देश अब लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की तरफ बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले लगभग 20 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 37 प्रतिशत करोड़पति हैं। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच, (UPEW) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यूपी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 14 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे सभी 144 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया।
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा।
रविवार को यहां जारी रिपोर्ट के अनुसार, 144 में से 29 (20%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 18 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों पर दर्ज हैं केस?
पार्टी के लिहाज से लिहाज से देखें, तो बहुजन समाज पार्टी के 14 में से 5 (36 प्रतिशत), बीजेपी के 14 में से 4 (29 प्रतिशत), समाजवादी पार्टी के 10 में से 5 (50 प्रतिशत), कांग्रेस के 4 में से 3 (75 प्रतिशत) उम्मीदवार और अपना दल (कमेरावादी) के 4 में से 1 (25 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
बहुजन समाज पार्टी के कुल 29 फीसदी, बीजेपी के 21 फीसदी, समाजवादी पार्टी के 40 फीसदी, कांग्रेस के 75 फीसदी और अपना दल (कमेरावादी) के 25 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
समाजवादी पार्टी से लखनऊ से चुनाव लड़ रहे रविदास मल्होत्रा पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, आपराधिक छवि वाले दूसरे उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य हैं, जो झांसी से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर कैसरगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगत राम हैं, जिनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है।
पांचवें चरण में UP में 37 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि करोड़पति उम्मीदवारों में 144 में से 53 यानी 37 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें बीजेपी के 14 में से 13 (93 फीसदी), SP के 10 में से 10 (100 फीसदी), BSP के 14 में से 10 (71 फीसदी), जबकि कांग्रेस के 4 के 4 (100 फीसदी) उम्मीदवार हैं।
यूपी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.37 करोड़ रुपए है। प्रमुख पार्टियों में बीजेपी के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 28 करोड़ रुपए है। बीएसपी के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपए है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4 करोड़ रुपए है, जबकि कांग्रेस के 4 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 9 करोड़ रुपए है।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के उम्मीदवारों में, अनुराग शर्मा बीजेपी के टिकट पर झांसी से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी संपत्ति लगभग 212 करोड़ रुपए है, जबकि कैसरगंज से चुनाव लड़ रहे उनकी पार्टी के उम्मीदवार करण भूषण सिंह के पास 49 करोड़ रुपए की संपत्ति है। गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के पास करीब 37 करोड़ रुपए की संपत्ति है।