Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। वह 2014 से संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smrtit Irani) तीसरी बार फिर से अमेठी से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, अब तक ये मालूम नहीं है कि कांग्रेस राहुल गांधी को फिर से मैदान में उतारेगी या नहीं, जो पिछले आम चुनाव में उनसे हार गए थे।