Lok Sabha Polls 2024: मणिपुर में 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग

Lok Sabha Polls 2024: कांग्रेस ने मणिपुर में 47 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराए जाने की मांग की थी। मणिपुर से गोलीबारी, धमकी देने, कुछ मतदान केंद्रों पर EVM में तोड़-फोड़ करने और मतदान केंद्र पर कब्जा करने के मामले रिपोर्ट हुए थे। निर्वाचन आयोग ने 11 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित करने और नए सिरे से मतदान कराने को कहा है

अपडेटेड Apr 21, 2024 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
मणिपुर में 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Lok Sabha Polls 2024: इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग होगी। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह घोषणा की है। यह फैसला निर्वाचन आयोग के उस निर्देश पर आया, जिसमें 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित करने और नए सिरे से मतदान कराने को कहा गया था। अधिकारी ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाएगा, उनमें खुरई निर्वाचन क्षेत्र के मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ के 4, इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में 1, उरीपोक में 3 और इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में 1 मतदान केंद्र शामिल है।

जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर से गोलीबारी, धमकी देने, कुछ मतदान केंद्रों पर EVM में तोड़-फोड़ करने और मतदान केंद्र पर कब्जा करने के मामले रिपोर्ट हुए थे। मणिपुर की दो लोकसभा सीट इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हुआ और 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

कांग्रेस ने की थी 47 मतदान केंद्रों पर रीपोलिंग की मांग


कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान चुनाव में धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराए जाने की मांग की थी। कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि पार्टी ने मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है और ‘इनर मणिपुर’ निर्वाचन क्षेत्र के 36 और ‘आउटर मणिपुर’ निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की है।

Maharashtra Loksabha Election: कोल्हापुर और सतारा सीट पर दो वंशज, दो विचारधाराएं और शाही प्रतिष्ठा लगी दांव पर

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।