नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट और अस्पताल 26 अप्रैल को वोट डालने वाले नागरिकों को छूट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां रेस्टोरेंट बिलों पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं, तो वहीं अस्पताल मतदाताओं को फुल बॉडी चेकअप ऑफर कर रहे हैं। इस निजी पहल का मकसद यही है कि गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा नागरिक लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकें। नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने सदस्य कंपनियों को इस पहल के लिए प्रोत्साहित किया है, जिसमें बुधवार तक निर्वाचन क्षेत्र के लगभग दो दर्जन रेस्टोरेंट शामिल हो गए हैं।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस पहल को "डेमोक्रेसी डिस्काउंट" (Democracy Discount) कहा जाता है और जो मतदाता वोट डालने का प्रमाण दिखाते हैं, वे 26 और 27 अप्रैल को इन रेस्टोरेंट में 20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
नोएडा के इन रेस्टोरेंट में मिलेगी वोटर्स को छूट
NRAI की उत्तर प्रदेश ब्रांच के प्रमुख वरुण खेड़ा ने PTI को बताया, "यह विचार नागरिकों को ज्यादा मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है।" NRAI के मुताबिक, डिस्काउंट ऑफर करने वाले रेस्टोरेंट में ये नाम शामिल हैं।
- Xero Courtyard Gardens Galleria
Imperfecto के मालिक नरेश मदान ने कहा कि ये नागरिकों के लिए "विन-विन की स्थिति" है, वे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) मतदान में भाग ले सकते हैं और संसदीय क्षेत्र में उनके तीन रेस्टोरेंट में डिस्काउंट पर खाना भी खा सकते हैं।
मदान ने कहा, "ग्राहकों को बस वोटिंग इंक लगी अपनी उंगलियां दिखानी होंगी और उन्हें छूट मिलेगी। हम और कोई आईडी प्रूफ भी नहीं मांगेंगे, बस वोटिंग इंक ही काफी है।"
सनी लियोन का रेस्टोरेंट भी दे रहा छूट
इस तरह की छूट देने वालों में एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) की Chica Loca रेस्टोरेंट भी शामिल है। Chica Loca के डारेक्टर और फाउंडर साहिल बावेजा ने कहा, "रेस्टोरेंट के मालिक होने के नाते हम सोशल हब चलाते हैं, जहां विचार और विचारधाराएं मिलती-जुलती हैं। मतदान को बढ़ावा देकर, हम नागरिकों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, खासकर अब, जब एक राष्ट्र और समाज के रूप में हम विकास के लिए तैयार हैं और पूरी दुनिया की नगाहें हम पर हैं।"
अस्पतालों का 'Vote for Healthy India' अभियान
हेल्थ केयर सेक्टर में, नोएडा के सेक्टर 137 में Felix Hospital अपनी पहल "वोट फॉर हेल्दी इंडिया" के तहत मतदाताओं को फुल बॉडी चेकअप पर 100 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
फेलिक्स हॉस्पिटल के सीईओ और चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने PTI को बताया, "नागरिक अस्पताल आ सकते हैं और अपनी उंगलियों पर वोटिंग इंक का निशान दिखाकर 6,500 रुपए का फुल बॉडी चेकअप का फ्री में लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 26 से 30 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा।"
नोएडा में लगातार कम हो रही वोटिंग
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर में 26 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड वोटर्स के साथ लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गौतम बौद्ध नगर में 2019 के लोकसभा चुनाव में 60.47 प्रतिशत, 2014 में 60.38 प्रतिशत और 2009 में बेहद कम 48 प्रतिशत मतदान हुआ था।
आंकड़ों से पता चलता है कि निर्वाचन क्षेत्र में 2019 में राष्ट्रीय औसत 67.40 प्रतिशत, 2014 में 66 प्रतिशत और 2009 में 58 प्रतिशत से लगातार कम मतदान दर्ज किया गया है।