Prajwal Revanna Sex Scandal: देवगौड़ा के पोते ने किया 'कांड', पीड़िता के सनसनीखेज खुलासे के बाद मचा बवाल

Prajwal Revanna Sex Scandal Case: विशेष जांच दल (SIT) पर कर्नाटक सरकार के आदेश में कहा गया है कि यौन अपराध को अंजाम देने वालों, इसका वीडियो बनाने वाले और फिर इसे सार्वजनिक करने वाले लोगों को जांच के दायरे में शामिल किया जाए। पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने इन वीडियो को डॉक्टर्ड यानी फेक बताया है

अपडेटेड Apr 29, 2024 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
Prajwal Revanna Sex Scandal Case: कथित सेक्स टेप प्रज्वल रेवन्ना के निर्वाचन क्षेत्र में वायरल हो रहे हैं

Prajwal Revanna Sex Scandal Case: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतदान के बीच कर्नाटक में एक बड़े सेक्स स्कैंडल के आरोपों ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। कर्नाटक सरकार ने जनता दल सेक्युलर (JDS) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित 'सेक्स स्कैंडल' की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का फैसला किया है। 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना की संतान हैं। एच.डी. रेवन्ना भी विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं। प्रज्वल रेवन्ना ने इन वीडियो को डॉक्टर्ड यानी फेक बताया है।

पीटीआई के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ कथित वीडियो हाल के दिनों में हासन जिले में वायरल हो रहे हैं। आरोप हैं कि वीडियो कथित तौर पर रेप का है। प्रज्वल हासन से BJP-JDS गठबंधन के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर मतदान 26 अप्रैल को समाप्त हो चुका है। JDS पिछले साल सितंबर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली NDA में शामिल हो गई थी। खबर है कि रेवन्ना (Prajwal Revanna) देश छोड़कर फरार हो गए हैं।

पीड़िता का बड़ा आरोप


JDS सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने दावा किया कि नौकरी शुरू करने के चार महीने बाद रेवन्ना ने उसे बार-बार अपने स्टोररूम में बुलाया। घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला ने कहा, "ज्वाइनिंग के 4 महीने बाद रेवन्ना मुझे अपने कमरे में बुलाता रहा। घर में 6 महिला कर्मचारी थीं और सभी ने कहा कि जब प्रज्वल रेवन्ना घर आए तो वे डरी हुई थीं। घर में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों ने महिला कर्मियों को भी सावधान रहने के लिए सचेत किया।"

उन्होंने अपनी शिकायत में आगे आरोप लगाया कि दोनों पिता और पुत्र एचडी रेवन्ना और प्रज्वल अपने घर में महिला श्रमिकों का यौन उत्पीड़न करते थे। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे एचडी रेवन्ना महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाते थे और जब उनकी पत्नी घर के आसपास नहीं होती थी तो उन्हें 'छूते' थे।

महिला ने कहा, "जब भी (एचडी) रेवन्ना की पत्नी वहां नहीं होती थी, वह महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाता था और फल देते समय उन्हें छूता था। वह साड़ी की पिन निकाल देता था और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करता था।"

महिला की बेटी से भी किया अनुचित व्यवहार

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने यह भी कहा कि प्रज्वल ने एक वीडियो कॉल के दौरान उसकी बेटी के साथ अनुचित व्यवहार किया। उन्होंने कहा, "बार-बार कॉल करने के बाद मेरी बेटी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।"

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अन्य पीड़ितों के अनुभव साझा करने वाले ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद आगे बढ़कर रेवन्ना और प्रज्वल का नाम लेने का फैसला किया। अपने मामले का डिटेल्स देते हुए उन्होंने दावा किया कि दुर्व्यवहार 2019 और 2022 के बीच हुआ।

देश छोड़कर हुआ फरार

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने SIT गठत करने की घोषणा की थी। उन्होंने शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल गठित करने का फैसला किया है।" मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस के पास यह सूचना है कि विधायक एवं पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना के बेटे प्रज्वल देश छोड़कर चले गए हैं।

प्रज्वल ने अपने चुनाव एजेंट के जरिए अधिकारियों के समक्ष यह शिकायत दायर की कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनकी छवि धूमिल करने के लिए इसका प्रसार किया जा रहा है।

गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा, "उनके (प्रज्वल के) विदेश चले जाने के मामले में SIT उन्हें वापस लाने और जांच जारी रखने के लिए जिम्मेदार होगी। हम SIT से नहीं कहेंगे कि जांच कैसे करनी है।"

ये भी पढ़ें- PM Modi Interview: मोदी ने कहा, गरीबों के लिए और 3 करोड़ घर बनाएगी सरकार

उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "हमारा सिर शर्म से झुक गया है।" उन्होंने कहा, "मैंने मीडिया में देखा कि वह भाग गए हैं। यह एक अक्षम्य अपराध है। यह शर्म का विषय है। वह एक सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते हैं। वह उसी सीट से सांसद हैं जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री ने किया था।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।