West Bengal 4th Phase Polling Highlights: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव संपन्न हो गए। शाम 5 बजे तक 75.66 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है। वहीं दोपहर 3 बजे तक 66.05 फीसदी वोटिंग हुई थी। इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 51.87 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। राज्य में दिनभर बंपर वोटिंग देखने को मिली। हालांकि कुछ जगह हिंसा की खबरें भी सामने आईं।
West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: पश्चिम बंगाल मे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज (13 मई) 8 सीटों पर वोट डाले गए। यह सभी इलाके चुनावी हिंसा के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और बिना रुकावट के मतदान कराने के लिए आयोग ने कई क्षेत्रों में केंद्रीय बल की 596 कंपनियां तैनात किया गया था। इनमें से 148 कंपनियों को त्वरित प्रतिक्रिया टीमो
West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: पश्चिम बंगाल मे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज (13 मई) 8 सीटों पर वोट डाले गए। यह सभी इलाके चुनावी हिंसा के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और बिना रुकावट के मतदान कराने के लिए आयोग ने कई क्षेत्रों में केंद्रीय बल की 596 कंपनियां तैनात किया गया था। इनमें से 148 कंपनियों को त्वरित प्रतिक्रिया टीमों में शामिल किया गया है। राज्य में शाम 5 बजे तक 75.66 फीसदी वोटिंग दर्ज की है।
चौथे चरण में इन सीटों पर जारी है वोटिंग
चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें मुर्शिदाबाद जिले की बहरमपुर, नदिया की कृष्णानगर, राणाघाट, पूर्व और दक्षिण बर्द्धमान जिले की बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल और बीरभूम जिले की बोलपुर और बीरभूम शामिल है। भाजपा, तृणमूल, बहुजन समाज पार्टी, एयूसीआइ सभी आठ सीटों में चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस दो, माकपा पांच और एक सीट पर फारवर्ड ब्लाक मैदान में हैं।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी मैदान में हैं। उनके सामने टीएमसी के यूसुफ पठान मैदान में हैं। यह मुस्लिम बहुल सीट है जहां 52 फीसदी से अधिक मुस्लिम हैं। वहीं तृणमूल के लिए कृष्णानगर, आसनसोल, बर्द्धमान पूर्व, बोलपुर और बीरभूम जैसी सीटों पर कब्जा बरकरार रखने का संग्राम है। कृष्मानागर से टीएमसी की महुआ मोइत्रा, बर्धमान-दुर्गापुर से बीजेपी के दिलीप घोष और टीएमसी के कीर्ति आजाद मैदान में डटे हुए हैं।
इन सीटों पर बीजेपी की नजर
बांग्लादेश से आए हिंदू अनुसूचित जाति मतुआ संप्रदाय के प्रभाव वाली कृष्णानगर और राणाघाट सीट पर भाजपा की नजर है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन सीटों पर चुनावी सभा कर चुके हैं। वहीं झारखंड की सीमा से सटे बीरभूम जिले की दो लोकसभा सीटों बोलपुर और बीरभूम पर भाजपा की राजनीतिक जमीन मजबूत हुई है।