कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 3 अप्रैल को केरल के वायनाड में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, जहां से वह मौजूदा सांसद हैं। राहुल गांधी की तरफ से दायर हलफनामे के अनुसार, उनके पास शेयर बाजार में 4.3 करोड़ रुपए का निवेश, 3.81 करोड़ रुपए का म्यूचुअल फंड डिपॉजिट और एक बैंक अकाउंट में 26.25 लाख रुपए हैं। 53 साल के नेता ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 55,000 रुपए कैश और 1,02,78,680 रुपए (1.02 करोड़ रुपए) की कुल आय की भी घोषणा की।
राहुल गांधी के पास 15.2 लाख रुपए के गोल्ड बॉन्ड भी हैं। उन्होंने नेशनल सेविंग्स स्कीम, पोस्ट सेविंग्स और बीमा पॉलिसियों समेत दूसरी स्कीम में 61.52 लाख रुपए का निवेश किया है।
हलफनामे के अनुसार, पूर्व कांग्रेस प्रमुख के पास 4.2 लाख रुपए की ज्वेलरी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर करीब 49.7 लाख रुपए की देनदारी भी है।
उनकी चल संपत्ति की कुल कीमत 9.24 करोड़ रुपए है, जबकि उनके पास कुल 11.14 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। उनके नामांकन के साथ दिए गए विवरण के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
कांग्रेस नेता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मेगा रोड शो के बाद अपनी बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।
कितना घटी-बढ़ी राहुल गांधी की संपत्ति?
25 शेयर में किया राहुल गांधी ने निवेश
भारत के चुनाव आयोग में दायर एक हलफनामे के अनुसार, राहुल ने ITC लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड जैसे ब्लूचिप्स समेत 25 शेयरों में निवेश किया है।
उन्होंने ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसी स्मॉल और मिड-कैप कंपनियों में भी निवेश किया, जिनमें हाल के महीनों में जोरदार तेजी देखी गई है।
15 मार्च को उनके स्टॉक पोर्टफोलियो की वैल्यू 4.33 करोड़ रुपए ($519,970) था, जबकि म्यूचुअल फंड में निवेश 3.81 करोड़ रुपए था। उनकी कुल संपत्ति पांच साल पहले 15.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 20. 4 करोड़ रुपए हो गई।