लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई (सोमवार) को होगी। पांचवें चरण में आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में जहां भारतीय जनता पार्टी के पांच केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर होंगे। इसके अलावा एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए सोमवार को ही मतदान होगा। इसी चरण में राहुल गांधी से लेकर स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, रोहिणी आचार्य और चिराग पासवान जैसे दिग्गज नेताओं की अग्निपरीक्षा होने के साथ-साथ बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी जैसे राजनीतिक दलों का इम्तिहान होना है।
पांचवें चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है। वहां 2014 और 2019 में बीजेपी उन पर अपना एकछत्र राज कायम रखा है। कांग्रेस के लिए इस चरण में होने के लिए भले ही कुछ नहीं है, लेकिन बीजेपी को सत्ता की हैट्रिक से रोकने के लिए अपनी दमखम दिखाना होगा।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
इस चरण में मुख्य रूप से लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मैदान में हैं। उनके सामने समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि मंत्री रह चुके मेहरोत्रा फिलहाल लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं। रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि सोनिया गांधी ने बेटे राहुल गांधी के लिए अपनी सीट को छोड़ दी है। वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी ताल ठोंक रही हैं। उनके सामने कांग्रेस पार्टी ने गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 13 सीटें अभी भाजपा के पास हैं जबकि एक मात्र रायबरेली सीट कांग्रेस के पास है।
बिहार में चिराग और रोहिणी होंगे मैदान में
बिहार में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में 20 मई को वोटिंग होगी। सारण और हाजीपुर सीट वीआईपी बनी हुई है। हाजीपुर से चिराग पासवान और सारण से राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं। पांचवें चरण में झारखंड की कोडरमा, चतरा और हजारीबाग सीट पर चुनाव हो रहा है। 2019 में इन तीनों सीटों पर भाजपा जीती थी। कोडरमा सीट से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भाजपा की प्रत्याशी हैं।
उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन में है मुकाबला
जम्मू-कश्मीर की बारामुला-कुपवाड़ा संसदीय सीट और लद्दाख की एक सीट पर 20 मई को वोटिंग होगी। बारामुला सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल कान्फ्रेंस के उम्मीदवार और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन और अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक इंजीनियर रशीद के बीच है। लद्दाख में भाजपा के ताशी ग्यालसन, कांग्रेस के सेरिंग नांग्याल और निर्दलीय हाजी हनीफा जान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।