इस मंत्र पर चल रही है। जब अफगानिस्तान में संकट आया। वहां पर हमारे जो सिख भाई-बहन रहते थे। वहां जो हमारा गुरुद्वारा था, बहुत खतरे पैदा हो गए तो हम गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को पूरे अदब के साथ माथे पर रख कर भारत लाए। इतना ही नहीं, हमने साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाना तय किया है। हमने हिंदुस्तान की भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए वीर बाल दिवस की शुरूआत की है।

MAY 30, 2024 12:13 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: तीसरे टर्म का प्लान बना लिया है – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है। सरकार बनते ही तीसरे टर्म में अगले 125 दिन में क्या होगा, सरकार क्या करेगी, सरकार कैसे करेगी, सरकार किसके लिए करेगी, सरकार कब तक करेगी, इसके रोड मैप पर काम कर लिया गया है। इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए केंद्रीत किए गए हैं। अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं इसकी भी रूपरेखा खींची जा चुकी है।

MAY 30, 2024 12:00 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: जब देश में दमदार सरकार होगी तो विदेशी सरकारें भी दम देखती हैं – पीएम मोदी

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने लाल किले से कहा था कि यही समय है, सही समय है। आज फिर कह रहा हूं 21वी सदी भारत की सदी होगी। पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है वो अभूतपूर्व रहा है। आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है। जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती है।

MAY 30, 2024 11:57 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: नंदीघोषा टीवी ने समय से पहले प्रसारित किया एग्जिट पोल

ओडिशा के नंदीघोषा टीवी चैनल ने चुनाव खत्म होने के पहले ही एग्जिट पोल प्रसारित कर दिया है। ऐसे में भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को नंदीघोषा टीवी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि RP Act 1951 की धारा 126A के तहत एग्जिट पोल पर पाबंदी लगाई है।

MAY 30, 2024 11:39 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: नंदीघोषा टीवी ने समय से पहले प्रसारित किया एग्जिट पोल

ओडिशा के नंदीघोषा टीवी चैनल ने चुनाव खत्म होने के पहले ही एग्जिट पोल प्रसारित कर दिया है। ऐसे में भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को नंदीघोषा टीवी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

MAY 30, 2024 11:21 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल में TMC को बेहतर प्रदर्शन रहेगा - यूसुफ पठान

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमें बहुत अच्छी सीटें मिलेंगी। ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने यहां महिलाओं, युवाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है। मैं जहां भी जा रहा हूं वहां मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। यहां TMC बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।

MAY 30, 2024 10:59 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी 'खटाखट' 400 पार करेंगे – माधवी लता

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भाजपा नेता और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के कहने का मतलब है कि पीएम मोदी 'खटाखट' 400 पार करेंगे। इसके बाद अखिलेश और राहुल 'फटाफट' यहां से निकल जाएंगे।

MAY 30, 2024 10:38 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने किया ज्यादा मतदान

लोकसभा के 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे। हर चरण के कुछ समय बाद चुनाव आयोग एक फाइनल डेटा जारी करता है। छठे चरण में कुल 63.37 फीसदी मतदाताओं मतदान किया। इनमें भी महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया है। छठे चरण में कुल पुरुष मतदाताओं में से 61.95 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया। जबकि कुल महिला मतदाताओं में 64.95 फीसदी ने इस वोटिंग में हिस्सा लिया। कुल मिलाकर महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

MAY 30, 2024 10:20 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: काशी और महाराष्ट्र के रिश्ते में आई मजबूती – देवेंद्र फडणवीस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि काशी में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के तहत काशी-मराठी संगमम का आयोजन किया गया है। इसमें आने का मुझे मौका मिला। काशी में रहने वाले जो मराठी व्यक्ति है वह निश्चित रूप से PM मोदी के साथ हैं। PM मोदी के प्रति उनका प्यार यहां देखने को मिला। मुझे लगता है कि काशी और महाराष्ट्र का जो रिश्ता है। उसे हमने मजबूत करने की कोशिश की है।

MAY 30, 2024 10:02 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: भाजपा भारी मतों से जीतेगी – शशांक मणि त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि यहां अखिलेश यादव हारने वाले हैं। उनका यहां जनाधार नहीं है। यहां हमारी जीत हो रही है और पूरे देश में भी भाजपा भारी मतों से अपनी सरकार बनाएगी। 4 जून को अखिलेश बाबा और राहुल बाबा को यह पता चल जाएगा।

MAY 30, 2024 9:39 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी कभी सेवा करने से पीछे नहीं हटे – अनुराग ठाकुर

चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 6 चरणों में भाजपा को भारी बढ़त मिली है। अब सातवें चरण की वोटिंग होगी। इससे पता चल रहा है कि फिर से एक बार मोदी सरकार आ रही है। आज भारत समेत दुनिया भर प्रधानमंत्री से काफी उम्मीदें हैं। दुनिया को पता चल रहा है कि विकास तब होगा, जब भारत में PM मोदी का राज होगा और PM मोदी सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटे हैं।

MAY 30, 2024 9:20 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 30 मई से तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 48 घंटे का ध्यान करेंगे इस पर कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि पीएम मोदी आचार संहिता का उल्लंघन किया है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वो मीडिया पर इस कार्यक्रम के प्रसारण पर रोक लगाए। कांग्रेस का कहना है कि इससे आचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है।

MAY 30, 2024 9:00 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: PM मोदी ने बुजुर्ग महिला का लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सबके सामने एक बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। अब यह दिल छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ओडिशा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की नवीन पटनायक सरकार जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां अगले 6 महीने में तितर-बितर हो जाएंगी।

MAY 30, 2024 8:54 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव आयोग ने जारी किए मतदान के आंकड़े

भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान के आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे चरण में 63.37 फीसदी वोटिंग हुई। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

MAY 30, 2024 8:49 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आज जाएंगे कन्याकुमारी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 मई) लोकसभा चुनाव के प्रचार खत्म होने के बाद कन्याकुमारी जाएंगे। यहां पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचकर मेडिटेशन करेंगे। वह ध्यान मंडपम में आज शाम से लेकर एक जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे। वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंटरनेशनल पर्यटक स्थलों में शामिल कन्याकुमारी में और उसके आसपास करीब 2,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

MAY 30, 2024 8:44 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: इस बार का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है – नायब सिंह सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में विकास की नई दिशा तय हुई है। ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। ये चुनाव पंचायत चुनाव या कोई वार्ड चुनाव भी नहीं है। ये चुनाव दुनिया में भारत की दिशा तय करेगा। पिछले 10 सालों में देश में विकास की नई रूपरेखा तय हुई है। इन 10 सालों में PM मोदी ने देश को मजबूत करने का काम किया है।

MAY 30, 2024 8:42 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: आज शाम को थम जाएगा सातवें चरण का चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का प्रचार आज (30 मई) खत्म हो जाएगा। यह सातवां चरण आखिरी चरण है। 1 जून को मतदान होंगे। 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। सातवें चरण में बिहार की आठ, चंडीगढ़ की एक, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन, ओडिशा की छह, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर चुनाव होगा। वोटिंग सुबह 7 बज से शाम 6 बजे तक होगी।

MAY 30, 2024 8:39 AM IST

नमस्कार

मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।