PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 मई) शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक मेगा रोड शो किया। करीब 6 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक काशी की सड़कों पर भगवा झंडे लहराते समर्थक कतार में खड़े थे। पीएम मोदी आज यानी मंगलवार (14 मई) को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव का दर्शन करने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
पीएम मोदी ने इसके पहले 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। अबकी बार पीएम यहां से तीसरी बार उम्मीदवार बनेंगे। पीएम मोदी सवा दो घंटे तक चले करीब 6 किलोमीटर लंबे रोड शो के समापन पर काशी विश्वनाथ धाम मंदिर पहुंचे। वहां दर्शन-पूजन करने के बाद पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां वह रात को विश्राम किया।
- रोड शो में 5,000 से ज्यादा महिलाएं पीएम मोदी के वाहन के आगे पैदल यात्रा करती दिखीं। रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचा। रोड शो के दौरान विभिन्न कलाकारों ने पीएम मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
- रोड शो में भोजपुरी में 'हमार काशी-हमार मोदी' का भी नारा गूंज रहा था। मदनपुरा में मुस्लिम समाज की महिलाओं और पुरुषों ने भी मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में संत समाज, किन्नर समाज के लोग भी शामिल हुए। जयघोष और शंखनाद के बीच आगे बढ़ते काफिले पर लोग फूलों की बारिश करते दिखे।
- प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरने से पहले यहां गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर आरती भी की। उन्होंने x पर लिखा, ''अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!'' PM मोदी ने X पर काशी का एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया।
- पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने जाते समय उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी (BJP) तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अनेक पार्टी नेता मौजूद रह सकते हैं।
- NDA में BJP के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ रह सकते हैं।
- बीजेपी के एक नेता ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि जब प्रधानमंमत्री मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है।
- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के अलावा, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों- नीतीश कुमार (बिहार), पुष्कर सिंह धामी (उत्तराखंड), मोहन यादव (मध्य प्रदेश), विष्णु देव साय (छत्तीसगढ़), एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र), भजन लाल शर्मा (राजस्थान), हिमंत विश्व शर्मा (असम), नायब सिंह सैनी (हरियाणा), प्रमोद सावंत (गोवा), प्रेम सिंह तमांग (सिक्किम) और माणिक साहा (त्रिपुरा) के भी प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल होने की संभावना है।