Credit Cards

PM Modi In Mumbai: पीएम मोदी आज मुंबई के घाटकोपर में करेंगे मेगा रोड शो! ट्रैफिक एडवजाइरी जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का रोड शो रात 8 बजे घाटकोपर में एलबीएस रोड पर श्रेयस सिनेमा से शुरू होगा और गांधी मार्केट में समाप्त होगा। पीएम नरेंद्र मोदी घाटकोपर सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के लिए प्रचार करेंगे

अपडेटेड May 15, 2024 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Election 2024: घाटकोपर में LBS रोड समेत कई रूट्स कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार (15 मई) रात 8 बजे मुंबई के घाटकोपर में एक मेगा रोड शो करेंगे। पीएम मोदी का रोड शो 2.5 किमी लंबा होगा। उनकी रैली के दौरान कोई सुरक्षा चूक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए मुंबई पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किए गए हैं। रोड शो रात 8 बजे घाटकोपर में LBS रोड पर श्रेयस सिनेमा से शुरू होगा और गांधी मार्केट पर समाप्त होगा। पीएम नरेंद्र मोदी घाटकोपर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के लिए प्रचार करेंगे। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को इस सीट पर मुंबई की अन्य सीटों के साथ मतदान होगा।

इन रास्तों पर जानें से बचें

घाटकोपर (PM Narendra Modi Roadshow In Ghatkopar) में PM मोदी की रैली के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने सख्त ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए इलाके के कई रूट्स को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "एलबीएस रोड गांधी नगर जंक्शन से नौपाड़ा जंक्शन तक वाहनों के लिए बंद रहेगा। वहीं, माहुल-घाटकोपर रोड मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा।"


ये रूट्स भी रहेंगे बंद

कुछ अन्य सड़कें जो इस दौरान बंद रहेंगी उनमें घाटकोपर जंक्शन से साकीनाका जंक्शन तक अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड, हीरानंदानी कैलास कॉम्प्लेक्स रोड से गुलाटी पेट्रोल पंप जंक्शन और गोलीबार मैदान और घाटकोपर मेट्रो स्टेशन (पश्चिम) से सर्वोदय जंक्शन की ओर जानें वाले रूट्स बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- 'उसके साथ कुछ भी हो सकता है...', AAP और संजय सिंह पर भड़के स्वाति मालीवाल के पूर्व पति, जान को बताया खतरा

अधिकारी ने बताया कि वाहनों को ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, अंधेरी-कुर्ला रोड, साकी विहार रोड, एमआईडीसी सेंट्रल रोड, सांताक्रूज़ चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर), सायन बांद्रा लिंक रोड और जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (जेवीएलआर) की ओर मोड़ दिया जाएगा।

चुनावी रैली भी करेंगे पीएम मोदी

अपने रोड शो से पहले पीएम मोदी डिंडोरी और बाद में कल्याण में एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप के पास एक विशाल होर्डिंग गिरने के दो दिन बाद हो रहा है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 75 घायल हो गए। ओलंपिक पूल से भी बड़ा यह होर्डिंग सोमवार शाम को मुंबई में भारी बारिश और धूल भरी आंधी के बीच ढह गया। घाटकोपर में मंगलवार को बिलबोर्ड गिरने से कई रूट्स पर ट्रैफिक बाधित हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।