Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के नवादा में गरजे पीएम मोदी, कहा – मोदी की गारंटी से परेशान हैं इंडिया गठबंधन, रामनवमी पर राम विरोधियों को भूलना नहीं

Lok Sabha Elections 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के कई राज्यों के दौरे पर हैं। उन्होंने बिहार के नवादा पर एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन, कांग्रेस, राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राम नवमी आ रही है। राम विरोधियों को ध्यान रखना। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष मोदी की गारंटी से परेशान है

अपडेटेड Apr 07, 2024 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे काल मे मोदी की कई और गारंटी आने वाली हैं।

Lok Sabha Elections 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा के कुंतीनगर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान इंडी गठबंधन, कांग्रेस और RJD पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। भाजपा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट मां रहे हैं। पीएम मोदी पहले गया एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए नवादा पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में जो देश में काम हुआ। वह काम आजादी के 6 दशकों में नहीं हुआ था। जिसका नतीजा है कि गरीबी रेखा से लोग बाहर आए हैं।

जब नीयत सही होती है और हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे मिलते हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार के अनगिनत काम बता देंगे। हर इलाके के लोग बोलेंगे कि हां हमारे यहां यह काम हुआ। हर परिवार बोलेगा कि हां हमारे यहां यह हुआ। 10 साल में इतना काम इतनी तेजी से काम कि पहले कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी।

इंडिया गठबंधन पर गरजे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा कि मोदी आपको जो गारंटी देता है उस पर बैन लगना चाहिए। मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या? कानून को न जानकर यह बात कह रहे हैं। मोदी की गारंटी देना ही गैरकानूनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा की जनता से पूछा- क्या मोदी गैरकानूनी काम कर रहा है, मैं मेहनत करने की गारंटी देता हूं तो क्या गुनाह करता हूं? मोदी 24 घंटे काम करने की गारंटी देता है तो क्या यह गुनाह है?

राम नवमी पर राम विरोधियों को भूलना नहीं – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा। आज भव्य राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है। जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और RJD ने कोशिश की। वो राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया। उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। इनके मन में राम मंदिर को लेकर जहर भरा हुआ है। रामनवमी अब आ रही है। लिहाजा राम विरोधी लोगों को रामनवी के मौके पर भूलना नहीं।

INDI गठबंधन वाले भारत को बांट रहे हैं – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सार्वजनिक रैली में कहा कि INDI गठबंधन वाले सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है। उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप छोड़ दी है। कांग्रेस ने 'घोषणापत्र' नहीं, 'तुष्टिकरण पत्र' जारी किया है।

मोदी की अभी और गारंटी बाकी हैं – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरे कार्यकाल में अभी तो मोदी की और गारंटी आने वाली है। मोदी की गारंटी है कि 3 करोड़ गांव की बहनों को लखपति दीदी बनाया जाए। मोदी की गारंटी है कि गांव और गरीब परिवार की बहनों को ड्रोन पायलट बनाएंगे। पीएम सूर्य गृह योजना भी शुरू की है। इसके जरिए गरीबों का विकास होगा।

Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- आपके जैसे कितने आए और चले गए लेकिन हिंदुत्व...

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।