UP Lok Sabha Elections 2024: देश के शीर्ष महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों और दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के कारण भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका गंवाना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार, केसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह को इस बार बीजेपी टिकट नहीं देगी। बता दें कि कैसरगंज संसदीय सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
BJP के सूत्रों ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रीय कुश्ती प्रमुख को इस बार उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से टिकट नहीं मिलेगा, जिसका उन्होंने लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व किया है। एक सूत्र ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने इस बारे में बीजेपी नेता से बात की है। रिपोर्ट की मानें तो उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज से मैदान में उतारा जा सकता है। करन भूषण शरण सिंह सांसद के छोटे बेटे और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं।
ऐसा पता चला है कि बृजभूषण शरण सिंह अभी भी टिकट के लिए पार्टी नेतृत्व पर दबाव बना रहे हैं। कैसरगंज में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख शुक्रवार (3 मई) है। ऐसे में उम्मीद है कि बीजेपी गुरुवार को अपने उम्मीदवार के बारे में घोषणा कर सकती है।
न्यूज 18 के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को लखनऊ दौरे पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह वह फोन पर बात करेंगे और उन्हें आधिकारिक तौर पर जानकारी देंगे कि इस बार उनको टिकट नहीं मिलेगा। बीजेपी ने उन्हें परिवार के किसी अन्य सदस्य को टिकट देने का प्रस्ताव रखा है।
बता दें कि शीर्ष महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह मुश्किल में हैं। वह लगातार कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। वह कैसरगंज से मौजूदा सांसद हैं। लेकिन महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों की वजह से उनके टिकट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।