Credit Cards

Loksabha Elections 2024: शेयरों में निवेश से BJP नेता तेजस्वी सूर्या की संपत्ति 5 साल में 30 गुनी हुई, क्या आपको इतना रिटर्न मिला है?

Loksabha Elections 2024: BJP ने बेंगलुरु साथउ से तेजस्वी सूर्या को अपना उम्मीदवार बनाया है। सूर्या ने अपने नॉमिनेशन में अपनी संपत्ति के बारे में हलफनामा दिया है। इसमें बताया गया है कि उनकी संपत्ति सिर्फ 5 साल में 30 गुनी हो गई है। सूर्या ने कहा है कि उन्होंने अपना पैसा शेयरों में निवेश किया है, जिस पर उन्हें बंपर रिटर्न मिला है

अपडेटेड Apr 11, 2024 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
सूर्या कर्नाटक हाई कोर्ट के वकील हैं। वह बीजेपी नेता और बासवानागुडी के एमएलए रवि सुब्रमण्या के भतीजे हैं।

Loksabha Elections 2024: लोकसभा की बेंगलुरु साउथ सीट से BJP के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने अपनी संपत्ति में अचान हुए इजाफे की वजह कैपिटल मार्केट को बताया है। उन्होंने मनीकंट्रोल से कहा कि उन्होंने SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक्स में निवेश किया है। स्ट्रॉन्ग इकोनॉमी की वजह से इस निवेश पर उन्हें जबर्दस्त रिटर्न मिला है। यह बयान उन्होंने नॉमिनेशन से जुड़े हलफनामे में दिया है। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 5 साल में उनकी संपत्ति 30 गुनी हो गई है। यह 2019 में 13.46 लाख थी, जो 2024 में बढ़कर 4.10 करोड़ हो गई।

कैपिटल मार्केट और स्ट्रॉन्ग इकोनॉमी ने बढ़ाया रिटर्न

सूर्या ने कहा, "इसका श्रेय तेजी से बढ़ते कैपिटल मार्केट और मजबूत इकोनॉमी को जाता है। रिटर्न कई गुना हो गया है, जिसका फायदा देशभर के निवेशकों को मिला है। मैं उन निवेशकों में से एक हूं, जिन्हें तेजी से बढ़ते इकोनॉमी का फायदा मिला है।" उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड्स और शेयरों की वैल्यू में हुई वृद्धि की मुख्य वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत अच्छा गवर्नेंस और इंडियन इकोनॉमी की तेज ग्रोथ है।


सूर्या को कई स्रोतों से होती है कमाई

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई मुझसे इनवेस्टमेंट की सलाह लेना चाहता है तो मैं कई गुना रिटर्न के लिए मोदी में निवेश करने की सलाह दूंगा। सूर्या कर्नाटक हाई कोर्ट के वकील हैं। वह बीजेपी नेता और बासवानागुडी के एमएलए रवि सुब्रमण्या के भतीजे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास कार और घर जैसे फिजिकल एसेट नहीं हैं। हलफनामा के मुताबिक उनकी कमाई के स्रोत में बतौर वकील उनकी कमाई, एमपी के रूप में सैलरी, इंटरेस्ट और डिविडेंड है।

सूर्या का पूरा निवेश कैपिटल मार्केट्स में

BJP नेता ने कहा, "पिछले पांच साल में बतौर सांसद अपनी जिम्मेदारियों के अलावा मैं वकील के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मैंने बंगलुरु में एक लॉ फर्म बनाई है। इससे मुझे सैलरी मिलती है। मेरा पास सोना नहीं है, अचल संपत्ति नहीं है, गाड़ी नहीं है और कोई चल संपत्ति नहीं है। इसकी वजह यह है कि मेरा पूरा निवेश कैपिटल मार्केट्स में है।" 33 साल के सूर्या एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में फाइनेंशियल लिट्रेसी बढ़ाने पर जोर देते रहे हैं। उन्होंने कहा, "एक साल पहले संसद में मैंने स्कूल और कॉलेज में वित्तीय साक्षरता को सिलेबस में शामिल करने की जरूरत बताई थी।"

यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: AAP से क्यों छिटक रहे दलित नेता, लोकसभा चुनाव से पहले इस नई टेंशन से कैसे पार पाएगी पार्टी?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।