'सिर्फ कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है', PM मोदी ने NDA को बताया देश के इतिहास का सबसे सफल गठबंधन
NDA की बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी नेताओं का तहे दिल से स्वागत करता हूं। मैं उन लोगों को बधाई देता हूं जो विजयी हुए हैं। मैं सभी दलों के उन सभी कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं जिन्होंने दिन-रात अथक परिश्रम किया
NDA Meeting: PM मोदी NDA को बताया देश के इतिहास का सफल गठबंधन
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में NDA के सांसदों की बैठक हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी को लोकसभा के नेता, BJP के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने NDA के सभी साथी दलों और नेताओं को लोकसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास चुनाव से पहले का कोई भी गठबंधन कभी इतनी सफल नहीं हुआ, जितना कि NDA हुआ है।
इससे पहले इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम प्रस्तावित किया। इस पर NDA के TDP, JDU, शिवसेना, NCP, जन सेना जैसे दूसरे दलों ने इस पर अपना समर्थन दिया। BJP नेता बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने बताया 9 जून शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
NDA को 22 राज्य के लोगों ने सेवा करने का मौका दिया
मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा, "मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का मौका मिला है। जो साथी विजयी होकर आए हैं, वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं, लेकिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज उनको सिर झुकाकर नमन करता हूं।"
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे NDA के नेता के रूप में आप सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर एक नया दायित्व दिया है। मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।
मोदी ने कहा, "हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि NDA को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है। हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है।"
NDA जितना कोई गठबंधन सफल नहीं
उन्होंने कहा, "मैं अपने निजी जीवन में जिम्मेदारी की गहरी भावना महसूस करता हूं। मैं जीवन में जिस चीज पर हमेशा जोर देता हूं, वो है 'विश्वास'! आपने 2019 में मुझे अपना नेता चुना और आज, 2024 में भी, आपके चुने हुए नेता के रूप में यहां खड़े होकर, मैं महसूस करता हूं कि हमारे बीच 'विश्वास का पुल' इतना मजबूत है।"
गठंबधन की सफलता पर मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीतिक इतिहास में और हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में चुनाव से पहले का गठबंधन इतना सफल कभी भी नहीं हुआ है, जितना की NDA हुआ है।
NDA गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची: मोदी
मोदी ने कहा कि NDA के सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड... वैसा ये समूह है।
उन्होंने आगे कहा, आज NDA भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन के रूप में चमक रहा है।
उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक तरह से NDA कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है। हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सबसे ऊपर रहा है।
हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे: PM मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, नागरिकों के जीवन में क्वॉलिटी ऑफ लाइफ... मेरा व्यक्तिगत रूप से एक सपना है। सामान्य मानवी के जीवन में से सरकार का दखल जितना कम होगा, उतनी ही लोकतंत्र की मजबूती होगी।
उन्होंने आगे कहा, हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे, गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे, जनता-जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे, और सब मिलकर के विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे।