मोदी ने अभी तक जो किया है वो तो सिर्फ एपेटाइजर है, अभी तो पूरी थाली आनी बाकी है: PM

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 10 साल में हमने कई काम किए हैं, लेकिन ये बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो मोदी ने किया है, वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला एपेटाइजर है, अभी तो खाने की पूरी थाली बाकी है

अपडेटेड Apr 05, 2024 पर 1:30 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान बीजेपी की प्रचंड जीत का शंखनाद किया। पीएम मोदी ने राजस्थान के चूरू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है। पीएम ने कहा कि अभी तक जो मोदी ने किया है वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला एपेटाइजर है अभी तो खाने की पूरी थाली आनी बाकी है। बहुत कुछ करना है। बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी समाज रचना ऐसी रही है कि घर होगा तो पुरुष के नाम पर, गाड़ी होगी तो पुरुष के नाम पर, खेत होगा तो पुरुष के नाम पर....सब कुछ पुरुष के नाम पर। मोदी ने तय कर लिया कि सरकार जो घर देगी वो महिलाओं के नाम पर होगा।"

उन्होंने कहा कि जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा...बीते 10 साल में मोदी ने देश में जो काम किए हैं उन्होंने विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है...10 साल पहले देश की खस्ता हालत में था। कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी...करोड़ों गरीबों के सिर पर छत नहीं थी।


पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान पराक्रम और परिश्रम की धरती है। ये वीर बेटों को जन्म देने वाली वीर-वीरांगना माताओं की पवित्र भूमि है। उन्होंने कहा कि इसीलिए राजस्थान जो ठान लेता है, वो पत्थर की लकीर बन जाता है। यही जज्बा मैं अपने सामने देख रहा हूं।

'फिर एक बार मोदी सरकार'

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान का किसान, मेरे राजस्थान का नौजवान और आप सब माताएं-बहनें, इतनी बड़ी संख्या में दूर-दूर से हमें अपना आशीर्वाद देने आए हैं। पूरा राजस्थान कह रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार।

'हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की'

PM ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है, मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी लेकिन अगर 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हम संकल्प पत्र लेकर आते हैं, 2019 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था उसके ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह जरूर करती है, दूसरी पार्टियों की तरह बीजेपी केवल घोषणा पत्र जारी नहीं करती।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जाति जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा बढ़ाने सहित किए ये वादे

पीएम मोदी ने कहा कि हताशा, निराशा... ये मोदी के पास भी नहीं फटक सकती। पीएम ने कहा कि जीवन के हर पड़ाव पर बीजेपी सरकार गरीब के साथ खड़ी है, जो काम इतने दशक में नहीं हुए वह हमने दस साल में कर दिखाए, इसलिए मैं कहता हूं जब नीयत सही तो नतीजे सही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।