UP Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से शुक्रवार (3 मई) को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। रायबरेली पिछले दो दशक से उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र रहा है। नामांकन पत्र दाखिल करते समय राहुल के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा तथा उनके पति राबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। इस बीच अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
इससे पहले फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) की जिला इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे।
रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने भी शुक्रवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रायबरेली सीट पर 20 मई को मतदान होना है। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उसने बहुत विचार-विमर्श करने के बाद एक रणनीति के तहत राहुल गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। यह निर्वाचन क्षेत्र न केवल एक विरासत है बल्कि एक जिम्मेदारी भी है।
केएल शर्मा ने अमेठी से भरा पर्चा
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने भी शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। शर्मा के साथ कांग्रेस के स्थानीय नेता मौजूद रहे। हालांकि, कोई बड़ा नेता दिखाई हीं दिया।
इससे पहले, अन्य नेताओं और परिवार के सदस्यों के साथ अमेठी पहुंचने के तुरंत बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गौरीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचीं और शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
बाद में वह अपने भाई राहुल गांधी के नामांकन में भाग लेने के लिए रायबरेली के लिए रवाना हो गईं। किशोरी लाल शर्मा ने पीटीआई से कहा, "मैं हमेशा गांधी परिवार का सेवक रहा हूं और एक सेवक को गांधी परिवार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं निभाऊंगा।"शर्मा का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद स्मृति ईरानी से है।
पीएम मोदी का राहुल पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वायनाड़ से अपनी हार सुनिश्चित देख उन्होंने तीसरा ठिकाना ढूंढा है। बर्द्धमान-दुर्गापुर में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते पीएम मोदी ने राहुल गांधी से कहा, "डरो मत! भागो मत!"
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि 'शहजादे' वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही मतदान समाप्त होगा वह तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे।
उन्होंने कहा, "...और अब दूसरी सीट पर भी उनके सारे चेले-चपाटे कह रहे थे अमेठी आएंगे, अमेठी आएंगे। लेकिन अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भागकर अब रायबरेली में खोज रहे हैं रास्ता। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत! मैं भी इन्हें कहता हूं, अरे डरो मत! भागो मत!"