Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1618 उम्मीदवारों में से 252 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। इसमें भी भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandrashekhar Azad Ravan) के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट से पता चलता है कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।