PM Modi Interview: क्या तीसरे कार्यकाल में विरासत टैक्स लगाएगी BJP? PM मोदी ने दिया ये जवाब

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में हाल ही में एक चुनावी रैली में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि पैसे को बांटने की योजना ये पता लगाने की एक चाल थी कि किसके पास कितना पैसा और सोना है और इसे मुसलमानों और घुसपैठियों के बीच बांट दिया जाए

अपडेटेड Apr 28, 2024 पर 8:21 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Interview: क्या तीसरे कार्यकाल में विरासत टैक्स लगाएगी BJP? PM मोदी ने दिया ये जवाब

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार फिर से चुने जाने पर विरासत टैक्स लगाने की संभावना से इनकार कर दिया। News18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी, News18 कन्नड़ के एडिटर हरिप्रसाद और News18 लोकमत के एंकर विलास बड़े को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की हालिया टिप्पणियों पर चर्चा की। कांग्रेस की विदेशी शाखा के अध्यक्ष ने वेल्थ डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए असमानता को कम करने के लिए भारत में अमेरिकी स्टाइल के विरासत टैक्स की जरूरत की वकालत की थी।

राजस्थान में हाल ही में एक चुनावी रैली में, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि पैसे को बांटने की योजना ये पता लगाने की एक चाल थी कि किसके पास कितना पैसा और सोना है और इसे मुसलमानों और घुसपैठियों के बीच बांट दिया जाए।

उनके महान विचार हम पर न थोपें: PM मोदी


मोदी ने कहा, “उनके एक नेता (पित्रोदा) ने अमेरिका में एक इंटरव्यू दिया। उन्होंने प्रॉपर्टी पर 55 फीसदी टैक्स की बात कही। मैं विरासत के बारे में बात कर रहा हूं, और वे इसे लूटने और पैसे को बांटने के बारे में हैं। यही उनका इतिहास है। वो और क्या करेंगे? लोगों को यह बताना मेरी जिम्मेदारी है कि वे यही करने की योजना बना रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इस तरह का कोई कर लगाने की कोई योजना नहीं है। मोदी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी क्या करने की योजना बना रही है, ये हमारे घोषणापत्र में लिखा है। हम उनकी योजना को आगे बढ़ाएंगे ये विचार आपके मन में कैसे आता है? भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा साफ है। हम अपने घोषणा पत्र और कामों को लेकर देश के सामने जाते हैं। कृपया उनके महान विचार हम पर न थोपें।"

हाल ही में, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक चुनावी रैली में, मोदी ने कहा कि कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक-एक करके सामने आ रहे हैं, और अब 'वो कहती है कि वो विरासत टैक्स (Inheritance Tax) लगाएगी।'

कांग्रेस पर PM मोदी के गंभीर आरोप

पीएम मोदी ने राहुल गांधी और पित्रोदा का जिक्र करते हुए कहा, 'शाही परिवार' के 'शहजादा' के सलाहकार, जो शहजादा के पिता के भी सलाहकार थे, ने कहा कि मध्यम वर्ग और कड़ी मेहनत करके कमाने वालों पर ज्यादा टैक्स लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को उनके माता-पिता से विरासत में मिली संपत्ति पर टैक्स लगाएगी, उन्होंने दावा किया कि “पंजा” उनके बच्चों से संपत्ति छीन लेगा।

उन्होंने LIC की टैगलाइन से जोड़ते हुए, तंज भरे लहजे में कहा, "कांग्रेस का मंत्र है कांग्रेस की लूट 'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।'

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।