Get App

WhatsApp पर भेजना बंद करें 'विकसित भारत संपर्क' के मैसेज, चुनाव आयोग का केंद्र सरकार को निर्देश

चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को WhatsApp पर विकसित भारत मैसेज की डिलीवरी तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। MeitY से मामले पर तुरंत अनुपालन रिपोर्ट की मांग की गई है। आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और MCC के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे मैसेज अभी भी भेजे जा रहे हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 3:06 PM
WhatsApp पर भेजना बंद करें 'विकसित भारत संपर्क' के मैसेज, चुनाव आयोग का केंद्र सरकार को निर्देश
EC ने कहा WhatsApp पर भेजना बंद करें 'विकसित भारत संपर्क' के मैसेज

Loksabha Elections 2024: चुनाव आयोग (EC) ने गुरुवार को केंद्र को 'विकसित भारत संपर्क' (Viksit Bharat Sampark) के तहत बल्क में WhatsApp मैसेज भेजने पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया। इसके जरिए सरकार की ओर से की गई पहल और योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाती है। मामले की शिकायत मिलने के बाद आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय को निर्देश जारी किया।

आयोग ने कहा, "यह कदम समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए आयोग की तरफ से लिए गए निर्णयों का एक हिस्सा है।" उसने मंत्रालय से इस मामले पर अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है।

मंत्रालय ने आयोग को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र के साथ मैसेज 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे।

मंत्रालय ने दिया ये जवाब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें