झारखंड के धनबाद में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Jharkhand visit) ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन जल जीवन मिशन, आवास योजना के कार्यान्वयन में रुकावटें पैदा कर रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पीएम मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन विकास विरोधी एवं जनविरोधी है, वह चाहता है कि मुफ्त राशन वितरण बंद कर दिया जाए लेकिन हम इसे जारी रखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरी करणपुरा बिजली परियोजना, सिदरी उर्वरक यूनिट जैसे प्लांटों का पुनरुद्धार मोदी की गारंटी के पूरा किए जाने का उदाहरण है।
पीएम के संबोधन की बड़ी बातें
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है। ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है।" पीएम मोदी ने आगे कहा, "कभी-कभी मैं सोचता हूं कि पता नहीं मेरा कितने जन्मों का पुण्य होगा जो आप मुझे इतना प्यार और इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। आप जो मुझे इतना प्यार देते हैं, इतना आशीर्वाद देते हैं, क्या मैं आपके लिए जिंदगी खपाऊंगा की नहीं खपाऊंगा?... शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपको समर्पित करूंगा की नहीं? आपको विश्वास है ना? यही मोदी की गारंटी है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "झारखंड में तेज विकास के लिए ये जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन-प्रशासन ईमानदार हो। लेकिन जब से यहां JMM और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां बहुत बिगड़ी हैं। JMM मतलब हो गया है, 'जमकर के खाओ'।"
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "...यहां JMM और कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरने का। इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपको लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर, अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन की सरकार विकास और जनता विरोधी है। इन लोगों के पास जनता का हक छीनकर सरकार में मौज करने के अलावा कोई और विजन नहीं है। जबकि मोदी की कोशिश है कि आपका अधिकार सीधा-सीधा आपको मिले... मोदी के ऐसे ही कामो ने INDI गठबंधन के बिचौलियों का कमीशन बंद कर दिया है।"
झारखंड को दी करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने धनबाद जिले के सिंदरी में स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया। इस प्लांट से देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी (लाख मीट्रिक टन) स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा जिससे देश के किसानों को लाभ होगा।
गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक प्लांटों के कायाकल्प के बाद यह देश में दोबारा चालू होने वाला तीसरा उर्वरक प्लांट है। प्रधानमंत्री ने गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक प्लांटों को क्रमशः दिसंबर 2021 और नवंबर 2022 में राष्ट्र को समर्पित किया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में यूरिया उत्पादन 2014 के 225 लाख टन से बढ़कर अब 310 लाख टन तक पहुंच गया है, जो उर्वरक के क्षेत्र में आत्म-निर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मोदी ने झारखंड में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, बिजली और कोयला परियोजनाओं की भी शुरुआत की।