VIDEO: नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव ने खाई मछली? BJP बोली- 'चुनावी सनातनी', बाद में RJD नेता ने दी सफाई

Tejashwi Yadav Fish Video Row: वीडियो में हेलिकॉप्टर में सवार तेजस्वी यादव VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच यानी दोपहर के भोजन में मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं। थाली में मिर्च और प्याज भी रखा है। यह वीडियो सामने आने के बाद अब तेजस्वी यादव घिर गए हैं। बीजेपी उनपर 'चुनावी सनातनी' होने का आरोप लगा रही है

अपडेटेड Apr 10, 2024 पर 1:18 PM
Story continues below Advertisement
Tejashwi Yadav Fish Video Row: बीजेपी का कहना है कि ये हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है

Tejashwi Yadav Fish Video Row: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नवरात्रि के पहले दिन मंगलवार (9 अप्रैल) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में हेलिकॉप्टर में सवार तेजस्वी यादव VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच यानी दोपहर के भोजन में मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं। थाली में मिर्च और प्याज भी रखा है। यह वीडियो सामने आने के बाद अब तेजस्वी यादव घिर गए हैं। बीजेपी उनपर 'चुनावी सनातनी' होने का आरोप लगा रही है।

वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को "चुनावी सनातनी" कहा। उन्होंने, "तेजस्वी यादव एक 'चुनावी सनातनी' हैं, जब उनके पिता (लालू यादव) सत्ता में थे, तब कई लोग, चाहे वे रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी घुसपैठिए, यहां (भारत में) आए थे। वे सनातन का मुखौटा पहनकर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।"

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि नवरात्रि के मौसम में मछली खाने का उनका कृत्य "अपने ही धर्म का अपमान है।" उन्होंने कहा, "कुछ लोग खुद को सनातन का बेटा बताते हैं लेकिन सनातन के मूल्यों को स्वीकार नहीं कर पाते। मुझे खान-पान से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आप नवरात्रि में मछली खाने का वीडियो पोस्ट करके जो दिखाना चाहते हैं, वह तुष्टिकरण की राजनीति है।"


उन्होंने कहा, "किसी को अपने धर्म, मूल्यों, राष्ट्र और समाज पर गर्व महसूस करना चाहिए लेकिन उन्हें अपमानित करना अच्छा नहीं है। धर्मनिरपेक्षता का मतलब अपने धर्म का अपमान करना नहीं है। पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है 'अब संतुष्टिकरण की नहीं, संतुष्टिकरण की राजनीति होगी।"

तेजस्वी ने दी सफाई

विवाद बढ़ने के बाद अब तेजस्वी यादव ने अपने सफाई में कहा है कि यह वीडियो नवरात्रि के एक दिन पहले का है। हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, "...हम जानते थे कि बीजेपी वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है... ये लोग (BJP नेता) पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं... इतनी प्रमुखता से बीजेपी वाले बेरोजगारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीजों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं।"

इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक पोस्ट में लिखा, "भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के IQ का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में 'दिनांक' यानि डेट लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।"

ये भी पढ़ें- ओवैसी की यूपी में एंट्री से सियासी हलचल तेज, इन सीटों पर AIMIM बिगाड़ सकती है सपा-कांग्रेस का खेल!

मंगलवार यानी 9 अप्रैल को X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में तेजस्वी यादव को हेलीकॉप्टर पर मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें खाने के लिए केवल 10-15 मिनट मिलते हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि नवरात्रि में मछली खा रहे हैं तेजस्वी यादव जी, और बड़ी शान से वीडियो बनाकर दिखा रहे हैं। ये हिंदुओ के भावना को आहत करना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।