Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A. गठबंधन खत्म, टाटा, गुड बाय, गया... UP में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे सपा और कांग्रेस!

Lok Sabha Elections 2024: ये तो तभी दिख गया था कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, जब एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझाने की शर्त रख दी थी और अब ये साफ हो गया है कि बात बनने की बजाए बिगड़ चुकी है

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: लोक सभा चुनाव के लिए UP में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन नहीं होगा

Lok Sabha Elections 2024: आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था... उत्तर प्रदेश में आकर विपक्ष गठबंधन तार-तार हो गया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच राज्य में लंबे समय से चल रही सीट बंटवारे की बात नहीं बन पाई। इसी के साथ अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। ये कहा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी एकता का किला अब पूरी तरह से ढह चुका है। News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए UP में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन नहीं होगा।

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई। इसलिए दोनों दल अब अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था, लेकिन इसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं हुई।

सपा ने कांग्रेस को इन 17 सीटों का दिया ऑफर:


1. अमेठी

2. रायबरेली

3. वाराणसी

4. अमरोहा

5. बागपत

6. सहारनपुर

7. गौतम बुद्ध नगर

8. गाजियाबाद

9. बुलंदशहर

10. फतेहपुर सीकरी

11. हाथरस

12. झांसी

13. बाराबंकी

14. कानपुर

15. सीतापुर

16. कैसरगंज

17. महाराजगंज

हालांकि, कुछ ऐसी सीटें भी थी, जिसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद जारी था। कांग्रेस ने भी सपा के सामने ये साफ कर दिया कि उसे 20 से 25 सीटें चाहिए और 20 कम सीटों पर बात बिल्कुन नहीं बनेगी।

'बातचीत अंतिम चरण में है'

इस सब के बीच, कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सीट शेयरिंग पर बात न बनने की खबरों से इनकार किया।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सीट शेयरिंग की बातचीत अंतिम चरण में है। इसे किसी भी मिनट अंतिम रूप दिया जा सकता है। बातचीत जारी है। हमें उम्मीद है कि जल्द हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।"

समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में 27 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। ये कहना गलत नहीं होगा कि यहीं से गठबंधन में खींचताच शुरू हुई, क्योंकि सपा ने कुछ ऐसा सीटों पर भी अफने उम्मीदवारों के नामों ऐलान कर दिया, जिस पर कांग्रेस को आपत्ति थी।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 20, 2024 2:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।