Credit Cards

Loksabha Election 2024: अमेठी और रायबरेली के दौरे से पहले अयोध्या में रामलला से आशीर्वाद ले सकते हैं राहुल-प्रियंका

लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में राहुल गांधी की किस्मत का भी फैसला होना है। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से वह फिलहाल सांसद भी हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा से है। वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब सबकी नजरें उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों पर है

अपडेटेड Apr 25, 2024 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
अगर दोनों नेता चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, तो वे 1 से 3 मई के बीच नॉमिनेशन कर सकते हैं

लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में राहुल गांधी की किस्मत का भी फैसला होना है। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से वह फिलहाल सांसद भी हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा से है। वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब सबकी नजरें उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों पर है। दोनों सीटों के लिए नॉमिनेशन की शुरुआत 26 अप्रैल से ही शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी अयोध्या का दौरा कर सकते हैं और अमेठी और राय बरेली जाने से पहले राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस बात की प्रबल संभावना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, इस मामले में कोई भी औपचारिक ऐलान 30 अप्रैल से पहले होने के आसार नहीं हैं। बहरहाल, पार्टी हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि राहुल और प्रियंका इन सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

सूत्रों ने संकेत दिए कि रायबरेली और अमेठी जाने से पहले प्रियंका और राहुल गांधी अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करेंगे। हालांकि, इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिए कि अगर दोनों नेता चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, तो वे 1 से 3 मई के बीच नॉमिनेशन कर सकते हैं। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 3 मई है।


राहुल गांधी ने 2004 में अमेठी में अपने चुनावी सफर की शुरुआत की थी। इस सीट से 3 बार जीत हासिल करने के बाद 2019 मे वह बीजेपी उम्मीदवार स्मृति उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे। हालांकि, राहुल गांधी वायनाड से चुनाव जीत गए थे। रायबरेली 2004 से कांग्रेस का गढ़ रहा है। यहां से सोनिया गांधी सांसद रह चुकी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में एक सीट (रायबरेली) पर ही जीत हासिल की थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।