राहुल गांधी की 'माओवादी' भाषा के कारण कंपनियां कांग्रेस शासित राज्यों में निवेश से पहले 50 बार सोचती हैं: PM मोदी

Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा किसी भी उद्योगपति को पार्टी द्वारा शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचने पर मजबूर कर देगी...

अपडेटेड May 19, 2024 पर 8:44 PM
Story continues below Advertisement
Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं

Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर रविवार (19 मई) को निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे द्वारा माओवादियों की भाषा बोलने के कारण कोई भी उद्योगपति कांग्रेस शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचेगा। पीएम मोदी ने जमशेदपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर वंशवादी राजनीति को संरक्षण देने और लोकसभा सीट को 'खानदानी जयदाद' मानने का भी आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, "कांग्रेस के शहजादे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा किसी भी उद्योगपति को पार्टी द्वारा शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचने पर मजबूर कर देगी...शहजादे माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं और नए-नए तरीकों से पैसा वसूल रहे हैं।"

राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार


इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने शनिवार को नई दिल्ली में कहा था, "मैं प्रधानमंत्री मोदी से कभी भी और कहीं भी बहस करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह नहीं आएंगे। पहला सवाल मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछूंगा कि अडाणी के साथ उनका क्या रिश्ता है...?" गांधी ने कहा था, "प्रधानमंत्री कांग्रेस को अडाणी-अंबानी से ढेर सारा पैसा मिलने की बात करते हैं, लेकिन उनमें इसकी जांच कराने की हिम्मत नहीं है।"

जमशेदपुर की रैली में PM मोदी ने BJP के विद्युत बरन महतो के लिए प्रचार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने नक्सलियों की रीढ़ तोड़ दी है, लेकिन 'धन उगाही' की जिम्मेदारी कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने ली है। पीएम मोदी ने कहा, "मैं कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस बात का जवाब देने की चुनौती देता हूं कि क्या वे अपने शहजादे की उद्योग-विरोधी भाषा से सहमत हैं?"

राहुल गांधी पर कसा तंज

पीएम मोदी ने रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे यह कहते हुए इस निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचे हैं कि 'यह मेरी मां की सीट है, जो स्कूल जाने वाला 8 साल का लड़का भी नहीं कहेगा।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "उनकी मां (सोनिया गांधी) ने कहा कि वह अपने बेटे को रायबरेली को सौंप रही हैं...उन्हें पार्टी का एक भी समर्पित कार्यकर्ता नहीं मिला...रायबरेली के मतदाता उनसे पूछते हैं कि वे कहां थे जब लोग कोविड महामारी के दौरान मुसीबत में थे।"

उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस एक वसीयतनामा लिख रही है। वे संसद सीट को खानदानी जायदाद मानते हैं।" दरअसल, इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस ने रायबरेली सीट से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की थी। सोनिया गांधी हाल में राज्यसभा पहुंची हैं। सोनिया ने पिछले दो दशक तक रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व किया।

I.N.D.I.A. ब्लॉक पर साधा निशाना

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो को देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि वे भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, यह कोयला और 2G घोटालों सहित कई घोटालों में शामिल रही है...JMM और कांग्रेस को उद्योगों की कोई चिंता नहीं है... झारखंड अपने समृद्ध संसाधनों के बावजूद भ्रष्ट नेताओं के पास मौजूद काले धन के ढेर के लिए जाना जाता है। उन्होंने सेना को भी नहीं बख्शा और उसकी जमीन हड़प ली...झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं।"

प्रधानमंत्री ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि वह राज्य में लूटा हुआ सार्वजनिक धन भ्रष्ट नेताओं से वसूल करेंगे और इसे उन गरीबों को लौटाएंगे जिनका यह धन है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पूर्व में उस पार्टी के शासनकाल के दौरान 18,000 गांवों की स्थिति 18वीं सदी जैसी थी।

ये भी पढ़ें- VIDEO: राहुल-अखिलेश की रैली में मची भगदड़, बैरिकेड तोड़ स्टेज के पास पहुंचे कार्यकर्ता, बिना भाषण दिए लौटे दोनों नेता

उन्होंने कहा, "मोदी ने 52 करोड़ लोगों को जनधन खाते, चार करोड़ लोगों को पक्के घर, 18,000 गांवों को बिजली के साथ नल का साफ पानी, आधुनिक रेलवे और बुनियादी ढांचा दुरुस्त करने का काम किया।" प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड सरकार पूर्वी सिंहभूम में प्रस्तावित धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के रास्ते में बाधाएं पैदा कर रही है। जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।