Get App

Loksabha Election 2024: चंद्रशेखर पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले, पहले चरण में 252 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं केस

Loksabha Election 2024: ADR रिपोर्ट से पता चलता है कि 639 (39%) उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता कक्षा V और कक्षा XII के बीच है, जबकि 836 (52%) उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट या उससे ऊपर की योग्यता घोषित की है। रिपोर्ट में कहा गया है, “कुल 77 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं, जबकि 36 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है और 26 उम्मीदवार निरक्षर हैं। चार उम्मीदवारों ने कोई शैक्षणिक योग्यता प्रदान नहीं की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2024 पर 11:13 PM
Loksabha Election 2024: चंद्रशेखर पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले, पहले चरण में 252 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं केस
Loksabha Election 2024: चंद्रशेखर पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1618 उम्मीदवारों में से 252 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। इसमें भी भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandrashekhar Azad Ravan) के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट से पता चलता है कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।

यह रिपोर्ट पहले चरण में 21 राज्यों से चुनाव लड़ रहे 1,625 उम्मीदवारों में से 1,618 के चुनावी हलफनामे के विश्लेषण पर आधारित है। रिपोर्ट से पता चलता है कि चुनाव में जाने वाले 102 लोकसभा क्षेत्रों में से 42 (41 प्रतिशत) रेड-अलर्ट सीटें हैं, जिसका मतलब है कि तीन या ज्यादा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

19 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के मामले दर्ज

1,618 उम्मीदवारों में से कम से कम 252 (16%) ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें 161 गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। लिस्ट में घोषित मामलों वाले 15 उम्मीदवार भी शामिल हैं, जहां उन्हें दोषी ठहराया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें