प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई के रोडशो में वाराणसी की सड़कों पर जिस तरह जैनसैलाब उमड़ा वह देखने लायक था। आज यानी 14 मई को पीएम मोदी काशी से पर्चा भरेंगे। यह लगातार तीसरा मौका होगा जब पीएम काशी से चुनाव लड़ेंगे। 13 मई को रोडशो के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोदी के साथ रहे। नामांकन के दौरान भी वह मोदी के साथ रहेंगे। बताया जाता है कि नामांकन के दौरान न सिर्फ योगी बल्कि बीजेपी शासित 12 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे।
नामांकन से पहले पीएम मोदी का भव्य स्वागत
14 मई को ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के साथ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का स्वागत हुआ। इससे पहले 13 मई को रोडशो (Modi Roadshow) के रूट में काशी का नाम ऊंचा करने वाले लोगों के कटआउट लगाए गए। पीएम मोदी (PM Modi) जिस गाड़ी पर सवार थे उसके आगे-आगे चल रहा था केसरिया वेशभूषा में महिलाओं का समूह। यह समूह 'मातृशक्ति' का प्रतीक था। बीजेपी के पदाधिकारियों ने बताया कि रोडशो के दौरान मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल और पंजाबी समुदाय के लोगों ने रोडशो के दौरान 100 स्थलों पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
13 मई को रोडशो में उमड़ा जनसैलाब
काशी के विश्वप्रसिद्ध बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से इस रोडशो की शुरुआत हुई थी। शुरू से ही इस रोडशो में योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के साथ नजर आए। यह यात्रा शाम में विश्वनाथ मंदिर में समाप्त हुई। बताया जाता है कि पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा। इससे पहले लंका इलाके में शिक्षाविद और समाज सुधारक मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। इसके बाद रोडशो की शुरुआत हुई।
1 जून को काशी में होगी वोटिंग
काशी में इस बार लोकसभा के चुनावों के अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होगा। पीएम मोदी का रोडशो लंका में मालवीय चौक से शुरू होकर बाबा विश्वनाथ मंदिर में खत्म हुआ। इस दौरान यह रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुर, जंगमबाडी और गोदौलिया से गुजरा। बताया जाता है कि आज मोदी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।