Credit Cards

UP Lok Sabha chunav 2024: एक नामांकन ऐसा भी, किन्नरों को साथ लेकर भरा चुनाव का पर्चा, बंधवाई राखी, लिया जीत का आशीर्वाद

UP Lok Sabha chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक प्रत्याशी को किन्नरों ने टीका लगाकर राखी बांधी। राखी के गीत भी गाए उसके बाद प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव का पर्चा दाखिल किया। प्रत्याशी के किन्नरों से राखी बंधवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

अपडेटेड Apr 25, 2024 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
UP Loksabha Election: किन्नरों को साथ लेकर वैद्यराज किशन ने भरा चुनाव का पर्चा

UP Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण (Fourth Phase) में होने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर प्रत्याशी पूरे दल-बल के साथ नामांकन कर रहे हैं। वहीं शाहजहांपुर से नामांकन के दौरान के अनोखा मामला सामने आया है। यहां नामांकन के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया जा रहा है। संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी ने बड़े ही अनोखे ढंग से नामांकन दाखिल किया। ये प्रत्याशी अपने साथ किन्नरों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। किन्नरों से राखी बंधवाने के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। प्रत्याशी के किन्नरों के साथ नामांकन कराने का पूरा वीडियो, अब सोशल मीडिया पर भी बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहजहांपुर के रहने वाले वैद्यराज किशन (Vaidhraj Kishan) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। वैद्यराज किशन इससे पहले 19 बार चुनाव लड़ चुके हैं। वैद्यराज ने वार्ड मेंबर से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव के लिए दावेदारी पेश की थी। हालांकि, राष्ट्रपति चुनाव के लिए नियमों के चलते उनका पर्चा दाखिल नहीं हो पाया था।

वैद्यराज किशन साल 2009 से लगातार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उन्होंने चौथी बार लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान वो अपने साथ किन्नरों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।


किन्नरों ने कलाई पर बांधी राखी

नामांकन के दौरान सबसे पहले किन्नरों राखी के गीत 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' गाते हुए वैद्यराज किशन को टीका लगाया। उसके बाद कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। वैद्यराज किशन ने भी किन्नर बहनों को उनकी रक्षा करना का वचन दिया है। वैद्यराज किशन का कहना है कि देशभर के सभी किन्नर उनकी बहन हैं और वो हर साल उनसे राखी बंधवाएंगे।

इसी तरह के अनोखे कामों के लिए जाने जाते हैं वैद्यराज

वैद्यराज किशन इससे पहले कभी भैंसे पर बैठकर, कभी अर्थी पर, तो कभी दूल्हा बनकर, तो कभी PPE किट पहन कर नामांकन भरने पहुंचे। वैद्यराज अपनी इन्हीं अनोखी अदाओं को लेकर लोगों के बीच र्चचाओं में बने रहते हैं। हालांक, वो बात और है कि लोगों की ये चाहत उन्हें कभी जीत नहीं दिला सकी। इसलिए वो अभी तक एक भी चुनाव नहीं जीते।

वार्ड मेंबर से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव में ठोकी ताल

वैद्यराज किशन वार्ड मेंबर से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक के लिए दावेदारी कर चुके हैं। उन्होंने साल 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़ा, तो 8000 से ज्यादा वोट मिले। इसके बाद साल 2014 में करीब 5000 वोट मिले और साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें करीब 6000 वोट मिले।

इसके अलावा किशन एक बार MLC का चुनाव भी लड़ चुके हैं। तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष और 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं इस बार वैद्यराज किशन लोकसभा चुनाव के मैदान में फिर कूद गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।