सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर श्रीमती मेनका गांधी एक बार फिर मैदान में है। मेनका गांधी यहां पर सभी की माता जी हैं। यानी लोग उन्हें माताजी कहते हैं। विपक्षी दलों ने यानी सपा और बसपा ने श्रीमती मेनका गांधी को जातीय समीकरणों के आधार पर घेरने का प्रयास किया है। समाजवादी पार्टी को इस सीट से इसलिए उम्मीदें दिख रही है क्योंकि पिछले चुनाव में यहां पर बसपा प्रत्याशी से मात्र 14 हज़ार वोटो से मेनका गांधी चुनाव जीत पाई थी। तब समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का चुनावी गठबंधन था। समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि वह बसपा से गठबंधन टूटने के बाद जो विपरीत असर पड़ेगा उसे पिछड़े वोटो से पूरा कर लें।