समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में चार नई सीट पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणी की है, जबकि एक सीट पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार बदला है। साथ ही इस लिस्ट में चार सीटों पर अपने प्रभारियों के नाम का भी ऐलान किया है। बड़ी बात ये है कि बदायूं (Badaun) सीट से पार्टी ने पहले धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) के नाम की घोषणा की थी, लेकिन अब सपा ने यहां अपने वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को मैदान में उतारा है।
तीसरी लिस्ट में कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
इस लिस्ट में चार लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने प्रभारियों के नाम भी ऐलान किया है। पार्टी ने महबूब अली और रामअवतार सैनी को अमरोहा का प्रभारी नियुक्त किया है।
...तो धर्मेंंद्र यादव को नहीं मिलेगा टिकट?
पार्टी ने भले ही धर्मेंद्र यादव का नाम बदांयू सीट से वापस ले लिया है, लेकिन उन्हें कन्नौज और आजमगढ़ सीट का प्रभारी बनाया गाया है। इस ऐलान से ये भी लग रहा है कि पार्टी शायद इस बार धर्मेंद्र को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मैदान में उतारना नहीं चाहती है।
इसके अलावा पार्टी ने मनोज चौधरी को बगपत लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है। सपा इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक दो लिस्ट जारी चुकी थी।
सपा ने अपनी पहली लिस्ट 30 जनवरी को जारी की थी, जिसमें 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। इस लिस्ट में मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को टिकट दिया गया है।
इसके बाद समाजवादी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी एक दिन पहले यानि 19 फरवरी को जारी की, जिसमें मुजफ्फरनगर, आंवला, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर समेत कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी।