Credit Cards

Lok sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में यूसुफ पठान समेत 26 नए चेहरों के साथ उतरी TMC, यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आम चुनाव से पहले एक मीडिया वॉर रूम भी बनाया है, जिसमें रोजाना अलग-अलग मुद्दों पर तुरंत के तुरंत खंडन और मीडिया साउंडबाइट के लिए 40 वक्ता होंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ी था, जिसमें उसने 22 पर जीत हासिल की थी

अपडेटेड Mar 11, 2024 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: TMC ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए

Lok Sabha Elections 2024: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए रविवार को अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी ने इस लिस्ट में अपने अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी जगह दी है। पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को बरहामपुर से मैदान में उतारकार सभी चौंका दिया। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में चुनाव लड़ने के लिए 26 नए चेहरों पर दांव लगाया है। TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 'जन गर्जन सभा' ​​रैली में यह घोषणा की। यह पहली बार था कि पार्टी ने एक बार में किसी सार्वजनिक बैठक से उम्मीदवारों की लिस्टी की घोषणा की।

ममता बनर्जी ने इस घोषणा के साथ ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को भी तगड़ा झटका दे दिया। क्योंकि अब तक कांग्रेस को बंगाल में TMC के साथ सीट-बंटवारे के समझौते पर पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि वो अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

हालांकि, लिस्ट जारी होने के तुरंत बाद, कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने X पर लिखा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बार-बार पश्चिम बंगाल में TMC के साथ सम्मानजनक सीट-बंटवारा समझौता करने की अपनी इच्छा जताई है।"


पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव के लिए TMC की पूरी लिस्ट:

लोकसभा सीट उम्मीदवार
कूच बिहार (SC) जगदीश सी बसुनिया
अलीपुरद्वार (ST) प्रकाश चिक बड़ाइक
जलपाईगुड़ी (SC) निर्मल चौधरी रॉय
दार्जिलिंग गोपाल लामा
रायगंज कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट बिप्लब मित्रा
मालदा उत्तर प्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिण शाहनवाज अली रैहान
जंगीपुर खलीलुर्रहमान
बरहामपुर युसूफ पठान
मुर्शिदाबाद अबू ताहेर खान
कृष्णानगर महुआ मोइत्रा
रानाघाट (SC) मुकुट मणि अधिकारी
बोंगांव विश्वजीत दास
बैरकपुर पार्थ भौमिक
दम दम प्रोफेसर सौगत रॉय
बारासात काकोली घोष दस्तीदार
जॉयनगर (SC) प्रतिमा मंडल
मथुरापुर (SC) बापी हलदर
डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी
जादवपुर सायोनी घोष
कोलकाता दक्षिण माला रॉय
कोलकाता उत्तर सुदीप बंधोपाध्याय
हावड़ा प्रसून बनर्जी
उलूबेरिया सजदा अहमद
सेरामपुर कल्याण बनर्जी
हुगली रचना बनर्जी
आरामबाग (SC) मिताली बाग
तमलुक देबांगशु भट्टाचार्य
कंठी उत्तम बारिक
घाटल दीपक अधिकारी (देव)
झारग्राम (ST) कालीपाड़ा सोरेन
मेदिनीपुर जून मालिया
पुरुलिया शांतिराम महतो
बांकुरा अरूप चक्रवर्ती
बिष्णुपुर (SC) सुजाता मंडल
बर्धमान पुरबा (SC) डॉ. शर्मिला सरकार
बर्धमान दुर्गापुर कीर्ति आजाद
आसनसोल शत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर (SC) असित कुमार मल
बीरभूम शताब्दी रॉय

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने पश्चिम बंगाल की 20 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, पहली लिस्ट में देखें किसको कहां से मिला टिकट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।