Hema Malini Wealth: हेमा मालिनी के पास 129 करोड़ की संपत्ति, पांच साल में 15% बढ़ी, पति धर्मेंद्र के नाम पर भी 168 करोड़ की प्रॉपर्टी

Hema Malini Wealth: इस सवाल पर कि पिछले 10 साल में यमुना साफ क्यों नहीं हो पाई, हेमा मालिनी ने कहा, "यह इतना आसान नहीं है। 50 साल में भी तो किसी ने नहीं किया.... 10 साल में करना मुश्किल है। 10 साल क्या है, इसके लिए और भी 50 सालों की जरूरत है। फिर भी हम लोग हैं, मोदी जी हैं, योगी जी हैं, हम सब मिलकर जल्दी से यह काम कर लेंगे

अपडेटेड Apr 06, 2024 पर 1:08 AM
Story continues below Advertisement
Hema Malini Weatlth: हेमा मालिनी के पास 129 करोड़ की संपत्ति, पांच साल में 15% बढ़ी

Hema Malini Wealth: मथुरा संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ रहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार हेमा मालिनी (Hema Malini) ने लगभग 297 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति लगभग 15% बढ़ी है। इसमें से 129 करोड़ रुपए की संपत्ति उनके नाम पर दर्ज है, जबकि 168 करोड़ रुपए की संपत्ति उनके पति धर्मेंद्र के नाम पर है।

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान घोषित संपत्ति से तुलना करने पर पता चलता है कि पिछले पांच सालों में हेमा की संपत्ति में 48 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। हेमा मालिनी ने उदयपुर के पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी से Ph.D की डिग्री हासिल की है।

हेमा मालिनी के खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं


उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं चल रहा है। एक कलाकार के रूप में उनके पेशे के अलावा, बिजनेस, किराया और ब्याज से भी उनकी कमाई होती है।

वर्तमान में हेमा मालिनी के पास 13.52 लाख रुपए कैश हैं, जबकि उनके पति धर्मेंद्र के पास 43.19 लाख रुपए हैं। उनके पास बैंकों में 1.13 करोड़ रुपए और दूसरी वित्तीय संस्थानों में 4.28 करोड़ रुपए जमा हैं।

इसके अलावा, उनके पास 2.96 करोड़ रुपए की विरासत में मिली संपत्ति, 2.57 करोड़ रुपए के शेयर और 61.53 लाख रुपए के वाहन हैं।

हेमा मालिनी के पास 3.39 करोड़ रुपए की ज्वैलरी

हेमा मालिनी के पास 3.39 करोड़ रुपए की ज्वैलरी है। इसके अलावा, उनके पास 1.13 अरब रुपए की प्रॉपर्टी और उनके पति के पास 1.36 अरब रुपये की प्रॉपर्टी है, जिसमें बंगले और दूसरी संपत्तियां शामिल हैं।

इसके अलावा मथुरा का सांसद हेमा मालिनी पर 1.42 करोड़ रुपए का कर्ज है, जबकि एक्टर और उनके पति धर्मेंद्र पर 6.49 करोड़ रुपए का कर्ज है।

हेमा मालिनी ने भरा नामांकन

उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल कर दिया।

मथुरा से साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सांसद चुनी गई हेमा मालिनी को पार्टी ने लगातार तीसरी बार इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने दो बार में दो अलग-अलग सेट में नामांकन दाखिल किया।

इस बार पूरा होगा यमुना की सफाई का काम?

नामांकन से पहले मीडिया से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, "मैं यही कहूंगी कि जनता के लिए और ज्यादा विकास कार्य करने के वास्ते मैं यहां पर तीसरी बार आई हूं और जो-जो काम रह गए हैं उन सभी को पूरा करूंगी। सबके साथ मिलकर यहां का विकास होगा।"

उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मथुरा में यमुना की सफाई का काम पूरा करना, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण और रेल पटरी का निर्माण जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।