नरेंद्र मोदी आज (9 जून) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण दिया गया है। पहले कहा गया था कि खड़गे अपने गठबंधन के साथियों के साथ चर्चा के बाद बताएंगे कि वो इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं। हालांकि अब मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा है कि वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता (Leader of the Opposition) की हैसियत से इस समारोह में शामिल होंगे। इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।
इस बीच, भारत रक्षा समिति (Bharat Raksha Samithi - (BRS) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने इस समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बनाए जा सकते हैं। इसके लिए कांग्रेस की CWC की मीटिंग में राहुल गांधी को यह पद लेने की अपील की गई है। इस मामले में राहुल गांधी का कहना है कि जल्द ही वो फैसला लेंगे।
कांग्रेस कार्य समिति ने लिए ये फैसले
काग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee -CWC) की मीटिंग 8 जून को हुई थी। इसमें कई फैसले लिए गए। संगठन को मजबूत करने के लिए कमेटी ने करीब 3 घंटे तक विचार विमर्श किया। मीटिंग के दौरान पार्टी को किन-किन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। इस पर विचार विमर्श किया गया। इसके लिए कमेटी ने सभी राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करने का फैसला किया है। लिहाजा अलग-अलग समितियां बनाने का फैसा लिया गया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि CWC ने राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का आग्रह किया है। इसके लिए राहुल गांधी सबसे उपयुक्त हैं।
साल 2024 में बीजेपी को नहीं मिला बहुमत
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4, जून को घोषित कर दिए गए थे। साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी को इस बार 240 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। हालांकि, NDA गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है। यह बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है।