PM Modi Rally: कर्नाटक में पीएम मोदी आज करेंगे 4 रैली, बैक टू बैक रैली का ये है पूरा शिड्यूल

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच सियासी दलों का प्रचार तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (28 अप्रैल 2024) कर्नाटक में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की पहली रैली कर्नाटक के बेलगावी में होगी। इसके बाद उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में आम जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लगातार कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर हमलावर हैं

अपडेटेड Apr 28, 2024 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी शाम 4 बजे वेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (28 अप्रैल 2024) उत्तर कर्नाटक में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। शनिवार को देर रात प्रधानमंत्री बेलगाम के कुंडानगरी पहुंचे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। अन्य सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होंगे। अभी बगलकोट, बेलगाम, बीदर, बीजापुर, चिक्कोडी, दावणगेरे, धारवाड़, कुलबर्गी, हावेरी, बेल्लारी, कोप्पल, रायचूर, शिमोगा और उत्तर कन्नड़ में मतदान होना बाकी है।

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। यह दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य है, जहां भाजपा की पकड़ मजबूत रही है। 2019 के आम चुनाव में पार्टी ने राज्य की 28 में 25 सीट पर एकतरफा जीत दर्ज की थी। जबकि कांग्रेस ने केवल एक सीट पर जीत हासिल की थी। ऐसे में भाजपा के सामने जहां एक बार फिर पिछले चुनाव की तरह अपने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश करेगी।

ये रहा पीएम मोदी का शिड्यूल


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बल्लारी में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। 28 अप्रैल की सुबह पीएम मोदी बेलगावी पहुंचेंगे। जहां वो 10 बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए सिरसी के लिए उड़ान भरेंगे। पीएम का अगला दौरा दावणगेरे होगा। पीएम यहां दोपहर 2 बजे एक चुनावी रैली में हिस्सा ले सकते हैं। इसके बाद शाम 4 बजे बेल्लारी में पीएम मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कुल मिलाकर रविवार को पीएम मोदी कर्नाटक में चार जनसभाएं करेंगे। इसके बाद अगले दिन 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए बागलकोट जाएंगे।

पीएम मोदी के साथ कौन रहेंगे मौजूद?

राज्य के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) और जगदीश शेट्टार समेत राज्य के कई बड़े नेता पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। वहीं पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी सहित इसके गठबंधन सहयोगी जद (एस) के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सार्वजनिक बैठकों में मौजूद रहने की उम्मीद है।

PM Modi Rally: "दूसरे चरण के बाद 2-0 से आगे चल रही बीजेपी", महाराष्ट्र में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Jitendra Singh

Jitendra Singh

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।