राष्ट्रपति भवन में मंत्री जी ले रहे थे शपथ, पीछे टहल रहा था कोई रहस्यमयी जानवर, वीडियो वायरल

Modi 3.0 Shapath Grahan: राष्ट्रपति भवन में 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। 72 मंत्रियों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रपति भवन में मंत्रियों के बेहद नजदीक आराम से कोई रहस्यमयी जानवर घूमता हुआ नजर आया। कोई इसे तेंदुआ कह रहा है तो कोई बिल्ली कह रहा है। इसे किसी ने देखा नहीं, सिर्फ कैमरे में ही कैद हुआ है

अपडेटेड Jun 10, 2024 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
Modi 3.0 Shapath Grahan: मंत्री उठकर राष्ट्रपति की ओर जाते हैं। वैसे ही पीछे की सीढ़ियों के ऊपर बनी लॉबी से एक जानवर गुजरते हुए देखा जा सकता है।

देश में मोदी सरकार ने अपना तीसरा कार्यकाल शुरू कर दिया है। 9 जून को राष्ट्रपति भवन में मोदी सरकार के सभी मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वहीं 71 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ। इस समारोह का एक रहस्यमयी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शपथ वाले मंच के पीछे एक जानवर टहलता हुआ दिखाई दे रहा है। जानवर कुछ सेकेंड तक राष्ट्रपति भवन में दिखाई देता है। वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। इतनी हाई सिक्योरिटी वाले राष्ट्रपति भवन में आखिर ये जानवर कहां से आया? इस सवाल का हर कोई जवाब जानना चाह रहा है।

दरअसल दुर्गादास की शपथ के बाद राष्ट्रपति भवन में पीछे से कोई जानवर गुजरता दिख रहा है। वीडियो में नजर आ रहे इस जानवर को कोई बिल्ली बता रहा है तो कोई तेंदुआ बता रहा है। फिलहाल लोग जानवर की सच्चाई जानने के लिए उत्सवक नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रपति भवन में कौन सा जावनर घूम रहा है


पीएम मोदी के बाद एक-एक कर सभी मंत्रियों ने शपथ ली। जब बीजेपी सांसद दुर्गा दास उइके ने शपथ ली, तभी मंच के पीछे राष्ट्रपति भवन बिल्डिंग के भीतर एक जानवर चहलकदमी करता दिखाई दिया। इसके अलावा जब सांसद अजय टमटा शपथ ले रहे थे। तब भी जानवर की झलक देखने को मिली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी। लेकिन जब ये वीडियो सामने आया, तो सब हैरान रह गए। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि जो जानवर पीछे से गुजरा, वो कौन सा है। लेकिन जैसे ही लोगों का ध्यान इस वीडियो पर गया। तभी से ये मामला सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। लोग सोशल मीडिया पर जमकर शपथ ग्रहण का वीडियो शेयर कर रहे हैं और जानवर की सच्चाई जानने के लिए उत्सुक हैं।

राष्ट्रपति भवन में कई पशु-पक्षी का घर

राष्ट्रपति भवन में वनस्पति और जीव-जंतुओं की बहुत सी प्रजाति मौजूद है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन कई पशु-पक्षियों का घर है। जिसमें 136 जंगली पौधों की प्रजातियां और 84 पशु प्रजातियां शामिल हैं।

Modi 3.0 Shapath Grahan: मोदी के इस मंत्री ने कुछ ऐसे ली शपथ, क्या संविधान में है ये नियम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।