PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी ने झारखंड को दी ₹36 हजार करोड़ की सौगात, बोले- '2047 से पहले देश को विकसित बनाना है'
PM Modi Jharkhand Visit: करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के धनबाद के सिंदरी पहुंचे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये विकास परियोजनाएं उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित हैं
PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री ने झारखंड के सिंदरी में 8,900 करोड़ रुपये का उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया
PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च) को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे जहां उनका 2,40,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने 8,900 करोड़ रुपये का उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया।
करीब 11 बजे प्रधानमंत्री झारखंड के धनबाद के सिंदरी पहुंचे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये विकास परियोजनाएं उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित हैं।
उर्वरक का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का सिंदरी उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया जो यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है। इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी (लाख मीट्रिक टन) स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक प्लांट्स के कायाकल्प के बाद यह देश में दोबारा चालू होने वाला तीसरा उर्वरक प्लांट है। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक प्लांटों को क्रमशः दिसंबर 2021 और नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया था।
रेल प्रोजेक्ट का भी किया उद्घाटन
इसके अलावा, पीएम मोदी ने झारखंड में 17,600 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सोन नगर-अंडाल को जोड़ने वाली तीसरी और चौथी लाइन, टोरी-शिवपुर पहली और दूसरी तथा बिराटोली-शिवपुर तीसरी रेलवे लाइन (टोरी-शिवपुर परियोजना का हिस्सा), मोहनपुर-हंसडीहा नयी रेल लाइन, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन शामिल हैं।
इन परियोजनाओं से राज्य में रेल सेवाओं का विस्तार होगा और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने तीन ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई जिनमें देवघर-डिब्रुगढ़ ट्रेन सेवा, टाटानगर और बदामपहाड़ के बीच मेमू ट्रेन सेवा (दैनिक) और शिवपुर स्टेशन से ज्यादा डिब्बों वाली मालगाड़ी का परिचालन शुरू करना शामिल हैं।
पॉवर प्लांट को किया राष्ट्र को समर्पित
इसके अलावा, प्रधानमंत्री झारखंड में उत्तरी करणपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना (एसटीपीपी), चतरा की यूनिट-1 (660 मेगावाट) सहित महत्वपूर्ण बिजली परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया। 7500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित इस परियोजना से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।
इसके अलावा PM ने रामगढ़ जिले में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के उत्तरी उरीमारी कोल हैंडलिंग संयंत्र का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी दो मार्च को बिहार के औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी का संबोधन
इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है। मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू करवाउंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है। हमें 2047 से पहले अपने देश को विकसित बनाना है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है। कल ही अर्थव्यवस्था के जो आंकड़े आए हैं वो बहुत ही उत्साह भरने वाले हैं।
PM मोदी ने कहा कि आज झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उपहार मिला है। मैं अपने किसान भाइयों को, आदिवासी समाज के लोगों को और झारखंड की जनता को इन योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत तेजी से यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर होने की तरफ बढ़ रहा है। इससे ना सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत होगी, बल्कि वो पैसा किसानों के हित में खर्च हो सकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है।