Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 2: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी। महाराष्ट्र की 8 लोकसभा सीटों के लिए भी दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। बुलढाणा (Buldhana), अकोला (Akola), अमरावती (Amravati), वर्धा (Wardha), यवतमाल-वाशिम (Yavatmal-Washim), हिंगोली (Hingoli), नांदेड़ (Nanded) और परभणी (Parbhani) में मतदान होना है। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण में रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर में मतदान हुए थे। दूसरे चरण में मांदेड़ और अमरावती में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।