केंद्रीय भू-विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि भारत में इस बार जबरदस्त गर्मी पड़ने का अनुमान है और अप्रैल के आखिर से इसकी शुरुआत हो जाएगी। उनका कहना था कि इस दौरान लोकसभा चुनाव भी शुरू हो जाएंगे, लिहाजा सभी संबंधित पक्षों को पहले से इसकी तैयारी कर लेना जरूरी है। रिजिजू ने गर्मी के सीजन को लेकर जारी अनुमानों के बारे में कहा, 'चुनाव के दौरान गर्मी अपने चरम पर रहेगी। इसी सीजन में तकरीबन एक अरब लोग मतदान करेंगे, लिहाजा इस मौसम में सभी के लिए दिक्कत होगी। हमें इसके लिए तैयार रहना है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस मौसम से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लें।'
लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को शुरू होगी और 7 चरणों वाला यह मतदान 1 जून को खत्म होगा। रिजिजू ने बताया कि प्रचंड गर्मी के अनुमानों के बीच आगामी चुनावों के मद्देनजर उन्होंने संबंधित पक्षों के साथ बैठक की है। राज्य सरकारों समेत सभी पक्षों ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है। उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।'
उन्होंने कहा, 'चूंकि हम दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश हैं, और यहां गर्मी भी खूब पड़ती है, लिहाजा एडवांस में तैयारी करना बेहद जरूरी है। हम सब के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।' भारतीय मौसम विभाग (IMD) के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अप्रैल-जून के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है।
इस अवधि में देश के अलग-अलग हिस्सों में 10-20 दिनों के लू का अनुमान है।' उनका यह भी कहना था, 'अप्रैल 2024 में बारिश सामान्य रहेगी। इस दौरान अल-नीनो का असर जारी रहेगा। अप्रैल में आम तौर पर 1-3 की भीषण गर्मी के बजाय 2 से 8 दिनों की लू देखने को मिल सकती है।'
हालांकि, महापात्रा ने कहा कि मौसम विभाग मध्य प्रदेश के अलावा गेहूं पैदा करने वाले इलाकों में अगले 7 दिनों में भीषण गर्मी की उम्मीद नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, ' हमें पंजाब और यूपी में भीषण गर्मी का अनुमान नहीं है जो गेहूं उत्पादन वाले इलाके हैं।'