Lok Sabha Elections 2024: कोयंबटूर में जबरदस्त वोटिंग, 20 साल का रिकॉर्ड टूटा

लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को संपन्न हो गया। इस दौरान तमिलनाडु के कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र में जबरदस्त मतदान देखने को मिला, जो पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड है। 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां 71.17% वोटिंग हुई। इस सीट से तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई उम्मीदवार हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 63.84% मतदान हुआ था

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement
तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं। सभी सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ है

लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को संपन्न हो गया। इस दौरान तमिलनाडु के कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र में जबरदस्त मतदान देखने को मिला, जो पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड है। 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां 71.17% वोटिंग हुई। इस सीट से तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई उम्मीदवार हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 63.84% मतदान हुआ था। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में 68.40% वोटिंग हुई। इसके अलावा, इस सीट पर 2009 में 70.81% और 2004 में 55.51% वोटिंग हुई थी।

इस बीच, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने विरोधी दलों DMK और AIADMK को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि दोनों पार्टियों ने चुनाव के दौरान कोयंबटूर में 1,000 करोड़ रुपए खर्च किए। अन्नामलाई ने 19 अप्रैल को करूर गांव के उथुपट्टी मतदान केंद्र पर वोट डाला। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 4 जून को एनडीए के लिए ऐतिहासिक रिजल्ट आने वाले हैं। तमिलनाडु में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ेगा।

अन्नामलाई आईपीएस अधिकारी थे। वह नौकरी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। चुनाव प्रचार के दौरान अन्नामलाई अपने आक्रामक भाषण के चलते सुर्खियों में रहे। उन्होंने कहा था, "तमिलनाडु के लोग पीएम मोदी के साथ हैं। कर्नाटक में हम इस बार क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रहे हैं। तेलंगाना में बीजेपी नंबर वन पार्टी होगी। द्रविड़ राजनीति का समय खत्म हो गया है।"


कोयंबटूर में अन्नामलाई का मुकाबला डीएमके के गणपति पी राजकुमार और एआईएडीएमके के सिंगाई रामचंद्रन से है। तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं। सभी सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 19, 2024 9:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।