Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 13, 2024 / 6:23 PM IST

West Bengal Chunav 2024 Highlights: पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 75% से ज्यादा मतदान, चुनाव आयोग के पास 1088 शिकायतें दर्ज

West Bengal 4th Phase Polling Highlights: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव संपन्न हो गए। शाम 5 बजे तक 75.66 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है। वहीं दोपहर 3 बजे तक 66.05 फीसदी वोटिंग हुई थी। इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 51.87 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। राज्य में दिनभर बंपर वोटिंग देखने को मिली। हालांकि कुछ जगह हिंसा की खबरें भी सामने आईं।

West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: पश्चिम बंगाल मे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज (13 मई) 8 सीटों पर वोट डाले गए। यह सभी इलाके चुनावी हिंसा के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और बिना रुकावट के मतदान कराने के लिए आयोग ने कई क्षेत्रों में केंद्रीय बल की 596 कंपनियां तैनात किया गया था। इनमें से  148 कंपनियों को त्वरित प्रतिक्रिया टीमो

WEST BENGAL CHUNAV 2024 LIVE: चौथे चरण में कुल 75 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों की तैनाती की गई हैं।
WEST BENGAL CHUNAV 2024 LIVE: चौथे चरण में कुल 75 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों की तैनाती की गई हैं।
MAY 13, 2024 / 6:18 PM IST

West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, आसनसोल में 69.43 फीसदी वोटिंग हुई। बहरमपुर में 75.36 फीसदी वोटिंग हुई। कृष्णानगर में 77.29 फीसदी, राणाघाट में 77.46 फीसदी, बर्द्धमान पूर्व में 77.36 फीसदी, बर्द्धमान-दुर्गापुर में 75.02 फीसदी, बोलपुर में 77.77 फीसदी और बीरभूम में 75.45 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा वोटिंग बोलपुर में दर्ज की गई।

    MAY 13, 2024 / 6:06 PM IST

    West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: शाम 5 बजे तक 75% से ज्यादा वोटिंग

    पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 8 सीटों पर वोटिंग हुई। चुनाव आयोग से मिले ताजा अपडेट्स के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 75.66 फीसदी वोटिंग हुई। राज्य में मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिसा लिया। इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 66.05 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। दोपहर 1 बजे तक 51.87 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। सुबह 11 बजे तक 32.78 फीसदी वोटिंग हुई थी। सुबह 9 बजे तक 15.24 फीसदी वोटिंग हुई थी।

      MAY 13, 2024 / 5:45 PM IST

      West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: CISF का सुरक्षा कर्मी घायल

      भाजपा उम्मीदवार के वाहन पर कथित हमले के दौरान CISF कर्मी के घायल होने की खबर सामने आई है। बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के वाहन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं के कथित रूप से पथराव किए जाने का मामला सामने आया था। इस दौरान CISF का एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया।

        MAY 13, 2024 / 5:25 PM IST

        West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: कृष्णा नगर में TMC और BJP के बीच झड़प

        कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र तेहट्टा के रामजीवनपुर बूथ नंबर 206 और 207 पर झड़प की खबरें सामने आई हैं। तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आरोप है कि वोट डालने आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। बांस और डंडे से पिटाई के आरोप लगाए गए हैं। हांलांकि, तृणमूल का दावा है कि यह घटना बीजेपी में गुटबाजी की वजह से हुआ है।

          MAY 13, 2024 / 5:10 PM IST

          West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: CAA-NRC एक षड्यंत्र है – ममता बनर्जी

          पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि CAA-NRC एक भयंकर षड्यंत्र है। समान नागरिक संहिता(UCC), जिसमें अल्पसंख्यक, SC-ST, OBC, आदिवासी का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। हिंदुओं का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। सिर्फ 'वन नेशन-वन पॉलिटिकल पार्टी लीडर' रहेंगे। PM मोदी अगर आएंगे तो भारत में आगे चुनाव नहीं होंगे। भारतवर्ष के गणतंत्र को खत्म कर दिया जाएगा। संविधान को हटा देंगे।

            MAY 13, 2024 / 4:56 PM IST

            West Bengal Chunav 2024 Live: इंडिया गठबंधन को मिलेगी सत्ता – ममता बनर्जी

            पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बनगांव में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीदी वहां(केंद्र में) INDIA गठबंधन के साथ सत्ता में आएगी। हम यहां(पश्चिम बंगाल) से उनकी मदद करेंगे। हम सभी(पार्टी) को मिलाकर INDIA गठबंधन ही जीतेगी। कल तक हमारे पास जो हिसाब है उसमें भाजपा को 190-195 सीटें रही मिल रही हैं। वहीं INDIA गठबंधन को अब तक की संख्या में 315 सीटें मिलेंगी। मोदी सत्ता में नहीं आ रहे हैं।

              MAY 13, 2024 / 4:40 PM IST

              West Bengal Chunav 2024 Live: दोपहर 3 बजे तक जानिए वोटिंग की रफ्तार

              चुनाव आयोग से मिले ताजा अपडेट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक आसनसोल में 60.26 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं बहरमपुर में 65.57 फीसदी, कृष्णानगर में 66.37 फीसदी, राणाघाट में 66.18 फीसदी, बर्द्धमान पूर्व 67.83 फीसदी, बर्द्धमान-दुर्गापुर में 67.92 फीसदी, बोलपुर में 69.08 फीसदी और बीरभूम में 64.98 फीसदी वोटिंग हुई।

                MAY 13, 2024 / 4:20 PM IST

                West Bengal Chunav 2024 Live: मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं, दिलीप घोष के काफिले पर हमला

                लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीट पर जारी मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। हिंसा प्रभावित बीरभूम और बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्रों के कई हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं। चुनाव आयोग का दावा है कि सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।
                बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के सुसुनिया क्षेत्र में दोपहर के समय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यह घटना तब हुई, जब भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष मतदान केंद्र पर गड़बड़ी होने की शिकायत मिलने के बाद एक चुनाव बूथ पर जा रहे थे। तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने घोष के काफिले को रोक दिया और उनके वाहन के सामने प्रदर्शन करने लगे।

                  MAY 13, 2024 / 4:10 PM IST

                  West Bengal Chunav 2024 Live: दोपहर 3 बजे तक सभी राज्यों में 52.60% हुआ मतदान

                  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। अभी दोपहर तीन बजे तक के आंकड़े सामने आए हैं। इसमें दोपहर 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। ये आंकड़े सभी राज्यों के हैं। सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है। इसके साथ ही सबसे कम मतदान जम्मू कश्मीर में हुआ है।

                    MAY 13, 2024 / 4:00 PM IST

                    West Bengal Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल में 3 बजे तक 66% से ज्यादा वोटिंग

                    पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच दोपहर 3 बजे तक 66.05 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 51.87 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। सुबह 11 बजे तक 32.78 फीसदी वोटिंग हुई थी। सुबह 9 बजे तक 15.24 फीसदी वोटिंग हुई थी।

                      MAY 13, 2024 / 3:53 PM IST

                      West Bengal Election 2024 Live: बर्द्धमान पूर्व में दोपहर 1 बजे तक 55.87 फीसदी वोटिंग दर्ज

                      बर्द्धमान पूर्व निर्वाचन क्षेत्र एक आरक्षित सीट है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के सुनील कुमार मंडल ने 89,311 वोटों के अंतर से सीट जीत हासिल की थी। सुनील कुमार मंडल 45 फीसदी वोट शेयर के साथ 640,834 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के परेश चंद्र दास को हराया था। परेश को 551,523 वोट (38.31%) मिले। साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भी टीएमसी के सुनील कुमार मंडल ने यहां से जीत हासिल की थी। इस बार यहां इंडिया गठबंधन ने शर्मिला सरकार को टिकट दिया है। बीजेपी ने असीम कुमार सरकार को यहां से मैदान में उतारा है। इन्हीं दोनों में मुकाबला माना जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक इस सीट पर 55.87 फीसदी वोटिंग हुई है।

                        MAY 13, 2024 / 3:40 PM IST

                        West Bengal Election 2024 Live: राणाघाट में दोपहर 1 बजे तक 52.70% वोटिंग

                        पश्चिम बंगाल की राणाघाट लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। यहां साल 2009 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के सुकरु रंजन हलधर ने जीत हासिल की थी। वहीं 2014 में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए दोबारा जीत हासिल की और तपस मंडल सांसद चुने गए थे। साल 2019 के चुनाव में मिनाती बिस्वास कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में थी, जबकि रुपाली बिस्वास तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही थी। बीजेपी ने इस सीट से इस बार जग्गनाथ सरकार को टिकट दिया है। वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से श्यामल कुमार मलिक मैदान में हैं। दोपहर 1 बजे तक इस सीट पर 52.70 फीसदी वोटिंग हुई है।

                          MAY 13, 2024 / 3:30 PM IST

                          West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: बहरामपुर में 1 बजे तक 52.27% वोटिंग

                          बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव मैदान में हैं। टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी के टिकट पर निर्मल कुमार साहा यहां से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर 1999 से अब तक कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी लगातार चार बार जीत हासिल कर चुके हैं। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में अधीर रंजन चौधरी को 56.91 फीसदी वोट मिले थे। जबकि 2019 में उन्होंने 45.47 फीसदी वोट हासिल किए थे। माना जा रहा है कि पठान अगर इस मुस्लिम वोट हासिल करने में सफल रहे तो चौधरी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बहरामपुर मुस्लिम बाहुल इलाका है। यहां 52 फीसदी मुस्लिम आबादी है।

                            MAY 13, 2024 / 3:20 PM IST

                            West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: मुझे विश्वास है कि मैं भारी अंतर से जीतूंगा – यूसुफ पठान

                            बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। वहां सकारात्मक माहौल है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं भारी अंतर से जीत हासिल करूंगा। जनता के लिए अगर मुझे बलिदान भी देना पड़े तो भी मैं तैयार हूं। मैं यहां जनता के लिए काम करने आया हूं। लोगों ने मेरा बहुत समर्थन किया है। वो सब लोग यहां बदलाव चाहते हैं।

                              MAY 13, 2024 / 3:10 PM IST

                              West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: TMC के कुछ कार्यकर्ता सड़कों पर लोगों को कर रहे हैं परेशान – कांग्रेस

                              कांग्रेस सांसद और बरहामपुर से पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। वो लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मैंने चुनाव आयोग से उन्हें हटाने की अपील भी की है। इसके बावजूद वो लोग हर बार वापस आ जाते हैं और सड़कों पर जमा हो जाते हैं। रंजन ने कहा कि टीएमसी मतदान फीसदी कम कराना चाहती है। वो जानते हैं कि मतदाता टीएमसी के खिलाफ मतदान करेंगे।

                                MAY 13, 2024 / 3:00 PM IST

                                West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: बीरभूम के पोलिंग बूथ पर BSF जवान की मौत

                                पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है। इस बीच एक बड़ा हादसा हो गया है। राज्य के बीरभूम लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर एक BSF जवान की मौत हो गई है। वह वोटिंग ड्यूटी तैनात थे।

                                  MAY 13, 2024 / 2:50 PM IST

                                  West Bengal Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल में अब तक 1,088 शिकायतें दर्ज – चुनाव आयोग

                                  पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव 8 लोकसभा सीटों पर हो रहे हैं। इस बीच कुछ जगह छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, कई राजनीतिक दलों ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) में खराबी की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने की बी शिकायतें सामने आई हैं। अब तक कुल मिलाकर 1,088 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

                                    MAY 13, 2024 / 2:38 PM IST

                                    West Bengal Chunav 2024 Live: दोपहर 1 बजे तक किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग

                                    चुनाव आयोग से मिले ताजा अपडेट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक आसनसोल में 49.55 फीसदी वोटिंग हुआ। बहरमपुर में 52.27 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। कृष्णानगर 49.75 फीसदी, राणाघाट में 52.70 फीसदी, बर्द्धमान पूर्व में 55.87 फीसदी, बर्द्धमान-दुर्गापुर में 50.30 फीसदी, बोलपुर में 54.81 फीसदी और बीरभूम में 49.63 फीसदी वोटिंग हुई। बर्धमान पूर्वी में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं दूसरे स्थान पर बोलपुर है।

                                      MAY 13, 2024 / 2:20 PM IST

                                      West Bengal Chunav 2024 Live: हमें जिताने के लिए महिलाएं सबसे ज्यादा मतदान कर रही हैं – कीर्ति आजाद

                                      बर्धमान दुर्गापुर से टीएमसी प्रत्याशी कीर्ति आजाद का कहना है कि हमें जिताने के लिए महिलाएं सबसे ज्यादा मतदान कर रही हैं। आजाद ने आगे कहा कि बीजेपी के पास कार्यकर्ता नहीं हैं। वो वोट के लिए लोगों को गुमराह करते हैं। लेकिन इन 10 सालों में लोग सब कुछ समझ गए हैं। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल को काफी हद तक बदनाम किया है।

                                        MAY 13, 2024 / 2:10 PM IST

                                        West Bengal Chunav 2024 Live: TMC ने दिलीप घोष के काफिले को रोका

                                        पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच कुछ हिंसात्मक घटनाएं भी सामने आई हैं। वहीं बर्धमान में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी दिलीप घोष के काफिले को रोक लिया है। बता दें कि दिलीप घोष बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

                                          MAY 13, 2024 / 2:00 PM IST

                                          West Bengal Chunav 2024 Live: दोपहर 1 बजे तक 51 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

                                          पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच दोपहर 1 बजे तक 51.87 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 32.78 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं सुबह 9 बजे तक 15.24 फीसदी वोटिंग हुई थी।

                                            MAY 13, 2024 / 1:51 PM IST

                                            West Bengal Election 2024 Live: यहां तृणमूल कांग्रेस जीतेगी, दीदी बहुत आगे हैं – कीर्ति आजाद

                                            बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम बेहतर काम कर रहे हैं। यहां टीएमसी की जीत होगी। बीजेपी के पास बूथ पर बैठने के लिए लोग नहीं हैं। दीदी बहुत आगे चल रही हैं। दीदी का पूरा जीवन लोगों के सामने हैं। बीजेपी यहां से हार रही है। मैं एक धार्मिक व्यक्ति हूं। सनातन धर्म में सूर्य,पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश के बारे में बताया गया है।

                                              MAY 13, 2024 / 1:40 PM IST

                                              West Bengal Election 2024 Live: बर्धमान-दुर्गापुर में 11 बजे तक 31.41% वोटिंग

                                              बर्धमान से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद टीएमसी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने दिलीप घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह सीट 2008 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्गठन के बाद 2009 में बनाई गई थी। तब से इसने पिछले तीन चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, टीएमसी और बीजेपी प्रतिनिधियों को लोकसभा भेजा है। बीजेपी के एस. एस. अहलूवालिया ने 2019 में करीब 3,000 वोटों से जीत हासिल की थी। 11 बजे तक 31.41% वोटिंग हुई है। इसके पहले सुबह 9 बजे तक 14.08 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

                                                MAY 13, 2024 / 1:30 PM IST

                                                West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: बोलपुर में 11 बजे तक 35 फीसदी से ज्यादा मतदान

                                                साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल के असीत कुमार माल ने बोलपुर लोकसभा सीट से जीते थे। उन्हें 699171 वोट मिले थे। भाजपा प्रत्याशी दास रामदास 592769 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे। इससे पहले साल 2014 के चुनाव में तृणमूल प्रत्याशी अनुपम हाजरा यहां से जीते थे। इस बार साल 2024 में तृणमूल सांसद असीत कुमार दूसरी बार मैदान में डटे हुए हैं। वहीं भाजपा ने इस बार अपना प्रत्याशी बदल दिया है। महिला उम्मीदवार पिया साहा को टैगोर भूमि का उम्मीदवार बनाया है। बोलपुर में सुबह 11 बजे तक 35.22 फीसदी वोटिंग हुई है।

                                                  MAY 13, 2024 / 1:20 PM IST

                                                  West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: बीरभूम सीट का हाल

                                                  बीरभूम सीट पर टीएमसी के लिए हैट्रिक लगा चुकीं शताब्दी राय चौथी बार मैदान में हैं। साल 2019 में राय ने करीब 6.5 लाख वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। साल 2009 में शताब्दी ने 47.82 फीसदी, साल 2014 में 36.10 फीसदी और साल 2019 में 45.13 फीसदी वोट शेयर हासिल किए। हालांकि शताब्दी को इस बार कई मुश्किलें झेलनी पड़ी रही हैं। पार्टी से उनका तालमेल बेहतर नहीं है। जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल से उनकी कभी नहीं बनी। भाजपा ने संगठन से देबतनु भट्टाचार्य को आखिरी समय में उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने मिल्टन रशीद को मैदान में उतारा है। यहां तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर है।

                                                    MAY 13, 2024 / 1:11 PM IST

                                                    West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: बीजेपी के लिए 400 सीटें जीतना मुश्किल – पूनम सिन्हा

                                                    बॉलीवुड अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है। इस बीच उनकी पत्नी पूनम महाजन ने कहा कि बीजेपी के लिए 400 सीटें जीतने की उम्मीदें बहुत पहले टूट चुकी है। बीजेपी के लिए 400 सीटें हासिल करना मुश्किल हैं। आगे देखते हैं क्या होता है। बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में सुबह 11 बजे तक 32.78 फीसदी मतदान हुआ है। अन्य राज्यों के मुकाबले बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग हो रही है।

                                                      MAY 13, 2024 / 1:00 PM IST

                                                      West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: पोलिंग बूथ पर BJP और TMC सांसद एक-दूसरे से गले मिले

                                                      भाजपा सांसद और बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार दिलीप घोष और बर्धमान-दुर्गापुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद बर्धमान आपस में गले मिले। एक मतदान केंद्र में जाते समय दोनों की मुलाकात हो गई। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया।

                                                        MAY 13, 2024 / 12:50 PM IST

                                                        West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: TMC के गुंडे मतदाताओं को डरा-धमका रहे हैं – कांग्रेस

                                                        पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। कई जगह से हिंसा की खबरें सामने आ चुकी हैं। कहीं BJP और TMC के बीच झड़प की खबरें सामने आईं हैं। इस बीच कांग्रेस ने टीएमसी कई बड़े आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पश्चिम बंगाल के सालार में तृणमूल कांग्रेस के गुड़े सड़कों पर मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं। वो सड़कों को ब्लॉक कर रहे हैं। कांग्रेस ने मतदाताओं और पार्टी के एजेंटों को धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

                                                          MAY 13, 2024 / 12:40 PM IST

                                                          West Bengal Chunav 2024 Live: आसनसोल में 2022 में हो चुका है लोकसभा उपचुनाव

                                                          साल 2019 में आसनसोल में भाजपा के टिकट पर बाबुल सुप्रियो जीते थे। बाद में सांसद पद से इस्तीफा देकर तृणमूल में शामिल हो गए थे। ऐसे में यहां साल 2022 में उपचुनाव हुए। जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की थी। यानी वर्तमान में चौथे चरण की पांच सीटों पर तृणमूल का कब्जा है।

                                                            MAY 13, 2024 / 12:30 PM IST

                                                            West Bengal Chunav 2024 Live: किस सीट पर कितने फीसदी हुई वोटिंग

                                                            चुनाव आयोग से मिले ताजा अपडेट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक बहरमपुर में 35.53 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं कृष्णानगर 32.59 पीसदी, राणाघाट में 33.23 फीसदी, बर्द्धमान पूर्व 33.82 फीसदी, बर्द्धमान-दुर्गापुर में 31.41 फीसदी, आसनसोल 29.99 फीसदी, बोलपुर में 35.22 फीसदी और बीरभूम में 30.45 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा बहरामपुर में मतदान दर्ज किया गया है।

                                                              MAY 13, 2024 / 12:21 PM IST

                                                              West Bengal Chunav 2024 Live: वोटिंग से पहले 3 जगह हिंसा

                                                              लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए मतदान जारी हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर आई हैं। यहां बर्धमान, आसनसोल और बीरभूम जिले में हिंसा की खबर है।

                                                                MAY 13, 2024 / 12:10 PM IST

                                                                West Bengal Chunav 2024 Live: वोटिंग अच्छी हो रही है, कोई शिकायत नहीं- यूसुफ पठान

                                                                बहरामपुर लोकसभा से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मतदान शानदार तरीके से चल रहा है। मैं बहुत ही आशावादी हूं और मुझे बहुत उम्मीद है कि हम यहां बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे। मैंने बताया है कि मैं क्या-क्या काम करूंगा, अच्छा माहौल बना हुआ है। वोटिंग अच्छे से हो रही है। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है।

                                                                  MAY 13, 2024 / 12:04 PM IST

                                                                  West Bengal Chunav 2024 Live: बहरमपुर में सबसे ज्यादा उम्मीदवार

                                                                  पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। यहां 15 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं। वहीं आसनसोल, बर्धमान पूर्व और राणाघाट में सबसे कम 7-7 उम्मीदवार हैं। इसके अलावा बीरभूम में 12, कृष्णानगर में 11 और बोलपुर और बर्धमान-दुर्गापुर में 8-8 प्रत्याशी हैं।

                                                                    MAY 13, 2024 / 11:50 AM IST

                                                                    West Bengal Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक 32% से ज्यादा वोटिंग

                                                                    पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच सुबह 11 बजे तक 32.78 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 15.24 फीसदी वोटिंग हुई थी।

                                                                      MAY 13, 2024 / 11:41 AM IST

                                                                      West Bengal Election 2024 Live: आसनसोल में बीजेपी की होगी जीत - अग्निमित्रा पॉल

                                                                      BJP नेता और मिदनापुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आसनसोल में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भाजपा यहां से जीतेगी। पीएम मोदी पिछले 10 साल से नेतृत्व कर रहे हैं। BJP ने आसनसोल से सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया को टिकट दे दिया। उनके सामने फिल्म स्टार से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा हैं।

                                                                        MAY 13, 2024 / 11:30 AM IST

                                                                        West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: कृष्णानगर लोकसभा सीट पर ताजा अपडेट

                                                                        पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय ने बताया कि 10 साल पहले उन्हें इस सीट पर चुनाव लड़ने का ऑफर आया था, जिसे उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उस समय मुझे ऐसा लगा कि बेहद कठिन काम है। इसके बाद बीजेपी ने मुझे फिर से ऑफर दिया और मैंने मना कर दिया। बाद में मैंने इसे स्वीकार कर लिया। इ

                                                                          MAY 13, 2024 / 11:20 AM IST

                                                                          West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: नाक की लड़ाई बनी कृष्णानगर

                                                                          कृष्णानगर सीट भाजपा और तृणमूल के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी दो-दो सभाएं कर चुकी हैं। साल 2014 और 2019 में आसनसोल पर भाजपा को जीत मिली थी। लेकिन बाबुल सुप्रियो भाजपा छोडक़र तृणमूल में शामिल हो गए तो 2022 के लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल ने कब्जा जमा लिया। इस पर उसे बचाने की लड़ाई है।

                                                                            MAY 13, 2024 / 11:10 AM IST

                                                                            West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: TMC की उम्मीदवार शताब्दी रॉय ने किया मतदान

                                                                            बीरभूम वीरों की भूमि कहा जाता है। यहां से तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेत्री शताब्दी राय को उम्मीदवार घोषित किया है। साल 2019 के चुनाव में भी राय ने जीत हासिल की थी। वो तीन बार इस सीट से जीत चुकी हैं। चौथी बार मैदान में हैं। बीरभूम में उन्होंने अपना वोट डाला। इस सीट पर बीजेपी से देबतनु भट्टाचार्य और कांग्रेस से मिल्टन राशिद मैदान में हैं। यहां तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर है।

                                                                              MAY 13, 2024 / 11:00 AM IST

                                                                              West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: बीरभूम में बीजेपी स्टॉल पर तोड़फोड़

                                                                              पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक मतदान केंद्र के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने स्टॉल पर तोड़फोड़ की घटना की जानकारी दी है। बीजेपी के मुताबिकस ये नुकसान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया है। जवाब में, एक टीएमसी कार्यकर्ता ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें यह भी नहीं पता कि बीजेपी का कैंप कार्यालय कहां है। हम अपना काम कर रहे हैं। उन्हें CCTV के जरिए जांच करानी चाहिए। ऐसे में पता चल जाएगा कि किसने नुकसान पहुंचाया है।

                                                                                MAY 13, 2024 / 10:50 AM IST

                                                                                West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: दुर्गापुर में भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता

                                                                                पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई है। टीएमसी के नेता राम प्रसाद हलदर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह 6 बजे से बीजेपी के लोग केंद्रीय बलों के साथ आ रहे हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया. वे बाहर से पोलिंग एजेंटों को लाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने हमारे पोलिंग एजेंटों को बार-बार दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया है। बूथ नंबर 22 से अल्पना मुखर्जी, बूथ नंबर 83 से सोमनाथ मंडल और बूथ नंबर 82 से राहुल साहनी को बार-बार बाहर निकाला गया है।

                                                                                  MAY 13, 2024 / 10:40 AM IST

                                                                                  West Bengal Chunav 2024 Live: दिलीप घोष ने बर्धमान-दुर्गापुर में मतदाताओं को डराने-धमकाने पर जताई चिंता

                                                                                  बर्धमान-दुर्गापुर से भाजपा के उम्मीदवार दिलीप घोष ने TMC की ओर से मतदाताओं को कथित रूप से डराने-धमकाने पर चिंता जताई है। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की। इसके बाद घोष ने कहा कि लोग मतदान करने से डर रह हैं। घोष ने बताया कि महिलाओं ने मुझसे संपर्क किया और सवाल किया कि क्या वो बिना किसी खतरे के सुरक्षित रूप से अपना वोट डाल सकती हैं?

                                                                                    MAY 13, 2024 / 10:30 AM IST

                                                                                    West Bengal Chunav 2024 Live: तृणमूल ने खेला मुस्लिम कार्ड

                                                                                    कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी को मैदान में उतारा है। वहीं तृणमूल ने इस सीट मुस्लिम कार्ड में दांव खेला है। पार्टी ने अधीर रंजन के सामने क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है। यह मुस्लिम बहुल सीट है जहां 52 फीसदी से अधिक मुस्लिम हैं।

                                                                                      MAY 13, 2024 / 10:20 AM IST

                                                                                      West Bengal Chunav 2024 Live: कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को जीत का भरोसा

                                                                                      पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी का टिकट दिया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बीच कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम जीतेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं बेहद आश्वस्त हूं। करीब 4-5 जगहों पर कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं। मैं इस मामले में शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं। मेरा मुकाबला भाजपा और TMC से है। किसी व्यक्ति से नहीं। TMC को यहां से यूसुफ पठान को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए था।

                                                                                        MAY 13, 2024 / 10:11 AM IST

                                                                                        West Bengal Chunav 2024 Live: BJP नेता अग्निमित्रा पॉल ने किया मतदान

                                                                                        बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने मतदान किया। उन्होंने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी के एसएस अहलूवालिया के बीच मुकाबला है। पहले इस सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का वर्चस्व था, लेकिन अब इस सीट को लेकर भाजपा और TMC के बीच संघर्ष है।

                                                                                          MAY 13, 2024 / 10:01 AM IST

                                                                                          West Bengal Chunav 2024 Live: सुबह 9 बजे तक किसी सीट पर कितनी हुई वोटिंग

                                                                                          चुनाव आयोग से मिले ताजा अपडेट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आसनसोल में 13.03 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं बर्धमान पुरबा में 15.88 फीसदी, बर्द्धमान-दुर्गापुर में 14.08 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। बहरामपुर में 16.97 फीसदी वोटिंग हुई। अब तक सबसे ज्यादा इस सीट पर वोटिंग हुई है। इसके बाद बोलपुर 16.46% के साथ दूसरे स्थान पर है। बीरभूम में 14.55 फीसदी मतदान हुआ है। कृष्णानगर में 15.67 फीसदी मतदान हुआ। राणाघाट में 15.31 फीसदी वोटिंग हुई।

                                                                                            MAY 13, 2024 / 9:49 AM IST

                                                                                            West Bengal Election 2024 Live: सुबह 9 बजे तक 15% से ज्यादा वोटिंग

                                                                                            पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच सुबह 9 बजे तक 15.24 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। राज्य की बेहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (आरक्षित) और बीरभूम सीट के लिए मतदान हो रहा है।

                                                                                              MAY 13, 2024 / 9:41 AM IST

                                                                                              West Bengal Election 2024 Live: BJP के बूथ एजेंट्स को नहीं मिला प्रवेश- दिलीप घोष

                                                                                              पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने कहा है कि वोटिंग जारी है। मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा। हालांकि, कुछ स्थानों पर हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमारे एजेंटों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

                                                                                                MAY 13, 2024 / 9:30 AM IST

                                                                                                West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: सुजाता मंडल पति सौमित्र का चुनावी अभियान संभाल चुकी हैं

                                                                                                पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले की बिष्णुपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सौमित्र खां चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी पत्नी भी सौमित्र के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। सौमित्र और सुजाता की शादी साल 2016 में हुई थी। साल 2019 में सौमित्र टीएमस सी बीजेपी में शामिल हो गए। उनकी पत्नी भी टीएमसी में आ गई। साल 2019 के चुनाव में एक आपराधिक मामले में सोमित्र को बांकुड़ा जिले पर प्रवेश करने से रोक लगा दी गई थी। ऐसे में पत्नी सुजाता ने सौमित्र का पूरा चुनाव प्रचार अभियान संभाला और सौमित्र को जीत मिली।

                                                                                                  MAY 13, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                                                  West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: वाम का दुर्ग था बर्द्धमान और बीरभूम

                                                                                                  पीएम मोदी मोदी और अमित शाह ने बंगाल में इस बार अधिक से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं ममता भाजपा को एक भी सीट जीतने नहीं देने का दावा कर रही हैं। ऐसे में चौथे चरण की सभी 8 सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के साथ मिलकर माकपा भी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रही है। बीरभूम-बोलपुर, बर्द्धमान-दुर्गापुर और बर्धमान पूर्व एक समय वाममोर्चा का दुर्ग कहा जाता था। लेकिन साल 2009 से लालदुर्ग ढहने लगा। पहली बार बीरभूम सीट पर तृणमूल ने कब्जा जमाया था। इसके बाद 2014 में तो दोनों ही सीटें माकपा से छीन ली गई थी।

                                                                                                    MAY 13, 2024 / 9:12 AM IST

                                                                                                    West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: चौथे चरण में 15,000 से ज्यादा मतदान केंद्र

                                                                                                    पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में कुल 1,45,30,017 मतदाता हैं। इनमें 71,45,379 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 282 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 8 लोकसभा सीटों में 15,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3,647 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। 8 सीटों पर कुल 75 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

                                                                                                      MAY 13, 2024 / 9:01 AM IST

                                                                                                      West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में

                                                                                                      पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले की बिष्णुपुर लोकसभा सीट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। इस सीट पर पति-पत्नी आपसा में एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। भाजपा के टिकट पर सौमित्र खां मैदान में हैं। पिछली बार सौमित्र ने जीत हासिल की थी। इस बार उनके खिलाफ उनकी पत्नी सुजाता मंडल चुनाव लड़ रही हैं। सुजाता को तृणमूल कांग्रेस ने टिकट दिया है। कुछ समय पहले दोनों का तलाक हुआ था। घर की अब यह लड़ाई सियासी अखाड़े पर दिख रही है।

                                                                                                        MAY 13, 2024 / 8:49 AM IST

                                                                                                        West Bengal Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: TMC कार्यकर्ता की हत्या

                                                                                                        लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के केतुग्राम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक कार्यकर्ता की 12 मई 2024 को हत्या कर दी गई। इस कार्यकर्ता की पहचान मिंटू शेख के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उन पर बम से हमला किया गया है।

                                                                                                          MAY 13, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                                                          West Bengal Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

                                                                                                          लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है। यह सभी इलाके चुनावी हिंसा के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग ने इन क्षेत्रों में केंद्रीय बल की 596 कंपनियां तैनात की हैं।

                                                                                                            MAY 13, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                                                            West Bengal Chunav 2024 Live: इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

                                                                                                            पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी मैदान में हैं। उनके सामने टीएमसी के यूसुफ पठान मैदान में हैं। यह मुस्लिम बहुल सीट है जहां 52 फीसदी से अधिक मुस्लिम हैं। वहीं तृणमूल के लिए कृष्णानगर, आसनसोल, बर्द्धमान पूर्व, बोलपुर और बीरभूम जैसी सीटों पर कब्जा बरकरार रखने का संग्राम है। कृष्मानागर से टीएमसी की महुआ मोइत्रा, बर्धमान-दुर्गापुर से बीजेपी के दिलीप घोष और टीएमसी के कीर्ति आजाद मैदान में डटे हुए हैं।

                                                                                                              MAY 13, 2024 / 8:17 AM IST

                                                                                                              West Bengal Loksabha Election 2024 Live: चौथे चरण मतदाताओं की संख्या

                                                                                                              आज राज्य भर के 15,507 मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए 71,45,379 महिलाओं और 282 थर्ड जेंडर के मतदाताओं सहित कुल 1,45,30,017 मतदाताओं की एक बड़ी संख्या रिजस्टर्ड है। ये मतदाता इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों के राजनीतिक भविष्य को आकार देने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

                                                                                                                MAY 13, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                                                                West Bengal Loksabha Election 2024 Live: चौथे चरण में प्रमुख उम्मीदवार

                                                                                                                इस चरण में चुनाव लड़ने वालों में कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, बीजेपी के दिलीप घोष, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हैं, जिससे चुनाव एक हाई-प्रोफाइल मामला बन गया है। उनकी भागीदारी ने उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी दांव को काफी बढ़ा दिया है।

                                                                                                                  MAY 13, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                                                                  West Bengal Loksabha Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल चुनाव 2024 के ये हैं स्टार प्रचारक

                                                                                                                  चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और TMC नेता ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार प्रचारकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। चुनावी रैलियों और रोड शो के माध्यम से उनकी भागीदारी ने अभियान की गतिशीलता को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है, जिससे उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त जनसमर्थन जुटाया जा सका है।

                                                                                                                    MAY 13, 2024 / 7:38 AM IST

                                                                                                                    West Bengal Loksabha Election 2024 live: पश्चिम बंगाल में बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट भी है अहम

                                                                                                                    दिलचस्प है कि चौथे चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल में दो विश्व कप विजेता क्रिकेटर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें एक कीर्ति आजाद हैं और दूसरे यूसुफ पठान हैं। ये दोनों TMC के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कीर्ति आजाद जहां बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से खड़े हैं वहीं युसूफ पठान मुर्शिदाबाद की बहरामपुर सीट से उतरे हैं।

                                                                                                                      MAY 13, 2024 / 7:38 AM IST

                                                                                                                      West Bengal Loksabha Election 2024 Live: आसनसोल से BJP ने पहले पवन सिंह को दिया था टिकट

                                                                                                                      भारतीय जनता पार्टी ने पहले आसनसोल से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को टिकट दिया था। लेकिन TMC के लगातार विरोध के बाद BJP ने पवन सिंह का पत्ता काट दिया और सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया को टिकट दे दिया। अब पवन सिंह बिहार के काराकट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

                                                                                                                        MAY 13, 2024 / 7:37 AM IST

                                                                                                                        West Bengal Loksabha Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल में इस बार शांति से हो रहा है चुनाव


                                                                                                                        पश्चिम बंगाल ने इस साल लोकसभा चुनावों में अपनी एक अलग छवि पेश की है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब लोकसभा चुनावों में हिंसा नहीं हुई है। आज राज्य में चौथे चरण का चुनाव है। इससे पहले तीनों चरणों के मतदान कूचबिहार, मालदा व मुर्शिदाबाद जैसे इलाकों में हुए जो चुनावों में हिंसा के लिए बदनाम रहे हैं।

                                                                                                                          MAY 13, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                                                          West Bengal Loksabha Election 2024 Live: बंगाल के हॉट सीट आसनसोल पर दिलचस्प टक्कर


                                                                                                                          लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर TMC ने शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनके सामने BJP के सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया खड़े हैं। अहलूवालिया यहीं पैदा हुए और पले बढ़े हैं। ऐसे में आसनसोल की सीट काफी अहम हो गई है। पहले इस सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का दबदबा होता था लेकिन अब इस सीट को लेकर भाजपा और TMC के बीच संघर्ष है।

                                                                                                                            MAY 13, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                                                                            West Bengal Loksabha Election 2024 Live: अमित शाह का दावा- बंगाल में हर जगह खिलेगा कमल

                                                                                                                            गृह मंत्री अमित शाह ने 10 मई को पश्चिम बंगाल में एक रोड शो में हिस्सा लिया था। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार और उनके मंत्रियों के कथित अत्याचार को खत्म कर दिया जाएगा। अमित शाह ने ऐलान किया कि पश्चिम बंगाल में हर जगह कमल खिलेगा।

                                                                                                                              MAY 13, 2024 / 7:34 AM IST

                                                                                                                              WB Lok Sabha Election 2024 Voting Live Updates: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान शुरू

                                                                                                                              लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज यानी 13 मई को पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुका है। चौथे चरण में जिन 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें मुर्शिदाबाद जिले की बहरमपुर, नदिया की कृष्णानगर, राणाघाट, पूर्व और दक्षिण बर्द्धमान जिले की बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल और बीरभूम जिले की बोलपुर और बीरभूम शामिल है।

                                                                                                                                MAY 13, 2024 / 7:34 AM IST

                                                                                                                                मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है:-