Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए और अपनी सैन्य ताकत नहीं बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर हम पाकिस्तान को इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बीच अय्यर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा कहती है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती। लेकिन बातचीत से ही आतंकवाद खत्म होगा।
पूर्व राजनयिक मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने कहा कि भारत सरकार चाहे तो पाकिस्तान से सख्ती से बात कर सकती है। लेकिन अगर वह पड़ोसी देश का सम्मान नहीं करता है, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। उन्होंने चेतावनी दी, "उनके (पाकिस्तान) पास परमाणु बम हैं। हमारे पास भी हैं, लेकिन अगर कोई 'पागल' लाहौर पर बम गिराने का फैसला करता है, तो रेडियो एक्टिविटी को अमृतसर तक पहुंचने में 8 सेकंड नहीं लगेंगे।"
उन्होंने कहा कि अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे। अय्यर ने पूछा, "अगर हम उनका सम्मान करते हैं, तो वे शांतिपूर्ण रहेंगे। लेकिन अगर हम उनका तिरस्कार करते हैं, तो क्या होगा यदि कोई 'पागल' आकर (भारत पर) बम फेंकने का फैसला करता है?" अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बजाए घृणा दिखाकर या बंदूक दिखाकर आप स्थितियों में सुधार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हमें ये समझना होगा कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु राष्ट्र है, उनकी भी इज्जत है। हमें उनकी इज्जत को कायम रखते हुए कड़ी से कड़ी बात करनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के बीच 'विरासत टैक्स' और भारतीयों को लेकर नस्लीय टिप्पणी कर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा ने विवाद खड़ा कर दिया था।
मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं... मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए, भारत इतना ताकतवर है कि अगर उसने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा। वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस पाकिस्तान की आतंकवादियों की भाषा बोलती है।"