Credit Cards

PM Modi Interview: कांग्रेस के घोषणापत्र की 'बुराइयां' सामने लाने के लिए 10 दिन तक किया इंतजार, Network18 से खास बातचीत में बोले पीएम

Lok Sabha Election 2024: Network18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से बात करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वो विकास की विरासत के बारे में बात कर रहे हैं, तो विपक्षी दल "उस विरासत को लूटना" चाह रहा है। रिकॉर्ड तीसरा कार्यकाल हासिल करने को लेकर आश्वस्त पीएम मोदी ने अगले पांच सालों के लिए अपना नजरिया भी पेश किया

अपडेटेड Apr 28, 2024 पर 8:50 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Interview: 'कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप' Network18 से खास बातचीत में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने News18 नेटवर्क को दिए एक मेगा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की मुहर लगी है। उन्होंने कहा कि जब वो विकास की विरासत के बारे में बात कर रहे हैं, तो विपक्षी दल "उस विरासत को लूटना" चाह रहा है। नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से बात करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र की "बुराइयों" को निष्पक्ष तरीके से सामने लाने के लिए 10 दिनों तक इंतजार किया, लेकिन उन्हें कुछ "सच्चाई" सामने लाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, “जहां तक ​​कांग्रेस के घोषणापत्र का सवाल है, कृपया कोई मुझे बताए कि क्या चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के घोषणापत्र महज दिखावा होते हैं? हर राजनीतिक दल का घोषणा पत्र पढ़ना मीडिया का काम है। मैं इस पर मीडिया की टिप्पणी का इंतजार कर रहा था। मैंने पहले ही दिन घोषणापत्र पर टिप्पणी कर दी थी। घोषणापत्र देखने के बाद मुझे लगता है कि इस पर मुस्लिम लीग की छाप है। मुझे लगा कि मीडिया चौंक जाएगा, लेकिन वो वही कहते रहे जो कांग्रेस ने पेश किया था।”

PM मोदी ने किया 10 दिनों का इंतजार


उन्होंने कहा, “तब मैंने सोचा कि यह इकोसिस्टम का एक बड़ा घोटाला लगता है और मुझे सच्चाई सामने लानी होगी। मैंने 10 दिन तक इंतजार किया कि घोषणापत्र की बुराइयों को कोई सामने लाएगा, क्योंकि अगर इसे निष्पक्ष तरीके से सामने लाया जाता है, तो यह अच्छा है। आखिरकार, मुझे इन सच्चाइयों को सामने लाने के लिए मजबूर होना पड़ा।”

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के मुसलमानों के बीच संपत्त बांटने की इच्छा का उनका दावा एक असली खतरा है? इस पर पीएम मोदी ने अपने चुनाव अभियान पर करीब से नजर डालने का आह्वान किया।

इन दो चीजों पर केंद्रित हैं PM मोदी का चुनाव अभियान

मोदी ने कहा, “मुझे लगता है कि शायद आपकी टीम ने मेरे पूरे अभियान को ट्रैक नहीं किया है… आपने देखा होगा कि मेरा पूरा चुनाव अभियान दो चीजों पर केंद्रित है। एक तो हमने समाज हित के लिए काम किया है। इस सरकार में सबसे बड़ा अंतर ये है कि अंतिम-मील डिलीवरी हमारी विशेषता है।"

उन्होंने कहा, "देखिए, कोई भी सरकार बुरा करने के लिए नहीं बनती, वो अच्छा करना चाहती है। कुछ लोग दूसरों के लिए अच्छा करना जानते हैं, कुछ लोग अच्छी चीजें होने का इंतजार करते हैं। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जो कड़ी मेहनत करने और काम पूरा करने में विश्वास रखता हूं।"

लोगों के लिए उनकी सरकार की ओर से की गई पहलों की जानकारी देते हुए, PM मोदी ने कहा: “मैं चुनावों में लगातार कह रहा हूं कि हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए हैं। मैं कई लोगों से कहता हूं कि जब आप इस चुनाव प्रचार में जाएं, तो जिन लोगों के घर नहीं बने हैं, उनकी लिस्ट भेज कर कृपया मेरी मदद करें। जैसे ही मेरा तीसरा कार्यकाल शुरू होगा, मैं इस काम को आगे बढ़ाना चाहता हूं।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।