Credit Cards

'विभव को लेकर बेशर्मी के साथ घूम रहे केजरीवाल', स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी पर बोलीं निर्मला सीतारमण

Swati Maliwal Case: विभव कुमार ने कथित तौर पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को कई बार लात मारने के साथ ही थप्पड़ भी मारे थे और मालीवाल के मदद के लिए चिल्लाने पर भी वह नहीं रुका। स्वाति की तरफ से दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई FIR में यह जानकारी दी गई है

अपडेटेड May 17, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में मारपीट का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है

Swati Maliwal Case: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालिवाली से बदसलूकी का आरोप जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगा है, तभी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साध रही है। इस क्रम में अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मुद्दे पर नहीं बोलने के लिए शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मामले में कुछ बोलने के बजाय केजरीवाल आरोपी विभव कुमार के साथ बेशर्मी से घूम रहे हैं।

एक प्रस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीतारमण ने मांग की है कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ें और माफी मांगें। बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती समेत AAP के कई नेताओं के खिलाफ महिलाओं पर हमले के पूर्व के आरोपों का जिक्र करते हुए दावा किया कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी एक महिला विरोधी पार्टी है।

पीटीआई के मुताबिक,कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य सोमनाथ भारती को वोट देंगे, जिन पर अपनी गर्भवती पत्नी पर हमला करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि AAP सांसद संजय सिंह द्वारा मालीवाल मामले में कार्रवाई का वादा करने के एक दिन बाद आरोपी विभव कुमार को केजरीवाल के साथ लखनऊ में देखा गया।


उन्होंने कहा कि यह अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है कि केजरीवाल ने अपनी पार्टी की महिला सांसद पर हमले पर एक शब्द भी नहीं बोला है। मालीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने उनके साथ मारपीट की। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में FIR दर्ज की और कुमार को मामले में आरोपी के रूप में नामजद किया।

सामने आया पहला वीडियो

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का एक कथित वीडियो सामने आया है। यह 13 मई का बताया जा रहा है, जब स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर कथित तौर पर बदसलूकी हुई थी। 52 सेकंड के इस वीडियो में स्वाति मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं। वहीं, सीएम केजरीवाल के सहयोगी के साथ नोकझोंक भी सुनाई दे रही है। वीडियो में स्वाति मालीवाल का विभव कुमार पर गुस्सा भी फूट रहा है।

वीडियो में स्वाति कहती हैं, "आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। मैं पहले SHO सिविल लाइंस से बात करूंगी। नहीं... अब जो होगा, अंदर ही होगा, जो करना है करो... तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी, अगर मुझे टच किया तो..।" वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति मालीवाल से बाहर जाने की गुजारिश कर रहे हैं। स्वाति मालीवाल कहती हैं, "मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, उसके बाद मैं बात करूंगी।"

इस पर कर्मचारी कहते हैं, "पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी ना?" फिर, स्वाति कहती है, "पुलिस अब अंदर ही आएगी। अब यहां तमाशा होगा।" इसके बाद कर्मचारी स्वाति मालीवाल को बाहर आने के लिए कहते हैं। कर्मचारी स्वाति से कहते हैं कि आप पढ़े-लिखे लोग हैं।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुए कथित बदसलूकी के बारे में जब पुलिस को सब कुछ बताया तो इसके बाद FIR की कॉपी भी सामने आई। FIR में यह बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति के साथ क्या-क्या हुआ था। शिकायत की मानें तो स्वाति को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार ने थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात भी मारी।

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'हिटमैन ने शुरू की खुद को बचाने की कोशिश', केजरीवाल के आवास से सामने आए वीडियो पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

स्वाति के बयान के बाद उन्हें मेडिकल के लिए एम्स ले जाया गया। वहीं, एमएलसी में यह लिखा है कि स्वाति के चेहरे पर अंदरूनी चोट हैं। स्वाति ने अपनी तरफ से पुलिस को जो बयान दिया है, उसके अनुसार, "वह सीएम आवास के ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, जब विभव ने उनके साथ बदतमीजी की। उसने गालियां दी। स्वाति ने बताया, "मैं चिल्लाती रही कि मुझे छोड़ दो, जाने दो, लेकिन, वह मुझे मारता रहा और गालियां देता रहा। उसने धमकियां दी कि तुम्हें देख लेंगे, निपटा देंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।