Punjab Loksabha Election: अमृतपाल सिंह जेल से लड़ेगा लोकसभा चुनाव! वकील ने किया बड़ा दावा

Punjab Loksabha Election 2024: अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने इस तरह की रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा है कि अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं उसके पिता तरसेम सिंह ने कहा कि वो बृहस्पतिवार को अपने बेटे से मिलने के बाद ही इस मामले में टिप्पणी करेंगे। हालांकि, उसके वकील ने दावा किया है वो निर्दलीय चुनाव लड़ेगा

अपडेटेड Apr 25, 2024 पर 6:15 AM
Story continues below Advertisement
Punjab Loksabha Election: अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव!

Punjab Loksabha Election 2024: राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम (Assam) की जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के वकील ने बुधवार को दावा किया कि वो पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। हालांकि, अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि वो बृहस्पतिवार को अपने बेटे से मिलने के बाद ही इस मामले में टिप्पणी करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमृतपाल सिंह ने शुरूआत में राजनीति में आने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के वकील राजदेव सिंह खालसा ने दावा किया कि उन्होंने बुधवार को डिब्रूगढ़ जेल में 'उपदेशक' से मुलाकात की और उनसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने का अनुरोध किया।

खालसा ने कहा, "मैं आज डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल मे भाई साहब (अमृतपाल सिंह) से मिला और मुलाकात के दौरान मैंने उनसे अनुरोध किया कि ‘खालसा पंथ’ के हित में, उन्हें इस बार संसद सदस्य बनने के लिए खडूर साहिब से चुनाव लड़ना चाहिए।


खालसा ने दावा किया, "भाई साहब ने पंथ के हित में मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया... वो एक र्निदलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।"

कौन है अमृतपाल सिंह?

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था । अमृतपाल अपने नौ साथियों के साथ फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

अमृतपाल सिंह खुद को मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तरह ही पेश करता था। एक महीने से ज्यादा लंबी तलाशी के बाद पिछले साल 23 अप्रैल को मोगा के रोडे गांव में गिरफ्तार किया गया था। खालिस्तान समर्थक पिछले साल मार्च में गाड़ी बदलकर और हुलिया बदलकर जालंधर जिले में पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था।

पंजाब पुलिस ने पिछले साल 23 फरवरी की अजनाला घटना के बाद ये कार्रवाई शुरू की थी। इस घटना में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक, बैरिकेड तोड़ कर अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में पुलिस स्टेशन में घुस गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई, जिनमें से कुछ तलवारें और बंदूकें भी लहरा रहे थे। उन्होंने ये सब अपने एक साथ लवप्रीत सिंह तूफान की रिहाई के लिए किया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।