Credit Cards

'मेरे पास पैसा नहीं है' ये कह कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ठुकरा दिया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर

Loksabha Election 2024: निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा की सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेरी दलील स्वीकार कर ली...इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं। सत्तारूढ़ BJP ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों में कई मौजूदा राज्यसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है

अपडेटेड Mar 28, 2024 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
Loksabha Election 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ठुकरा दिया BJP से मिला लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर

Loksabha Election 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने के लिए टिकट की पेशकश की। हालांकि, उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पैसे की कमी का हवाला देते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया। मंत्री ने कहा कि BJP प्रमुख जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया।

उन्होंने कहा, “एक हफ्ते या 10 दिनों तक सोचने के बाद, मैं बस यह कहने के लिए वापस गई... शायद नहीं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उतने पैसे नहीं हैं। मुझे भी दिक्कत है, चाहे वो आंध्र प्रदेश हो या तमिलनाडु। इसमें कई जीतने वाले फैक्टर से जुड़े सवाल भीं होंगे... जैसे कि क्या आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? क्या आप यहीं से हैं? मैंने कहा नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर पाऊंगी।"

नर्मिला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा की सदस्य हैं और उन्होंने ये बात दिल्ली में Times Now Summit 2024 में कही। उन्होंने कहा, "मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलील स्वीकार कर ली...इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं।"


देश की वित्त मंत्री के पास पैसा क्यों नहीं है?

जब उनसे पूछा गया कि देश के वित्त मंत्री के पास भी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) लड़ने के लिए पर्याप्त पैसा क्यों नहीं है? तो उन्होंने कहा कि भारत का पैसा या देश का पूरा फंड उनका नहीं है।

उन्होंने कहा, "मेरा सैलरी, मेरी कमाई, मेरी सेविंग्स... मेरी है, भारत का कन्सोलिडेटेड फंड मेरा नहीं है।"

मंत्री ने कहा कि वह उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने आगे कहा, “मैं कई मीडिया प्रोग्राम में भी हिस्सा लूंगी। और कल की तरह मैं भी उम्मीदवारों के साथ राजीव चंद्रशेखर के प्रचार के लिए जाऊंगी और हां, मैं प्रचार अभियान में रहूंगी।"

सत्तारूढ़ BJP ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों में कई मौजूदा राज्यसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है, जिनमें पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।