Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु के इरोड से मौजूदा लोकसभा सांसद MDMK के ए गणेशमूर्ति का गुरुवार (28 मार्च 2024) को सुबह कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वो 76 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो 24 मार्च को ही इरोड से लोकसभा सांसद गणेशमूर्ति ने एमडीएमके से टिकट न मिलने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। गणेशमूर्ति को जहर खाने के बाद स्थानीय अस्पतातल में ले जाया गया। लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें कोयंबटूर के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। यहां उनका निधन हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गणेशमूर्ति ने पहले अपने जहर खाने की बात किसी को नहीं बताई थी। हालांकि, परेशानी और उल्टी की शिकायत होने के बाद उनके परिवारवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद गणेशमूर्ति ने अपने परिवार को जहर (कीटनाशक) खाने की जानकारी दी।
पार्टी से नाराज चल रहे थे गणेशमूर्ति
तीन बार सांसद रहे गणेशमूर्ति MDMK में प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। गणेशमूर्ति कथित तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव में इरोड सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी द्वारा टिकट देने से इनकार किए जाने से नाराज चल रहे थे। DMK ने इरोड में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। तिरुचि सीट MDMK को देने का फैसला किया है। MDMK महासचिव वाइको के बेटे दुरई वाइको को तिरुचि से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने इरोड से युवा नेता के ई प्रकाश को मैदान में उतारा है। प्रकाश को तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का करीबी माना जाता है।
28 मार्च को सुहह 5.05 बजे उनका निधन हो गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री एस मुथुसामी, मोदाकुरिची से भाजपा विधायक डॉ सी सरस्वती और अन्नाद्रमुक नेता केवी रामलिंगम समेत कई राजनेता गणेशमूर्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।